top 7 best tarike google se paise kaise kamaye

आपको हैरानी होगी की बहुत सारे लोग सर्च करते है की “google se paise kaise kamaye” और में आपको बता दू की बहुत से तरीके है.

google से paise कमाने के लेकिन आप रातो रात यहाँ से अमीर नहीं हो सकते है. आपको यहाँ पर अपना समय इन्वेस्ट करना होगा।

और हां यह आर्टिकल कोई रातो रात अमीर बन जाने के लिए नही है.

अगर आप “pesa kamane” पर विस्वास रखते है. और जल्दी एक्शन लेते है. और अपने काम को समय देते है. तो आप यहाँ से अच्छा पैसा कमा सकते है.

और आज में आपके साथ कुछ बेस्ट तरीके बताने वाला हु. जिसकी मदद से आप भी google से पैसा कमा सकते है. और इसी के ऊपर मैंने एक आर्टिकल भी लिखा है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आसान तरीके।

आपको अभी तक विस्वास नहीं हो रहा होगा की “google se paise kamane ke tarike” वास्तव में हो सकते है.

जी हां यह एकदम सच बात है. और आप इनमे से बहुत से तरीके जानते भी होंगे लेकिन आपने कभी भी एक्शन नहीं लिया होगा।

तो अब एक्शन लेने का समय आ गया है. और आपको में जो तरीके बताने वाला हु google से paise कमाने के आप उन स्टेप्स को फॉलो कर के अच्छा पैसा कमा सकते हो.

7 best tarike google se paise kaise kamaye (step by step)

google se paise kaise kamaye

हम आपको google से पैसे कामने के 7 तरीके के बारे में विस्तार से बताएँगे। जिसे आप कर के अच्छा पैसे कमा सकते है. कुछ ऐसे नए तरीके के बारे में भी बताने वाले है.

जो अभी इंडिया में इतना पॉपुलर नहीं है. लेकिन भविस्य में बहुत ज्यादा पॉपुलर होने वाले है. और अभी कोई competiton भी नहीं है.

google adsense se paise kaise kamaye

google se paise kaise kamaye

अगर आप एक google adsense से पैसा कामना चाहते हो तो आप google blogger पर खुद का ब्लॉग बना सकते हो. और जब आपके ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल डाल सकते है.

जब आपके साइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तब आप google adsense की मदद से अपने साइट पर मोनेटाइज करवा सकते है.

अब आपके साइट पर गूगल ad दिखाने लग जायेगा। अब कोई भी उस ad पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलते है.

जैसे यहाँ पर आपको CPC (cost per click) के पैसा मिलता है. और यह cpc भारत में 0.1 से लगाकर 0.10 तक हो सकती है. और यह सब आपके niche के ऊपर निर्भर करता है.

google adsense से अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको सबसे ज्यादा जरुरी है- blog पर अच्छा traffic आना चाहिए।

ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाने के लिए आप वो ही niche चुने जिसपर लोग ज्यादा सर्च करते है.

जैसे एंटरटेनमेंट, जॉब, कॉमेडी, movies etc. जैसी niche पर आप काम कर सकते है.

जैसे अगर आपके साइट

और मैंने यहाँ पर 150+ blog niche idea बताये है जिसपर आप खुद का blog स्टार्ट कर सकते है.

adsense व blog बनाने की अधिक जानकारी के लिए एक बार इन आर्टिकल को अवस्य पढे-

  1. blog क्या है और ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कैसे करे?
  2. blog के लिए niche kaise chune? (बेस्ट +150 niche) जिसपर आप काम कर सकते है.
  3. 10 मिनट में खुद का free blog कैसे बनाये।
  4. best wordpress theme जो हर ब्लॉगर इस्तेमाल करता है.
  5. एक successful blogger कैसे बने?

google adsense se paise kaise kamaye step by step

google adsense से पैसा कमाने के लिए आपको जरुरत होती है एक ब्लॉग की तो सबसे पहले हमें एक blog create करना होता है.

STEP1- सबसे पहले अपने blog के लिए niche चुन ले

STEP2- अब आप blogger.com” पर जाये।

STEP3- अब आप अपना subdomain .blogspot.com चुन ले.

STEP4- ब्लॉगर के लिए अच्छी टेम्पलेट चुने।

STEP5- अब जो भी niche है. उसपर 15-20 अच्छे से SEO friendly पोस्ट लिखे।

STEP6- अपने post को रैंक करवाये।

STEP7- google adsense पर जाकर अपना ब्लॉग मोनेटाइज करे.

affiliate marketing se paise kaise kamaye

क्या आप जानते है बहुत सारे ब्लॉगर एडसेंस के बजाय affiliate marketing से पैसा कमाते है. क्योकि इसपर आपको हर एक product सेल का अच्छा comission मिलता है.

वैसे तो comission 5-10% का होता है. लेकिन कुछ कंपनी आपको 60% तक का भी comission देती है. अगर आप उनके प्रोडक्ट को बिकवाते है.

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है. एक पर्टिकुलर niche website जहाँ पर आप किसी niche सम्बंधित प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो.

ज्यादा एफिलिएट मार्कर्टिंग जानकारी के लिए निचे दिए आर्टिकल के पढ़े-

affiliate marketing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए (step by step गाइड )

affiliate marketing se paise kaise kamaye step by step

STEP1- सबसे पहले आप एक niche सेलेक्ट कर ले.

STEP2- अब आप एक नया ब्लॉग बना ले.

STEP3- आपका जो niche है. उसके सम्बंधित affiliate program को join करले।

STEP4- अब जो भी आपका product है उसकी link, banner ads अपने post में डाले।

STEP5- अब कोई भी आपके लिंक से प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है. तो आपको उस सर्विस या प्रोडक्ट का कॉमिशन मिलता है.

earn unlimited free paytm cash कमाने के लिए आर्टिकल अवस्य पढ़े।

youtube se paise kaise kamaye

google se paise kaise kamaye

अगर आपको लिखने में मजा नहीं आता और आप खुद का एक youtube channel स्टार्ट कर सकते हो.

youtube में सबसे ज्यादा जरुरी होता है. presentation skill यानी कैसे आप खुद को प्रेजेंट कर सकते हो कैमरा के सामने या डायरेक्ट तरीके से दुनिया के सामने

आपको एक मोबाइल चाहिए एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए आप खुद के वीडियो रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब पर डाल सकते हो.

और जब आपके youtube channel पर

  • 1000+ suscriber हो जाये आपके चैनल पर
  • आपके चैनल पर 4000 minute का watch-time पूरा हो जाये.

तब आप monetize का option enable कर सकते हो, जिससे आप google ad से अच्छा पैसा कमा सकते हो.

youtube se paise kaise kamaye step by step

STEP1- अपने gmail id से youtube पर login करे.

STEP2- youtube के लिए niche चुन ले. (किस टॉपिक पर आप लोगो को जानकारी देंगे)

STEP3- अब आप youtube पर अपने channel का नाम लिखे।

STEP4- youtube पर channel logo व art लगाए।

STEP5- youtube पर video को publish करे.

STEP6- 4000 मिनट का watch time कम्पलीट करे.

STEP7- 1000 सब्सक्राइबर base पूरा करे.

STEP8- अब आप monetization का option enable कर ले.

STEP9- अब आपके video पर ad activate हो जाएगी और आपके ad पर click व impression का पैसा आपको google देता है.

freelancing se paise kaise kamaye

अगर आप किसी skill में माहिर हो तो आप freelancing start कर सकते हो. freelancing करने के लिए आपके पास कोई skill होनी चाहिए।

आपको उस skill को बेचना होता है. और अगर आपके skill की सर्विस कोई खरीदता है. तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

freelancing में skill field-

  1. Accounting
  2. Analyst
  3. Web Development
  4. Web Designing
  5. content writing
  6. copywriting
  7. data entry
  8. photography
  9. video editing
  10. image editing
  11. sales and marketing
  12. android development
  13. SEO & SMM
  14. Translation etc.

freelancing की ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े- freelancing क्या है. और इससे पैसे कैसे कमाए?

freelance se paise kaise kamaye step by step

STEP1- सबसे पहले आप “freelance.in” पर जाए.

STEP2- आप आप sign up कर ले.

STEP3- अब profile update करे आपके पास जो स्किल है उसे भी select करे.

STEP4- आपके पास अपनी जो कला है. जो आपके पास “skill” है. वो आपको select करनी पड़ेगी। 

STEP5- आपके profile में अपना नाम आपके पास जो experience है. वो सेलेक्ट करे.

STEP6- आप खुद की एक portfolio website बना ले ताकि आप अपने काम को दुसरो को बता सके.

STEP7- अब आप दुसरो से काम लेना स्टार्ट करे इसके लिए आप bid लगाए।

app banakar paise kaise kamaye

google se paise kaise kamaye

अगर आप android development में अच्छे है. तो आप अच्छे पैसे कम सकते है. google playstore पर अपना app पब्लिश कर सकते है.

google आपको cloud-based एक “App Engine platform” का प्लेटफार्म देता है. जहा पर आप अपने खुद के app बनाकर आप google playstore पर publish कर सकते हो.

इसके बाद जब आपके application पर अच्छे download व active विजिटर हो जायेंगे। तब आप अपने app को भी मोनेटाइज कर पायंगे।

app banakar paise kaise kamaye step by step

STEP1- सबसे पहले problem को ढूंढना होगा यानी आप कोनसी problem solve करने के app बना रहे है.

STEP2- आप कोनसे प्लेटफॉर्म के लिए APP बनाने वाले है.

STEP3- इसके बाद में आप APP बनाये या अगर आपको नहीं आती तो आप किसी को Hire भी कर सकते है.

STEP5- अब एक बनाये app को आप google playstore publish करे.

STEP6- अब आपके app पर अच्छे डाउनलोड व एक्टिव विजिटर आने लग जाये तो आप google adsense की मदद से आप monetize कर सकते है.

google podcast se paise kaise kamaye

google se paise kaise kamaye

आज के टाइम पर podcast बहुत ज्यादा ही पॉपुलर हो रहा है. विदेशो में बहुत से blogger podcast बना रहे है.

podcast के अंदर आपको audio से ही information शेयर करनी होती है. यानी की आप यहाँ पर आपको audio record करके खुद के show बना सकते हो.

और आप उसे google podcast पर publish कर सकते है. उसके आलावा भी बहुत सारे application है जैसे anchor.fm, spotify पर भी अपने audio recording को publish कर सकते हो.

अब आप यहाँ पर पैसे कैसे कमा सकते हो

यह पर आप sponsorship, advertisement व affiliate marketing और भी अन्य तरीके है जिनकी मदद से आप podcasting करके पैसे कमा सकते है.

podcast se paise kaise kamaye step by step

STEP1- सबसे पहले play-store पर जाकर “anchor.fm app” डाउनलोड करे.

STEP2- अब अपना अपनी gmail id से sign up करे.

STEP3- अब आप “podcast record” करे.

STEP4- record किये गए podcast को edit करे. podcast का title व decription डाले और उसे publish करे.

STEP5- अब जब आपके podcast का सब्सक्राइबर बेस बढ़ने लग जायेगा तो आप भी sponsorship, advertisment व affiliate marketing से पैसे कमा सकते है.

online course se paise kaise kamaye

अगर आप किसी skill में अच्छे है. और आप दुसरो को भी सिखाना चाहते है. तो आप खुद के ऑनलाइन course बनाकर सेल कर सकते है.

आप कोर्स को के फिर अपने ब्लॉग के माध्यम से या फिर आप udemy पर भी अपने खुद के बनाये गए course को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है.

उन course की आप एक fixed price रख सकते है. और अगर आप पहला course बना रहे है. तो आप अपने कोर्स की price कम रखे.

और जब उसपर अच्छे review आने लग जाये तब आप उस कोर्स की प्राइस थोड़ी सी बड़ा सकते है.

online course se paise kaise kamaye step by step

STEP1- सबसे पहले अपना course बनाये।

STEP2- उसके बाद उस course को udemy पर पब्लिश करे.

STEP3- और अपने कोर्स को अलग अलग जगह पर marketing करे जैसे आपके ब्लॉग पर, यूट्यूब चैनल, फोरम साइट पर.

STEP4- तो आपका कोई कोर्स खरीदता है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है

अंतिम राय

तो दोस्तों यही सबकुछ था आप “google se paise kaise kamaye” और इसमें से आप कोनसा तरीका अभी वर्तमान में इस्तेमाल कर रहे है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment