Web Hosting Meaning In Hindi | Web hosting के प्रकार व आपके लिए कोनसी बेस्ट रहेगी

दोस्तों आज Blogging को लोग Career Option के तौर पर देख रहे। लेकिन Blogging में आप तभी सफल हो सकते है जब आपके Blog पर Traffic हो। अब Traffic तो आ गया लेकिन इसे संभाले कौन? तो दोस्तों यही पर Web Hosting का Role अहम हो जाता है। यदि आप नही जानते कि Web Hosting क्या है तो आज इसी विषय पर चर्चा करेंगे। 

Web Hosting Blogging का एक Essential Part है। यदि FREE Blogger पर है तब तो Google ही Hosting Provide कराता है, पर किसी दूसरे Platform पर Blog बनाने से पहले आपको एक अच्छी  Web Hosting लेनी ही पड़ेगी। तो चलिए जानते है Web Hosting के बारे पूरी जानकारी. 

Web Hosting meaning in Hindi? 

web hosting meaning in hindi

Hosting से related अन्य जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको Hosting का मतलब क्या होता है, ये जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। जानकारी के मुताबिक, Hosting का मतलब मेजबानी होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि मेजबानी किसे कहते हैं, तो मेजबानी का अर्थ घर पर आए गेस्ट का Welcome करना है। ठीक वैसे ही Web Hosting का अर्थ internet पर मेजबानी करना है। 

Web Hosting क्या है ? 

Web Hosting एक ऐसी service है जो लोगों और संगठनों को internet पर Web Page या फिर Website Post करने की Permission प्रदान करती है। देखा जाए तो वेब Hosting Service Provider एक Business है जो हमें internet पर देखी जाने वाली Web Page या Website के लिए महत्वपूर्ण Service और तकनीकों को प्रदान करता है। 

आप स्वयं ही अपने Computer को Server बनाकर internet के द्वारा अपनी Website के Data को Host करने के बारे में भी सोच सकते हैं। मगर यदि आप ऐसा करना चाह रहे हैं, तो आपको बता दूं कि यह करना काफी कठिन है और काफी अधिक Knowledge की भी आवश्यकता होती है। 

इसके अलावा आपको इसकी Maintenance और रख रखाव की भी आवश्यकता होती है। यदि देखा जाए तो स्वयं के Computer से Website को Host करने में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यदि आपका System किसी कारण वश खराब हो जाता है, तो कोई भी उपभोक्ता आपकी Website को Access नही कर सकेंगे। 

Web Hosting क्यों आवश्यक है ? 

अभी तक के लेख में आपने जाना की वेब Hosting क्या है। लेकिन अब Hosting क्या है के आगे लेख में हम Web Hosting क्यों आवश्यक है इसके बारे में चर्चा करने वाले है। आपको बता दूं कि कई Web Hosting कम्पनियाँ है जो वेबसाइट के Backup की सेवा भी उपलब्ध कराती है। कभी मान लीजिए की आपकी साइट का Data किसी कारण वश खराब हो जाता है, तो आप उसे फिर से चाहे तो वापस प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आप Website का Data Store करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उसके लिए आपको Web Hosting की आवश्यकता होती है। देखा जाए तो Web Hosting एक मेमोरी कार्ड के जैसे ही होता है जिसमें आप चाहे तो अपनी वेबसाइट का Data Host करने के बारे में सोच सकते है। इसलिए यदि आप भी अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Web Hosting बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

कहां से खरीद सकते है Web Hosting ? 

एक रिसर्च के मुताबिक विश्व में बहुत सारी Web Hosting Companies उपलब्ध है, जो कि काफी बेहतरीन Hosting उपलब्ध कराने का कार्य करती है, देखा जाए तो हमारे होस्टिंग का सर्वर हमारे Country से जितना दूर रहेगा हमे उतना ही वक्त Website को Access करने में भी लग जाता है। 

कई सारी कंपनियों में से कुछ कंपनी के पास 24*7 Support के साथ Website को Host करने की भी सभी सर्विस उपलब्ध होती है और इन में से कई कंपनी हमे वर्ष के मुताबिक कुछ पैसे पर Hosting प्रदान करती है। अब इससे जो कंपनी हमे Hosting Provider करती है उसे भी लाभ प्राप्त होता है और हमें भी कम शुल्क में बेहतर Hosting प्राप्त हो जाती है।

Web Hosting के प्रकार क्या है| Types of Web Hosting. 

web hosting types in hindi

यदि आप वेब Hosting कहां से खरीदे ये जान चुके हैं, तो अब इस Post में आगे हम आपको Web Hosting के प्रकार के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं। आपको बता दूं कि Web Hosting विभिन्न प्रकार के होते है जिन्हें हम वेबसाइट निर्माण करते वक्त अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदते है। 

यदि हम इसके प्रकार के बारे में चर्चा करें, तो यह मुख्य रूप से 4 तरह के होते हैं। तो, चलिए जानते हैं इन चारों के नाम के बारे में जो कि इस प्रकार है :- 

  1. Dedicated Hosting
  2. Cloud Hosting
  3. Shared Hosting
  4. VPS (Virtual Private Server) 

1 . Dedicated Hosting ( डेडिकेटेड होस्टिंग ) 

Dedicated एक ऐसा Hosting है, जिसमें पूरे Server पर किसी एक व्यक्ति का ही पूरा हक होता है। इस Hosting को पूरी तरह से एक ही व्यक्ति को Control करने का अधिकार होता है। जिससे आप इसमें खुद ही चाहे तो किसी भी तरह के Changes कर सकते हैं। 

उदाहरण के तौर पर यदि हम समझे तो, जैसे की आपने एक नया Flat खरीदा है उस पर केवल आपका अधिकार होगा। इसका अर्थ यह है कि आपके Flat में जो भी सामान वगैरह मौजूद होंगे उन पर आपका हक होगा अन्य किसी व्यक्ति का नही। ठीक इसी तरह से यह Hosting है, जिसमें आपको एक Server से दिया जाएगा जिसमें केवल आपके ही Blog का Content होगा। 

Dedicated Web Hosting के लाभ क्या है ? 

  • यदि हम Dedicated Web Hosting के लाभ के बारे में बात करें तो इस वेब होस्टिंग का सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि यह आपके Hosting के जितने भी हाई ट्रैफिक है उसको संभाल सकता है। 
  • Dedicated Web Hosting काफी ज्यादा Secure है। 
  • यह Website आपको हाई परफॉमेंस प्रदान करता है। 

Dedicated Web Hosting के नुकसान क्या है ? 

  • यदि हम Dedicated Web Hosting के नुकसान के बारे में चर्चा करें तो आपको बता दूं कि इस वेब Hosting में केवल एक ही कमी है वह कि ये काफी कीमती वेब होस्टिंग है। 

2 . Cloud Hosting ( क्लाउड होस्टिंग ) 

यदि मैं Cloud Hosting की बात करूं तो इसे भरोसेमंद Hosting में से एक माना जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों, तो आपको बता दूं क्योंकि इसमें कई सारे Server एक साथ मौजूद होते हैं एक Cloud के जैसे। जिससे यह लाभ होता है कि हमारे Website down होने की संभावनाएं काफी कम या फिर ना के बराबर होती है और आप अपने हाई ट्रैफिक को काफी सरलता से संभाल सकते हैं। 

क्लाउड होस्टिंग के लाभ क्या है ? 

  • Server down होने के बहुत ही कम उम्मीद होती है। 
  • आप अपने हाई ट्रैफिक को बहुत ही सरलता से संभाल सकते हैं। 

क्लाउड होस्टिंग के नुकसान क्या है ? 

  • Cloud Hosting के दो नुकसान है पहला यह है कि क्लाउड वेबसाइट को रूट एक्सेस नहीं प्रदान करता है। 
  • Cloud Hosting भी काफी कीमती होता है। 

3 . Shared Hosting ( शेयर्ड होस्टिंग ) 

सबसे पहले तो आपको बता दूं कि Shared Hosting का अर्थ Hosting को Share करना है। इसमें एक सर्वर मौजूद होता है जिसमें कई सारे शेयर एक साथ उपलब्ध होते हैं और ये सभी वेबसाइट इस Hosting को शेयर करने का कार्य करता है। 

यदि हम उदाहरण के तौर पर समझे तो जैसे की हम अपने एक दोस्त के साथ रूम भाड़े पर लेते है और दोनो लोग एक ही रूम में रहकर आधा आधा भाड़ा मिलाकर Rent देते हैं। ठीक इसी तरह Shared Hosting भी काम करता है। जहां पर हजारों की संख्या में Website उपलब्ध होती है और हर Website अपना अपना Rent, Hosting Company को प्रदान करती है। 

देखा जाए तो Shared Hosting के कई सारे लाभ है और इसके साथ ही कुछ नुकसान भी है। तो चलिए Hosting क्या है के आगे के Post में हम इसके लाभ और हानि के बारे में चर्चा करते हैं। जो कि इस प्रकार है :- 

शेयर्ड होस्टिंग के लाभ क्या है ? 

  • यदि हम Shared Hosting के लाभ की चर्चा करें तो सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि यह काफी कम कीमत में प्राप्त किया जा सकता है। 
  • और यदि आप एक नए Blogger है तो आपके लिए Shared Hosting काफी फायदेमंद साबित हो सकती। 

शेयर्ड होस्टिंग के नुकसान क्या है ? 

  • यदि मान लेते है कि हमारा Website काफी प्रसिद्ध हो जाती हैं, तो उस समय नुकसान यह है कि यह हमारे वेबसाइट की Speed को Slow कर देता है। 
  • Shared Hosting हमारे High Traffic को संभाल नहीं सकता है। यही वजह है कि यह New Blogger के लिए फायदेमंद साबित होती है क्योंकि नए Blog में अधिक Traffic नहीं आता हैं। जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट में Traffic ज्यादा बढ़ने लगे, तो आप Shared Hosting को बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं।

4 . Virtual Private Server Hosting ( वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग ) 

Virtual Private Server Hosting को शॉर्ट में हम VPS Hosting भी कह सकते हैं। चलो मैं आपको उदाहरण के तौर पर समझा देता हूं। जैसे कि जब हम एक Flat खरीदते है और उस Flat में कई सारे रूम होते हैं। अब आप जिस रूम में रहते हैं उस रूम में केवल आपका ही अधिकार होता है और कोई दूसरा व्यक्ति आपके रूम में नहीं जा सकते हैं। 

ठीक इसी तरह Virtual Private Server Hosting होती है। इसमें एक Server को विभिन्न Parts में बांटा जाता है और जिस Part में आपका Website या ब्लॉग है उस Part में अन्य Website नही आ सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि यह आपका निजी Server है और आपको ये किसी अन्य के साथ Share करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। 

Virtual Private Server Hosting के लाभ क्या है ? 

  • यदि हम Virtual Private Server Hosting के लाभ के बारे में बात करें, तो यह काफी ज्यादा सिक्योर होता है। 
  • यह एक ऐसा Hosting है जो काफी बेहतर परफॉमेंस देता है। 
  • Virtual Private Server Hosting अधिक ट्रैफिक को संभाल सकता है। 

Virtual Private Server Hosting के नुकसान क्या है ? 

  • Virtual Private Server होस्टिंग से थोड़ा अधिक कीमत है। 

Faq

Web Hosting कैसे कार्य करता है ? 

how web hosting works in hindi

यदि आप Web Hosting के प्रकार के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। अब जानते है कि Web Hosting कैसे कार्य करता है। तो आपको बता दूं कि Web Hosting ऐसी कंपनियां होती हैं जो इंटरनेट के द्वारा Blog/Websites को Host करने हेतु

अपनी तकनीकों और Service को Rent पर प्रदान करती  हैं। 
जानकारी के मुताबिक, जब एक बार कोई Hosting Company हमारी वेबसाइट को Host करने के कार्य कर लेती है, तो Users अपने Web Browser में हमारा domain name लिखकर इसे access कर सकते हैं। 

Domain & hosting differnce in hindi

domain and hosting meaning in hindi

यदि आप भी Hosting और Domain में क्या फर्क है ये जानना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि Hosting और Domain दोनों एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। हालांकि, देखा जाए तो कई सारी कंपनी है जो होस्टिंग और डोमेन को एक साथ बेचने का कार्य करती है। यदि सरल शब्दों में समझे Domain हमारे Flat का पता है और Hosting वह Apartment है जहाँ हमारा Flat बना है। 

Web Hosting खरीदने से पहले आपको क्या करना चाहिए ? 

यदि आप भी खुद की Website के लिए वेब Hosting खरीदना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको कुछ बातों का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। आपको इन चीजों की आवश्यकता होती है जैसे की Disk Space, Customer Services, Bandwidth, uptime इत्यादि। 

 

निष्कर्ष :- 

दोस्तों, तो कैसा लगा आपको हमारा Web Hosting क्या है का यह Post. यदि आपको हमारा यह Post पसंद आए, तो आप इसे अन्य सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। यदि आपको Web Hosting से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप हमारे Comment Box में पूछ सकते हैं। 

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment