23+ प्रैक्टिकल तरीके blog par tarffic kaise badhaye (फुल गाइड)

हेलो दोस्तों क्या आपने भी अभी-अभी ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करी है? और आपको भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में परेशानी आ रही है, तो आज हम आपके लिए इसका समाधान लाए हैं हम आपको बताएंगे कि आप अपने नए blog par tarffic kaise badhaye

दोस्तों कुछ लोग नया ब्लॉग चालू तो कर देते है, पर थोड़े ही blog post डालते है. और उसके बाद अपने blog traffic को चेक करते हैं और फिर अपने मन में निराशा लेकर बैठ जाते हैं कि हमारा ब्लॉग अच्छा नहीं है या फिर कुछ लोग सोचते हैं की ब्लॉग्गिंग Fake हैं.  इसलिए हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है।  

अगर आपने भी अपना नया ब्लॉग स्टार्ट करा है तो दोस्तों मैं आपको अपने एक्सपीरियंस से बता दूं कि नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन नामुमकिन भी नहीं होता है। 

अगर आप अपने ब्लॉग पर निरंतर content डालते रहेंगे. और कुछ समय तक धैर्य रखेंगे तो थोड़े ही दिनों में आपको आपके ब्लॉग पर अच्छा blog traffic देखने को मिलेगा। 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने ब्लॉग से लेकर किन-किन चीजों का ध्यान रखना है. ताकि आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक आना जल्द से जल्द शुरू हो सके।

हम आपको इस पोस्ट में जिन जिन चीजों के बारे में बताएंगे वह चीजें सारे प्रोब्लागर यूज़ करते हैं जीस की वजह से उनकी पोस्ट गूगल में नंबर वन रैंक करते हैं और उनके ब्लॉग पर बहुत अच्छा टॉपिक आता है।

Contents hide
blog par tarffic kaise badhaye (ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 23 प्रैक्टिकल तरीके)

blog par tarffic kaise badhaye (ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 23 प्रैक्टिकल तरीके)

blog par traffic kaise badhaye

आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिससे अगर आप अपने blog post लिखते वक्त या फिर अपने blog पर SEO करते वक्त ध्यान देंगे तो आपकी ब्लॉग पर बहुत ही जल्द अच्छा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा।

आपको में यहां पर practical तरीके से भी थोड़ा गाइड करने की कोशिश करूँगा ताकि आप इसको अपने ब्लॉग पर अप्लाई कर सके.

blogging को लेकर थोड़ा सा अपना mindset बदले

दोस्तों ज्यादातर लोग blogging पैसा कमाने के लिए चालू करते हैं. और फिर थोड़े दिन तक काम करते हैं और उसके बाद जब उनको website par traffic नहीं मिलता और उससे earning नहीं होती है. तब वह काम छोड़ देते हैं। 

और मै भी पहले ऐसा ही सोचता था की इस फील्ड में पैसा भी है या नहीं और कितनी मेहनत करनी पड़ेगी या blogging तो मेरे बस की बात नही है. 

लेकिन अगर में blogging नही करूँगा तो फिर क्या?

वैसे तो digital marketing में बहुत से part है. उसमे से कुछ भी कर सकता हु. “लेकिन content तो हर जगह पर चाहिए
अगर आप youtube या social media या digital service कुछ भी देते हो content is king और अगर में अपने blog post लिखने में आलस्य कर रहा हु इसका मतलब तो में हर फील्ड में आलसी हो जाऊंगा. 

तो इससे मेरा mindset थोड़ा बदला 

और मैंने blogging सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं लेकिन ब्लॉग्गिंग से लोगों की हेल्प करने के लिए सोचा

और में लोगों की हेल्प अच्छा कंटेंट देने से होगी।  और फिर आपको उस हेल्प करने से जो पैसा मिलता है उसका आनंद अलग ही है

अगर हम अपने ब्लॉग पर quality content post करेंगे जिसकी मदद से लोगों की हेल्प होगी तो वह लोग हमारे ब्लॉग को शेयर करेंगे और उसको पसंद भी करेंगे।  

जब ज्यादा लोग हमारे ब्लॉग  को शेयर करेंगे और अच्छा content होने की वजह से google भी हमारे ब्लॉग को search ranking मैं ऊपर लाएगा और हमें ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा।

अब में आपको शुरुआत से बताऊंगा की कैसे आपको ” blog post लिखने से लेकर ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये “ प्रैक्टिकल तरीके से  

blog post topic अच्छे से research करे

high quality blog post तभी लिख सकते है. जब हम किसी टॉपिक के बारे में लिखने जा रहे है. उस topic की हमे proper knowledge हो क्योंकि बिना ज्ञान के तो एक शब्द लिखना भी बहुत  मुश्किल हो जाता है.

तो इसके लिए एक तरीका आपको बताएंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा blog post लिख सकते है.

blog par traffic kaise badhaye

सबसे पहले जो भी आप post लिखने जा रहे है उस topic के बारे में आप google, social media, quora आदि पर रिसर्च करे. 

पहला तरीका – जैसे की अगर में लिखना चाहता हु की blog par traffic kaise badhaye तो इसके लिए जितने भी top article है जो google में rank हो रहे है. first page पर उन सारे आर्टिकल को एक बार में सरसरी निगाहों से देखता हूं और कोशिश करता हु की उन्होंने किस चीज के बारे में नहीं बताया है. 

और मुझे किस topic को extra कवर करना है, या उनसे कोनसा topic लिखना miss हो गया, इसके अलावा अगर उनके ब्लॉग में लोग comment में कुछ प्रश्न पूछ रहे है. तो इस प्रश्न का उत्तर भी में अपने ब्लॉग पर लिख सकता हु.

FAQ( Frequently asked question) की मदद से इससे आपके post पर बहुत अच्छा engagement रहता है.

अगर आप अपने post में faq डालते हो. और सबसे बड़ी बात तो यह है की faq भी search engine में rank करते है. 

 दूसरा तरीका – जो forum site है उससे भी बहुत सारे idea ले सकते हो जो भी लोग एक दूसरे से question व answer कर रहे है, आपके टॉपिक संबंधित आप इसका solution अपने topic में डाल सकते हो. 

इसके लिए आप अपने quora, reddit, social media groups में जाकर पता लगा सकते हो. 

जैसे की में अपने Quora account में जाता हु, और आपको step by step बताता हु sub topic निकालने के ideas

Step1- सबसे पहले quora site पर जाए या playstore से quora app का भी इस्तेमाल कर सकते है.

Step2- अगर आप english के लिए topic search कर रहे है तो english वाले पर क्लिक करे और अगर आप hindi के लिए search कर रहे है तो hindi वाले पर क्लिक करे. 

Step3- अब ऊपर यहा पर search bar है. यहां पर अपने topic का keyword डाले. जैसे की में यहां पर “ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये” के बारे में search करता हु.

quora से topic search कैसे करे

जैसे की result आपके सामने है. मुझे बहुत सारे result + LSI keywords मिल गए है.

और अगर में इन प्रश्नों का जवाब अपने पोस्ट में देता हु तो मेरे rank होने के चांस बहुत हद तक बढ़ जाते है.

क्योकि में user intent यानी में इनको अपनी प्रॉब्लम का अलग अलग तरीके से Solution व उनके अलग अलग प्रश्नों के उत्तर उनको एक ही blog post में दे रहा हु, ताकि उनको मेरा blog post छोड़कर दूसरे ब्लॉग post पर जाने की जरुरत ना पढ़े. 

अब जो ये keyword मिले है आप इनपर एक ही post में target करे या फिर चाहे तो अलग ब्लॉग पोस्ट भी बना सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है. 

दोस्तों आप quora से भी अपने blog traffic ला सकते है. जो में आपको आगे डिस्कस करूँगा. 

अपने ब्लॉग पोस्ट को high quality व SEO Friendly Post बनाने के लिए अगर आपने टॉपिक रिसर्च कर लिया इसका मतलब यह नही की अब आप पोस्ट लिख सकते है.

Blog post लिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. जो आपने टॉपिक लिया है. उसके लिए keyword research करना. 

blog के लिए keyword research करे 

keyword research से blog traffic kaise badhaye

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, आपके पास keyword research tool होना. तो मार्केट में ऐसे बहुत से keyword research tool है. उसमे से कुछ free है और कुछ paid seo tool भी है.

अगर आपको फ्री SEO tool की बात करु तो 

1. ubersuggest

2. google keyword planner

3. और कुछ SEO Extension है जैसे की keyword everywhere, Moz bar जिसे आप chrome में install करले इससे आपको SEO में बहुत मदद मिलेगा. 

और paid में 

  1. ahrefs
  2. semrush 

keyword research करते समय आप इन बातो का ध्यान रखें की आप वो कीवर्ड target करे जिसे लोग google में सर्च करते हो यानी उसकी थोड़ी बहुत volume हो.

और अगर कोई keyword search ही नहीं करता हो और अगर आप रैंक हो जाओ तो इससे ट्रैफिक नहीं आने वाला 

क्योकि जिसपर आपने एक बढ़िया आर्टिकल लिखा है. उस keyword को कोई भी Google में search नहीं कर रहा है और उससे उस post पर tarffic भी नही आने वाला है. 

क्योंकि मेने ऐसी बहुत सी गलतियां की है. जब मुझे keyword research के बारे में इतना पता नहीं था और मैंने पोस्ट लिख भी ली लेकिन जब वह ब्लॉग पोस्ट रैंक हो गया लेकिन ट्रैफिक उसपर इतना नहीं आता है.  

ये मेरा एक पोस्ट है 

keyword research

लेकिन अब में proper keyword research करके ही आर्टिकल लिखता हु. 

तो आपको में free keyword research करने के बारे में बता देता हु.  

Step1– सबसे पहले आप ubersuggest पर जाए.

neil patel seo tool

Step2– आप आपका यहां पर seed keyword या short tail keyword और जिस लोकेशन को टार्गेट करना चाहते वो भी इसमे डाल दे।

Step3– अब आपके सामने जो main keyword की information आयी होगी जैसे की search volume, difficulty, cpc आदि

free me keyword research kaise kare

तो अगर main keyword अगर ज्यादा volume+ high difficulty वाला दिख रहा है तो उसे छोड़ दे और थोड़ा निचे आये और अब यहां पर आपको बहुत से OPTION दिए होंगे जैसे की

suggestion- इसमें आपको main keyword जो डाला है उसके सम्बंधित ही suggest keyword आपको यहां पर मिलेंगे, 

related- इसी के मिलते जुलते कीवर्ड जो लोग सर्च करते है 

question- इसमें जो भी question related कीवर्ड इसमें मिल जायेंगे, लेकिन question के लिए मेरी मानो तो quora से बढ़िया प्लेटफार्म और कुछ भी नहीं मिलेगा. 

preposition- preposition जैसे की जिन keyword में the, at, under, with जो की हम English grammar में पढ़ते है. 

comparisons- ऐसे keyword जिसमें compare किया जा रहा हो ये keyword आपको product related website में बहुत मदद करते है. 

अब आप सिर्फ related keyword में जाए और 

free me keyword research kaise kare

आप ज्यादा हाई volume पर भी ना जाये क्योकि ज्यादातर नए ब्लॉगर high volume को target करने की कोशिश करते है ताकि एक ही आर्टिकल पर वे ढेर सारा ट्रैफिक ले आये.

लेकिन जब वे article को पब्लिश करते है. और थोड़े दिन बाद रैंकिंग चैक करते है. तो top 1 page में तो छोड़ो उनका आर्टिकल top 10 page में भी नही दीखता है. 

तो अगर आप बिगिनर है तो आपके लिए एक Pro Tip 

आप 50 – 500 तक में ही keyword का volume रखे और keyword difficulty भी ज्यादा न हो 10-15 के नीचे इससे आप जल्दी index + जल्दी ही आप 2-3 google search page पर आ जाएगा। अब आप इस content को update करें और quality backlink बनाये ताकि first page पर भी आ सके.

और हां सबसे महत्वपूर्ण आप long tail keyword पर ज्यादा focus करें इसमें आपको volume+difficulty कम ही मिलेगी. 

beginner blogger के लिए long-tail Keywords एक सबसे बढ़िया तरीका है. जल्दी search engine ranking page में ऊपर आने का तो आप हो सके long tail keyword पर आर्टिकल लिखने चाहिए। 

long-tail Keywords इस्तेमाल करे.

blog par traffic kaise badhaye

long-tail Keywords ऐसे keyword होते हैं जो 4-5 शब्दों से बनते हैं या फिर से अधिक शब्दों से बनते हैं 

उदाहरण :

start a blog – Short tail Keyword

How to start a free Blog in Hindi  – Long tail Keyword

दोस्तों Long Tail Keyword  के कई फायदे हैं. जैसे अगर कोई Long Tail Keyword  लिखकर गूगल में सर्च करता है तो हमारी वेबसाइट का फर्स्ट पेज पर टॉप पर Rank करने के Chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।  

उसके अलावा अगर कोई Long Tail Keyword सर्च करके हमारी वेबसाइट पर आता है, तो वह हमारी website पर अच्छा session टाइम देकर जाता है. 

क्योंकि वह exact उसी information के लिए आया होता है. जो उसे चाहिए होती है और वह हमारे ब्लॉग को पूरा पड़ता है। 

Affiliate Marketing में Long Tail Keyword का यूज करके बहुत सारे लोग अपने प्रोडक्ट की Selling भी करवाते हैं।

आपको यह बात जानकार हैरानी होगी की 70% search traffic long tail keyword से आता है. यानी ज्यादातर लोग long tail keyword सर्च करते है बजाय short keyword के और इनकी difficulty भी बहुत कम होती है.

long + quality article लिखे

Quality Post Se Blog Par Traffic Kaise Badhaye

दोस्तों article लिखे तो वह quality वाला होना चाहिए आप कोशिश करे की आप अपने आर्टिकल में topic संबंधित हर question या user query को कवर करे.

ताकि आपके विजिटर को आपका ब्लॉग छोड़कर किसी और के ब्लॉग पर जाना न पड़े. 

buzzsumo के एक study द्वारा पाया गया की 3000-10000 words जितने बड़े आर्टिकल को सबसे ज्यादा social media पर share किया जाता है, और search engine result page में भी सबसे detail+quality वाला article rank करता है. 

और मेने एक और बात notice की है की जितना आपका आर्टिकल detail में होता है उससे बहुत सारे कीवर्ड google में rank होते है. यानी आप एक post से ही बहुत से keyword पर आसानी से rank कर सकते हो. 

search engine optimization करना न भूले 

जब भी पोस्ट लिखना ख़त्म कर दे तब आप जल्द बाजी में publish करने की गलती ना करे क्योकि अभी आपका असली काम स्टार्ट होता है. जब आप article लिखना ख़त्म कर दे तो अब आपको SEO कर सकते है.

वैसे SEO में तीन पार्ट होते है.

On- page SEO
OFF- page SEO
Technical SEO

लेकिन अगर आप Post पर काम कर रहे हो तो आपको On- page SEO पर काम करना चाहिए। इसमें आप इंटरनल लिंकिंग, डिजाईन, image seo, meta title पर ध्यान दे

हर पोस्ट में internal linking करे 

internal linking से blog par traffic kaise badhaye

आपने जो आपके ब्लॉग पोस्ट सम्बंदित जो पहले कभी आर्टिकल लिखे है. उसको internal linking करे. और चाहे तो external link भी दे सकते हो. इससे आपको बहुत फायदा होता है. 

इसमें ranking में और traffic को sustain कर सकते है.

क्योंकि जब कोई भी आपके साइट पर आता है, और आपके post में अच्छी internal link कर रखी होती है. तो आपके साइट का bounce rate नहीं बढ़ता और आपके blog पर page session बढ़ता है. इससे google आपको top पर ही रखता है. 

meta title & meta description को आकर्षित बनाये. 

blog post का meta title & meta description पर अवश्य ध्यान दे, अगर अपने meta title और meta description पर ध्यान नहीं देते हो तो आपका सारे आर्टिकल लिखने के मेहनत पर पानी फिर जाता है. 

क्योकि google में meta title व meta description ही search page पर दीखता है, और अगर आप इसको अच्छा लिख लेते हो तो आप सारे competitor से जित जाते हो. 

इसलिए आप कोशिश करे की “आप अपने meta title व meta description बहुत ही attractive बनाये

उदाहरण से आप मेरे पॉइंट को समझ जायेंगे- 

जैसे अगर आप गूगल पर सर्च करते है की “ब्लॉग कैसे बनाये

अब आपको यहां पर जैसे बहुत से रिजल्ट show होंगे जैसे 

1) 

meta title & meta description को आकर्षित बनाये

2)

meta title & meta description को आकर्षित बनाये
meta title & meta description जो की On-page Seo के सबसे जरूरी हिस्सा है। इसलिए आप meta title & meta description को आकर्षित बनाये

दोस्तों अब आप मुझे बताओ की आप किस result को क्लिक करोगे. अगर में होता तो 2 रिजल्ट पर क्लिक करता (10 मिनट में खुद का ब्लॉग कैसे बनाये सिर्फ इन 5 आसान स्टेप में) क्योंकि यह title मुझे ज्यादा आकर्षित कर रहा है. 

विजिटर ऐसे सोचेगे की मुझे अपनी वेबसाइट जितनी हो सके उतनी जल्दी और steps को follow करके बनानी है.  

और इस पर meta description भी proper SEO को ध्यान में रखकर लिखा है. 

PRO TIP

जब भी META TITLE लिखे तब ध्यान रखे की आप Numbers, brackets, आकर्षित शब्दो को अवश्य जोड़े इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा. इससे Google में आपके ब्लॉग की CTR (Click-through-rate) काफी हद तक बढ़ेगी. 

permalink में भी primary keyword को जोड़े

आपने एक बात और notice की हो तो मैंने primary keyword को भी meta title & meta description में add किया है. और इसके अलावा मैंने permalink में भी main keyword डाला है.

meta title & meta description को आकर्षित बनाये
पर्मलिंक को hinglish या english मे लिखे।

वो भी hinglish में तो इस बात का ध्यान अवश्य रखे. और कभी भी permalink को हिंदी में ना लिखे. और कभी भी पर्मालिंक में नंबर्स, सिग्न कुछ भी ना डाले. 

अपने blog में image add करे. 

इसलिए blog में image डालने में बिलकुल भी कंजूशी ना करे.  image डालने के अपने अलग फायदे है google में image भी रैंक होती है. और image से traffic आने के चांस बढ़ते है. और article भी जल्दी रैंक होता है. 

आपने यह बहुत बार पढ़ा होगा की “एक image 1000 words के बराबर होती है” और यह बिल्कुल सही बात है. अगर आप अपने blog पर image का सही ढंग से इस्तेमाल करते हो तो इससे आपके visitors के लिए आपको समझना और भी आसान हो जाता है. 

image डालते समय image पर भी proper SEO करे इसमें आप Image title, Image Alt text, description भी अवश्य डाले. 

और free images के लिए आप 

  • pixabay
  • pexels
  • unsplash

इनपे आपको copyright free images मिल जाएगी जो आप free में अपने blog पर इस्तेमाल कर सकते हो. 

और image edit या create करने  के लिए picsart या canva का इस्तेमाल कर सकते है. 

अपने blog design को आकर्षित करे. 

बहुत सी वेबसाइट जो एक दम सी पुरानी पुरानी सी दिखती है और तड़किले colors होते है. fonts भी एक दम बड़े बड़े और वेबसाइट में कोई और लिंक पर क्लिक करते है. और खुलता कुछ और है यानी की एकदम बेकार navigation कर रखा होता है.

 तो ऐसी वेबसाइट पर लोग गलती से आ तो जाते है. लेकिन कुछ ही सेकंड में वो back चले जाते है. तो इसमें आपकी गलती नही आपके blog design की mistake है. 

इसलिए कोशिश करे की आपकी website एकदम minimal व classic look हो

blog par traffic kaise laye

5-6 colors इस्तेमाल करने की बजाय कोशिश करे minimum 2 या maximum 3 colors का इस्तेमाल करे. जिसमे एक dark color जो button आदि के लिए बाकि आप light color में grey, white का इस्तेमाल करें. 

1.यानी की आपकी साइट user-friendly होनी.

2. आपकी theme responsive होनी चाहिए. 

अगर कुछ best wordpress theme के बारे में बताऊ तो आप generatepress जो में इस ब्लॉग पर इस्तेमाल कर रहा हु, astra, schema आदि में से कोई एक theme अपने blog पर लगा सकते है.

और अगर ज्यादा best wordpress theme के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पढ़े- +11 best free प्रोफेशनल wordpress theme आपके ब्लॉग के लिए

अपने blog को mobile friendly व fast करे.

क्या आप web page को load होने के लिए कभी 40 seconds तक रुके है? में तो कभी नही रुका और आप भी नही रुकेंगे, तो अगर आपकी साइट भी load होने में इतना समय लगा दे तो आप बहुत से ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पर आने के लिए गवा रहे है. 

इसके लिए कोशिश करे की आप अपने ब्लॉग को मोबाइल के लिए optimize करे. 

mobile optimize se Blog Par Traffic Kaise Badhaye

1. आपके image compress किये गए हो उसके लिए आप एक plugin जो shortpixel नाम से आता है जिसे आप इनस्टॉल कर सकते है,  

2. आपके डैशबोर्ड में जो भी useless plugin है. जो आप इस्तेमाल नही करते हो आप उसे परमानेंटली हटा भी सकते है. कोनसे बेस्ट plugin जो आपको इस्तेमाल करने चाहिए इसके लिए इसे पढ़े- best +17 plugins जो प्रोब्लॉगर इस्तेमाल करते है.

3. आप अपने साइट पर AMP Plugin का भी इस्तेमाल कर सकते हो इससे आपकी साइट 2 sec में load हो जाएगी. 

4. अच्छी hosting का इस्तेमाल करे. मैंने जो अपने ब्लॉग में suggest की है आप वो खरीद सकते है.

5. आपकी साइट mobile responsive होनी चाहिए. यानी किसी भी screen size में बढ़िया काम करे.

ब्लॉग पर Push Notification Plugin का भी इस्तेमाल करे.

दोस्तों अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है. और उसमें अपने काम की कुछ एप्स को इंस्टॉल कर रखा है, तो जब भी उन एप्स में कुछ अपडेट आता है तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाता है। 

एंड्राइड ऐप्स में जैसे नोटिफिकेशन का फंक्शन होता है. उसी प्रकार आप आपने ब्लॉग का भी Push Notification बना सकते हो. और आपके पोस्ट के लिए कोई विजिटर push notification पर सब्सक्राइब करेगा। और जैसे ही आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे वैसे आपके सब्सक्राइबर के पास पोस्ट का नोटिफिकेशन चला जाएगा। 

इसके लिए आपको सिर्फ push नोटिफिकेशन का plugin इनस्टॉल करना होगा।

इससे आपके सब्सक्राइबर्स आपके नए पोस्ट पे आएँगे और आपके Blog पोस्ट पे Engagement बनेगा।

blog पर social share button का अवश्य इस्तेमाल करे.

दोस्तों यह बहुत ही जरुरी है की आपके साइट पर हर पोस्ट पर social sharing buttons हो क्योकि मैंने ऐसे बहुत से blogger देखे है जो अपना ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन वे social sharing लगाना भूल जाते है. 

तो ध्यान रहे की आपके post के निचे social buttons हो और अंत में आप अपने रीडर्स को ये कहे की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करे. 

इससे आप initial बेस पर अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो. 

blog पर subscriber box अवश्य जोड़े, 

यह बहुत जरूरी है अगर आप blogging को long term पर ले जाना चाहते हो और अगर आपके visitors आपको blog पर अपना mail देकर subscribe करते है. 

तो फिर आप उनको mail भेजकर ही अपने फील्ड के विचारों को उनके साथ रख सकते हो बिना SEO किये. 

और दोस्तों Email marketing भी digital marketing का ही एक बहुत बड़ा पार्ट है. और USA में लोग सिर्फ email marketing से ही बहुत पैसा कमा रहे है.

क्योंकि email marketing में 7% से ज्यादा conversion rate है और affiliate marketing करने का सबसे अच्छा जरिया भी है. 

आपने अभी तक email subscribe box नही लगाया है तो आज ही अपने blog पर free में लगा सकते है. ऐसे बहुत से platform है जैसे की mailchimp, sendinblue जो free है. जहाँ पर आप अपने email subscriber को इकठा कर सकते हो.

old post को समय अनुसार update करते रहे. 

blogging में competition बहुत बढ़ रहा है, और अगर आप अपने content को update नहीं करते हो तो यह आज के समय में बहुत बड़ी गलती हो सकती है,

website par traffic kaise badhaye

क्योकि अगर आपका content थोड़ा सा भी पुराना हुआ और अगर आपके competitor ने fresh content पब्लिश कर दिया तो google आपको down rank करके fresh content वाले को आपसे ऊपर ले आएगा 

क्योकि लोगो को fresh content पढ़ना ही पसंद है, और अगर लोगो को fresh content अच्छा लगता है तो google भी उसको up rank करता है, 

तो आप हो सके तो महीने में अपने article को update किया करे. 

इससे आपको फायदे ही फायदे है. क्योकि google को लगेगा की आप अपने article को update कर रहे है.

तो आपके जो post जो दूसरे या तीसरे पेज पर rank कर रहे है. वे post भी update होने की वजह से google search page  में  1st आने के chance बहुत हद रक बढ़ जाते है. 

guest posting से अपने ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाये.

guest posting एक अच्छा जरिया है अपने नए ब्लॉग को प्रमोट करने का वो भी अपने से अच्छी authority site पर वो भी एक article के बदले. 

मेरे हिसाब से यह सबसे बढ़िया डील है. अपने ट्रैफिक को बूस्ट करने के लिए और एक free में dofollow link लेने के लिए. 

बहुत से लोग guest posting करते समय बहुत बड़ी गलतिया करते है. और आप अगर यह पढ़ रहे है तो आप इन गलतिया को कभी भी मत करना. 

बहुत से लोग सोचते है की चलो एक backlink मिल जाएगी छोटा मोटा article लिख लेते है.

लेकिन आप छोटा मोटा आर्टिकल ना लिखे.

आप हो सके तो एक बढ़िया आर्टिकल लिखे जैसे आप अपने ब्लॉग के लिए लिखते है. वो भी proper इमेज के साथ जिससे जो भी आपने guest post लिखा है. वो rank जल्दी हो जाएगा authority साइट की वजह से और आपको लोग पहचानने लगेंगे,

अगर उन्हें आपका समझाने का तरीका पसंद आया तो वे खुद आपके ब्लॉग को गूगल में सर्च करके आएंगे और आपके regular visitor भी बन जाए. 

reply on comments

अगर आपका blog पर थोड़ा बहुत भी ट्रैफिक आता है और comment में readers आपसे कुछ पूछते है या आपके ब्लॉग की तारीफ करते है.

तो उन्हें रिप्लाई अवश्य करे. और उनकी कोई प्रॉब्लम है तो उस प्रॉब्लम को भी सॉल्व करे. और तारीफ मिलने पर उन्हें धन्यवाद अवश्य दे. 

इससे आपका और आपके readers के बिच एक relation बनता है, और आपके ब्लॉग को trust करते है, इससे अगर आप search engine में आते हो तो वे आपके link को ही click करना पसंद करेगे. 

blog publish करने में consistent रहे.

website par traffic kaise badaye

क्या आपको पता है की जितना आपके साइट पर पोस्ट होते है उतने ही आपके ब्लॉग पर keyword गूगल में index होते है.

तो अगर आप जितने ज्यादा आर्टिकल पब्लिश करने पर फोकस करेंगे उतने ही keyword आपके index होकर rank होंगे जिससे आपके ब्लॉग पर traffic भी अच्छा आने लगेगा. 

इसका मतलब यह नहीं की आप सिर्फ content publish करने पर ही focus करे और content के quality को बिलकुल ही भूल जाए आपका focus दोनों जगह पर होना चाहिए. 

PRO TIP- 

आप blog post तय कर ले यानी की आप महीने में कितने Post Publish करेंगे. 
जैसे आप 10 आर्टिकल या फिर 15 आर्टिकल जो भी आपके अनुसार सही लगे उस blog post numbers को तय करके उसपर consistent रहे. 

अपने social media account पर content share करे 

अगर आपने blog के लिए social media account बना रखे है. तो आप अपने content को social media पर share करके initial traffic अपने blog पर ला सकते हो, 

social media se blog par traffic kaise laye

इससे आपके social media पर जो लोग आपके blog को follow कर रहे है. उनको भी आपके नए post का notification मिल जायेगा और जितना ज्यादा content आपके social media पर बढ़ने लगेगा उतना ही आपके account को दूसरे लोग follow करेगे.

 इससे आपको वर्तमान में नहीं लेकिन भविष्य में आपको बहुत फायदा होने वाला है. 

अपने blog में video embed करे. 

अगर आप अपने साइट का page session बढ़ाना चाहते हो तो blog पर उसी topic का video बनाकर लगा सकते हो या आप चाहे तो दुसरो के भी लगा सके हो. लेकिन आप उन्हें पूरा credit दे सकते. ताकि भविष्य में कोई प्रॉब्लम ना आये. 

quora से blog par traffic kaise badhaye 

Quora एक हाई Authority वाली साइट हैं. इनपर आप कंटेंट डालकर उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक देकर link से traffic अपने blog पर ला सकते हो. 

quora se blog par traffic kaise laye

यह एक Question Answering प्लेटफार्म है. जहां पर लोग प्रश्न पूछते और कुछ लोग उत्तर देते हैं. और आप भी आपके फील्ड सम्बंदित प्रश्न का उनका उत्तर दे सकते हैं. और उसमे अपनी वेबसाइट की लिंक भी दे सकते हैं. और जिन लोगो को आपका उत्तर पसंद आएगा वो अपनी वेबसाइट पर भी आ सकते हैं। 

आप पहले उत्तर एक दम detail में दे और आप यह लिख सकते है की आगे पढ़ने के लिए इस link पर click करे ताकि आपके blog पर पहुच सकते है. 

quora बहुत ही बढ़िया site है. इसमें आप targeted ट्रैफिक लेकर आ सकते हो. और आप इसमें बहुत सारे ग्रुप्स है. जिसे यहां पर मंच कहा जाता है. 

आपके field के अनुसार मंच से जुड़ सकते हो जिससे आपको एक second में बहुत बड़ी audience मिल जाती है, और अब आप यहां पर अपने blog पर traffic ला सकते हो सिर्फ अच्छा उत्तर देकर. 

दोस्तों मैंने भी Quora पर हम सब के लिए एक ब्लॉग्गिंग का मंच बनाया जो की AtoZ blogging tips के नाम से है आप इस मंच से जुड़ सकते है और अपने blog को answer के रूप में promote कर के अपने blog site पर traffic ला सकते है. 

medium से blog par traffic कैसे बढ़ाये  

medium se blog par traffic kaise laye

quora की तरह medium भी एक अच्छी साइट है अपने blog को प्रमोट करके अपने blog पर traffic लाने के लिए 

Medium पर अकाउंट बनाकर ब्लॉग की तरह पोस्ट कर सकते हैं और उस पोस्ट में अपने वेबसाइट के लिंक देकर वहां से एक बैकलिंक बना सकते हैं। 

मीडियम पे भी बहुत सारे यूजर है, यहां से भी आपकी वेबसाइट पर विजिटर आने के बहुत ज्यादा चांस है।  

और सबसे बढ़िया बात मुझे medium की यह लगती है की आप आसानी से अपने blog post को rank करवा सकते हो क्योकि यह एक high DA Site है. जिसका आप पूरा फायदा ले सकते है. तो आज ही medium का account अवश्य बनाये और महीने में एक दो post डालकर link दे सकते है. 

अगर आप इन दोनों प्लेटफार्म पर भी रेगुलर कंटेंट डालते रहेंगे तो कुछ ही समय में आपको इन दोनों वेबसाइट से विजिटर आपकी वेबसाइट पर आते हुए दिखेंगे।

website par traffic kaise badaye संबंधित FAQ (Frequently asked question)

website ya blog par traffic kaise badhaye

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के बहुत से तरीके है जिसकी मदद से आप अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो  कुछ बेस्ट तरीके जैसे की आप अपने साइट पर SEO करे ताकि आप RANK हो सके और आपकी साइट पर Organic traffic आ सके. इसके आलावा आप content publish करने में consistent रहे.

साथ ही old post को भी update करते रहे. आप social media sites पर post promote करे ताकि initial traffic लेकर आ सके अपने ब्लॉग पर, मैंने और भी बहुत से तरीके बताये है ऊपर जिसे आप पढ़ सकते है. 

नए blog पर organic traffic कैसे लाये 

अगर अपने हाल ही में खुद का ब्लॉग स्टार्ट किया है, तो आप organic traffic लेकर आना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन आप ढंग से keyword research करते है. और ऐसा keyword ढूंढ लेते है.

जिसपर volume भी कम हो और keyword difficulty भी कम हो यानी कुल मिलाकर ज्यादा high DA & PA वाली साइट उस कीवर्ड पर रैंक नहीं कर रही हो तो आप उस कीवर्ड को टारगेट करके एक बढ़िया High quality content लिखकर rank हो सकते है.

और नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन के लिए आप quora, reddit, medium का इस्तेमाल करके अपने blog post को प्रमोट करे.

क्या paid ads से traffic लाना सही है?

एक समय के लिए paid ads जैसे की facebook ads या google ads से traffic लाना बढ़िया हो सकता है. लेकिन उस पर आप हमेशा के लिए निर्भर नहीं हो सकते है.

क्योकि ads अगर आज सस्ते है लेकिन भविष्य में वो ही ads आपको महंगे पढ़े, और सबसे जरुरी बात आपको अच्छा पैसा चाहिए होता है. लेकिन मेरी मानो तो SEO ही एक BEST व free तरीका है.

Blog पर traffic लेकर आने का आज वर्तमान में आपको blog traffic लाने में दिक्कतें आ सकती है. लेकिन भविष्य में आप बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते हो बस जरुरत है तो SEO को सीखकर उसको प्रैक्टिस करने का खुद के ब्लॉग पर हो फिर रिजल्ट आपके सामने है. 

अंतिम राय

में आशा करता हु की blog par trafiic kaise badaye इन पर जो मैंने कुछ tips आपके साथ share की है वो आपको पसंद आयी होगी अगर आप कोई और tips जो इस्तेमाल करते हो और results आ रहे है.

तो आप हमारे रीडर्स के साथ share अवश्य करे. अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने blogging दोस्तों के साथ share करना ना भूले. 

और अगर आप hindi blogging के लिए community ढूंढ रहे है तो आप facebook VIP group और QUORA मंच से जुड़े. 

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

2 thoughts on “23+ प्रैक्टिकल तरीके blog par tarffic kaise badhaye (फुल गाइड)”

  1. Dear sir
    the suggestions offered here are very essential and basic, most of the SEO professionals and website owners struggle from here, finish onpage optimization, do the basic off page optimization with high PR sites, start email marketing, get a flow of decent traffic, what next from here is the question, how to increase the traffic from 10,000 visitors per day to 1,00,000 visitors per day, how to reach there? which are the best tricks and tips, follow my blog i will share
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply

Leave a comment