Digital Marketing kya hai इसको शुरू कैसे करे

जैसा की हम जानते है सबकुछ डिज़िटल हो गया है. और अब हमें भी जरुरत है. डिजिटल होने की तो हम आज बात करेंगे की यह “digital marketing kya hai” और आप इसमें क्या क्या कर सकते है, आपके बिज़नेस के लिए यह कैसे काम आ सकती है.

आज का जमाना online का है. हम सब ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होते जा रहे है. यानी की हम डिजिटल ही सब कुछ सामान खरीद रहे है. हम पैसा का लेने देन भी ऑनलाइन कर रहे है.

तो अब समय आ जाता है की हम भी इस digital marketing field को समझ सके ताकि हम भी इसमें अपना भविस्य बना सके, अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सके.

क्योकि अब traditional जमाना तेजी से खत्म हो रहा है.

अब कोई भी newspaper नहीं पड़ता है. और लोग ऑनलाइन ही news website आदि पर जाकर लोग ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ते व देखते है.

अब लोग प्रोडक्ट भी दुकान से न खरीदकर ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है.

आज के समय में हर लोग के पास अपना खुद का एक smartphone है.

आज के समय में हर लोग social media पर present है.

तो फिर बिज़नेस offline हम क्यों करे. जब पूरी दुनिया digital होती जा रही है. तो अब हम सबको digital marketing को अच्छे से सिखने की जरुरत है.

और आज की इस पोस्ट में बताऊंगा की डिजिटल मार्केटिंग क्या है, डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे ,बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कोन से है.

ताकि आप भी डिजिटल मार्केटिंग को आप गहराई से समझ पायो और इसमें आप कैसे अपना digital career स्टार्ट कर सके, और digital marketing से पैसे कमा सके.

digital marketer कैसे बने उससे पहले हम यह जान लेते है की यह digital marketing क्या होता है.

Contents hide

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? ( digital marketing in hindi )

digital marketing in hinid

हम मार्केटिंग का मतलब जानते है. की किसी भी product की advertising (विज्ञापन) करना होता है. उसी तरह जब हम digital marketing की बात करते है.

तब हमें digital यानी की (online, internet, electronic media) से किसी product या कोई service को हमें marketing (advertising) करनी पड़ती है. उसी को हम digital marketing कहते है.

digital marketing को “online marketing” व “internet marketing” भी कहा जाता है.

हर कंपनी डिजिटल मार्केटिंग की मदद से जो उनके “targeted customer” तक पहुच पा रही है. उनका फोकस यही है. की वे ऑनलाइन ही customer तक अपने product को promote करे.

और आपको यह जानकर हैरानी होगी की offline marketing के बजाय online marketing बहुत ज्यादा सस्ती व परिणाम जनक है.

digital marketing करने के बहुत से तरीके है, और कंपनी हर तरीके को इस्तेमाल करती है. अपने product को promote करने के लिए वे social media, youtube, website, apps advertising, emails हर तरीके को अपनाती है.

और इन तरीके को अपनाकर पता चल जाता है. की कोन लोग उनके प्रोडक्ट को खरीद सकते है. और company उन लोगो को target करने लग जाती है.

लेकिन offline marketing में आपको टारगेट कस्टमर नहीं मिल पाते है.

जैसे में आपको एक उदाहरण देता हु. जिससे आप आसानी से कनेक्ट कर पाओगे-

जैसे की हम google पर कोई product के बारे में search करते है. या हम online ecommerce store पर कोई product को देखते है.

तो अब हम कोई भी social media चलाते है. तब हमें वो ही product का ad हमारे सामने आता है, चाहे व youtube, facebook, instagram, website ad etc. हर जगह पर हमें वो ही ad दीखता है.

जिस प्रोडक्ट के बारे में हम search कर रहे थे.

तो इससे पता चलता है की हमें वो product को buy करने के लिए target किया जा रहा है.

और अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ तो comment करके जरूर बताये।

तो जैसा की हम digital marketing क्या है उसके बारे में जान गए है तो अब हम देखते है की digital marketing क्यों जरुरी है.

digital marketing आवस्यक क्यों है? (importance of digital marketing in Hindi)

आज कल सब कुछ online हो गया है, लोग ऑनलाइन रहना ही ज्यादा पसंद करते है. इसलिए कंपनी भी online ही अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रही है. इसलिए digital marketing बहुत ज्यादा जरुरी है.

बहुत कम कंपनी ही offline marketing कर रही है. offline marketing जैसे की newspaper advertising, pamphlet, billboard, tv ad, radio विज्ञापन आदि.

और अब धीरे धीरे सारी कंपनी online marketing की तरफ खिंची चली आ रही है. ऐसा इसलिए क्योकि digital marketing ke fayde बहुत सारे है जैसे

1. आज के समय में हर लोग product online ही search करना व खरीदना पसंद करते है.

2. आज के समय में सारे लोग social media व google का इस्तेमाल करते है.

3. हर जने के पास smart phone है. और वे internet से जुड़े हुए है.

4. online marketing बहुत ज्यादा सस्ती है ऑफलाइन मार्केटिंग की तुलना में

5. digital marketing परिणाम स्वरूप ज्यादा कारगर है.

6. digital marketing की मदद से आप अपने customer के साथ आसानी से व जल्दी जुड़ सकते है.

7. आप अपने customer को आसानी से target व track कर सकते है.

8. digital marketing से आप अपने बिज़नेस की authority व brand बना सकते है.

9. digital marketing की मदद से आप घर बैठे ही दुनिया में किसी भी जगह पर अपने product को प्रमोट कर सकते है.

10. digital marketing की मदद से आप अपने product को online eCommerce site पर बेच सकते हो या खुद का online store बना सकते हो.

10. digital marketing से आप बहुत सारे लोगो को जोड़ सकते हो अपने product को प्रमोट करने के लिए

11. digital marketing बहुत ही fast तरीका है.

यही सबकुछ “digital marketing ke fayde” इसलिए अब कंपनिया डिजिटल मार्केटिंग की तरफ ही आकर्षित हो रही है. और traditional marketing बहुत तेजी से ख़तम होता जा रहा है.

digital marketing व traditional marketing में क्या अंतर है?

digital & traditional marketing differnce बहुत ज्यादा है. और traditional marketing में बहुत ज्यादा ही limitation है. आपको यहाँ पर अपने “product promote” करने के लिए अच्छा पैसा खर्च करना पडेगा। तब भी यह इतना कारगर साबित नहीं होगा।

difference between digital marketing and traditional marketing in hindi

जैसा की आप देख सकता रहे होने की पिछले कुछ 16 साल में digital marketing कितनी तेजी से बढ़ रही है, जबकि ट्रेडिशनल मार्केटिंग धीरे धीरे खत्म होती जा रही है.

आपको में कुछ digital marketing vs traditional marketing में जो कुछ खास अंतर है वो आपके साथ शेयर करूँगा।

traditional marketingdigital marketing
आप लोकल ग्राहक को ही “target” कर सकते है. आप globally किसी को भी “target” कर सकते है.
आप अपने हर ग्राहकों के साथ जुड़ नहीं सकते है.आप अपने ग्राहकों के साथ आसानी से जुड़ सकते हो जैसे की social media, blog,email etc.
आप अपने प्रोडक्ट किसी एक जगह पर ही प्रमोट व बेच सकते हो आप दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट को प्रमोट व आसानी से बेच सकते हो.
traditional marketing बहुत ही मंहगी, परिणाम इतने कारगर नहीं है digital marketing बहुत ही सस्ता व परिणाम स्वरुप भी अच्छा है.
इसमें जैसे की printing, newspaper ad, pamphlets, radio, billboard, tv ad etc.इसमें जैसे की social media, google, email, SEO etc.

तो आपको digital व traditional के बिच में अंतर देखकर समझ आ गया हो की digital marketing और कितनी तेजी से बढ़ रही है.

डिजिटल मार्केटिंग शुरू कैसे करे? ( digital marketing kaise kare )

अगर आप भी digital marketing करना चाहते है. अपने buisness के लिए या आप सिर्फ सिखने के लिए या फिर जानना चाहते है. की कंपनी डिजिटल मार्केटिंग कैसे करती है.

digital marketing kaise kare

website/blog create करना।

डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए हर कंपनी के पास अपनी एक website होती है. जहाँ पर वे अपने product या service के बारे में बताती है. कंपनी के खुद के बारे में यानी उन्होंने कब स्टार्ट किया, और कुछ महत्वपूर्ण information वेबसाइट पर मिल जाती है.

क्योकि digital marketing में सब काम online होता है . तो हर कंपनी को अपनी website बनानी पड़ती है. जहाँ पर ग्राहक को कोई प्रॉब्लम आये तो वे website से ही contact कर सके.

अगर आप भी अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़े- फ्री में 10 मिनट के अंदर खुद का ब्लॉग कैसे बनाये।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization)

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी की SEO जिसमे कंपनी अपने वेबसाइट के pages व blogs को ऑप्टिमाइज़ करती है. जिससे वो google में रैंक हो सके.

और वे keyword research करते है. उनके जो product या service का जो niche है. उसपर high quality blog लिखते है.

और SEO की मदद से वे उस blog Post को रैंक करवाते है.

ताकि जो भी visitors उनके website पर आये तो वे उसे visitors से customers के बदल सके.

सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social media marketing)

हर company या business अपना social media अकाउंट बनाता है. और वहाँ पर भी अपने service, product, company सम्बंधित post डालते है.

ताकि customers के साथ अपना सम्बंध बना सके. और जिस भी लोगो को उनके service या product में रूचि होती है. तो वे उन company को follow करते है. इससे ग्राहक और कंपनी एक साथ जुड़ जाते है.

और company या कोई भी business अपने followers को target करता है. अपने product को प्रमोट करता है.

कंपनी हर social media का इस्तेमाल करके marketing करती है.

जैसे की

फेसबुक मार्केटिंग (Facebook marketing)

Facebook की जो algorithm है. उसको अच्छे से समझना और Facebook ad की मदद से या फिर organic post से अपने product को promote करना।

इंस्टाग्राम मार्केटिंग (Instagram marketing)

आज के समय पर बहुत से लोग इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने लगे है. और उन लोगो तक अपना प्रोडक्ट को पहुचाने के लिए instagram marketing का इस्तेमाल किया जाता है.

इसमें Instagram ad, followers बढ़ाना, hashtag सही से इस्तेमाल करना ताकि आपकी post पर अच्छे इम्प्रैशन आ सके.

लिंकडिन मार्केटिंग (LinkedIn marketing)

linkedin एक अच्छा माध्यम है. marketing के लिए आप अपनी company profile बना सकते हो. खुद के ग्रुप बना सकते हो. जिससे आपकी company की authority व brand value बढ़ती है.

अपने product या service को content के रूप में पोस्ट कर सकते हो. जिससे आपके connection, फॉलोवर्स बढ़ेंगे जिसे आप customers बना सकते हो.

पिंटरेस्ट मार्केटिंग (Pinterest marketing)

pinterst पर वैसे तो यहाँ image को pin किया जाता है. यानी की यह खास image share के लिए ही जानी जाती है. लेकिन आप अपने blog image को शेयर कर सकते हो.

और उन blog image के visitors को अपने वेबसाइट पर ला कर customer बना सकते हो.

क्योर मार्केटिंग (quora marketing)

quora एक फोरम वेबसाइट है. जहा पर सवाल पूछे व उत्तर दिए जाते है. आप यहाँ पर आपके product सम्बंधित सवाल है. उनके उत्तर दे सकते हो.

और उन visitors को अपने वेबसाइट पर ला सकते हो. और उनको customer के अंदर convert कर सकते हो.

यूट्यूब मार्केटिंग (youtube marketing)

दोस्तों आज के समय में video का सबसे बड़ा search engine youtube कहलाता है. और आपके company या business की brand value बनाने के लिए भी youtube का इस्तेमाल कर सकते हो.

आप यहाँ पर अपने product का ad कर सकते हो. या फिर खुद company का एक channel start कर सकते हो जहा पर आप product या service सम्बंदित जो भी जानकारी है.

वो आप अपने channel पर बता सकते हो. और जैसे जैसे आपके audience बढ़ती जाएगी आप उन्हें target कर सकते हो अपने service को खरीदने के लिए.

तो YouTube भी marketing का एक अच्छा साधन है.

ईमेल मार्केटिंग (email marketing)

बहुत सारे लोग सबसे पहले email पढ़ना पसंद करते है. और इसी बात पर कंपनी email marketing का पूरा फायदा उठाती है.

जब भी आप किसी website पर जाओगे तो आपको वे email के लिए जरूर पूछेंगे ऐसा इसलिए की जब आप उन्हें email id देते हो तब वे आपको target करती है.

वे अलग अलग email लिखती है. अपने product व service के बारे में ताकि email में लिंक पर जाकर product परचेस कर ले.

कंपनी discount देती है और उसका मेल भेजती है.

अगर आप भी हमारे के नए post की जानकारी डायरेक्ट आपके mail में ही पाना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. हम सिर्फ पोस्ट सम्बंदित जानकारी आपको देंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing)

affiliate marketing भी एक अच्छी marketing है. किसी भी buisness व company के product को प्रमोट करने के लिए.

company अपने product या service को promote कराने के लिए affiliate marketing का सहारा लेती है. क्योकि affiliate marketing में अब कंपनी अकेली प्रमोट नहीं करती है.

अगर आप चाहे तो product या service को promote व बेच कर आप कंपनी से commission कमा सकते है.

और आज के समय में यह सबसे अच्छा ऑनलाइन earning source माना जाता है किसी भी कंटेंट क्रिएटर के लिए.

और इससे कंपनी के sales भी काफी हद तक बढ़ती है. और कंपनी को अच्छा प्रॉफिट व उनकी brand value बढ़ती है.

जैसे की अगर आप चाहे तो किसी भी कंपनी जैसे amazon, hosting company, service सम्बंदित किसी कंपनी से जुड़कर आप उनके product को प्रमोट कर सकते है- अपने blog पर, youtube पर, email पर ताकि अगर आपके लिंक से कोई भी कंपनी के प्रोडक्ट खरीदता है.

तो आपको उसका comission मिल जाता है.

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े- affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

गूगल एडवर्ड्स (Google AdWords)

google ads जिसे की google adwords भी कहा जाता है. और मार्केटिंग के भाषा में इसे PPC (pay-per-click) भी कहा जाता है.

यह एक Advertising program होता है. जिसमे कंपनी या कोई बिज़नेस अपने product या services के ads google या google की जो भी प्रॉपर्टी है. जैसे की (youtube, gmail, website,apps अदि) पर आप अपने ads को show कराती है.

जिससे कोई भी visitors कंपनी के ad पर क्लिक करके उनके product को खरीद सके. या उन्हें अपना customer बना सके.

digital marketing kaise sikhe (डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे?)

जैसा की आप digital marketing के बारे में basics पूरा जान गए हो इस पोस्ट की मदद से लेकिन basics से आप कुछ एक्शन नही ले सकते हो,

तो फिर digital marketing kaise sikhe और कहा पर सीखे कोनसे बढ़िया course है.

digital marketing kaise sikhe

वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग सिखने के लिए बेस्ट तरीका खुद google + youtube है. आप उन्हें follow कर सकते हो जो दुनिया के या अपने india के जो भी बेस्ट digital marketer है. आप उनसे ऑनलाइन सिख सकते हो.

आप जो अच्छे अच्छे blog व youtube channel है. जिनकी मदद से digital marketiing को सीखना बेहद ही आसान हो जाता है.

में इन bloggers व digital marketer जिनसे में सिखता हु. जैसे की

1. neil patel- ये world के top digital marketing expert में से आते है. आप अगर blogging में रूचि रखते हो तो आप ubersuggest का तो इस्तेमाल करते होंगे। ये इनके बनाया हुआ tool है.

इसके अलावा आप इनके blog (neilpatel.com, quicksprout) आदि से बहुत कुछ सिख सकते है. इसके अलावा आप इनके youtube channel से भी बहुत कुछ digital marketing के बारे में सिख सकते हो.

इनके चैनल पर बहुत से digital marketing course है जिससे आप सिख सकते है.

2. brian dean- आप इनके blog व youtube channel से बहुत कुछ सिख सकते है.

इनका ब्लॉग backlinko जहा पर आप digital marketing की practical tips के बारे में आप सिख सकते है. व इनका यूट्यूब चैनल भी एक अच्छा मीडियम मार्केटिंग सिखने का

3. gary vaynerchuk- अगर आपको social media marketing, personal branding आदि के बारे में आप gary vaynerchuk से सिख सकते है.

आप इनके blog, youtube channel, social media पर फॉलो करके भी बहुत कुछ आप सिख सकते है.

4. harsh agrawal- यह एक इंडियन bloggger व digital marketer है. जिनके blog (shoumeloud) से बहुत कुछ आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आप सिख सकते है.

free digital marketing course in hindi (डिजिटल मार्केटिंग कोर्स)

वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग आप कम time में नहीं सिख सकते है. ऐसा में अपने मन से नही बोल रहा हु. जितने भी मैंने digital marketer के बारे में जानता हु

उनको लंबे समय के बाद इस field में सफलता मिली यानी की आपको इस field में धैर्य की जरुरत होती है. और आपको consistent यहाँ पर action लेने होते है.

जब जाकर ही यहाँ पर आपको result मिलते है. लेकिन कुछ course है. इसकी मदद से आप digital marketing के बारे में सिख सकते है.

  1. Fundamentals Of Digital Marketing – google digital unlock

यह कोर्स खुद Google अपने user को प्रोवाइड कराता है. यह google digital unlock की तरफ से यह कोर्स प्रोवाइड कराया जाता है.

इसमें आपको digital marketing के जो AtoZ Fundamental आपके इसी कोर्स में क्लियर हो जायेंगे। अगर आप digital marketing में रूचि रखते हो तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है.

यह course की duration लगभग 40 घण्टे है. और इनके साथ आपको google की तरफ से free certificate भी मिलता है.

इसके आलावा और भी बहुत कोर्स है जो google अपने यूज़र्स को देता है. जैसे की google analytic course, buisness online ऐसे करके पुरे 146 online course है, इसे आप पढ़ सकते है.

इसके आलावा आप youtube, udemy व coursera से भी आप free व paid course खरीद सकते है.

जब भी आप digital marketing course ख़रीदे तब आप सबसे पहले कोर्स का review चेक करके ही कोर्स को परचेस करे.

आपको course तो बहुत सारे free में मिल जायँगे जैसे आप गूगल पर सर्च करोगे best free digital marketing course तो आपको बहुत सारे कोर्स मिल जायँगे।

लेकिन इन course को सिख कर एक्शन में लाना वो सब आपकी जिमेदारी है.

digital marketing सम्बंदित कुछ प्रश्न

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

digital marketing यानी किसी product व service की internet के माध्यम से इसे marketing यानी की advertise (विज्ञापन ) करना होता है. इसे “online marketing” व “internet marketing” भी कहा जाता है.

digital marketing types कितने होते है?

डिजिटल मार्केटिंग के बहुत से प्रकार जिसकी मदद से आप अपने product को प्रमोट कर सकते है.
1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
2. सोशल मीडिया मार्केटिंग
3. ईमेल मार्केटिंग (email marketing)
4. एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing)
5. youtube marketing
6. पे-पर-क्लिक (PPC)

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स यानी की digital marketing के बारे में किसी course की मदद से सीखना। और यह digital marketing course आप ऑनलाइन व ऑफलाइन भी ले सकते है.

डिजिटल मार्केटिंग का भविस्य कैसा है.

डिजिटल मार्केटिंग का प्रचलन कुछ सालो में तेजी से बढ़ता जा रहा है. हम सब ऑनलाइन ही खरीदना पसंद करते है. अब पैसे का लेन देन भी ऑनलाइन हो गए है. पूरी दुनिया social media पर आ गयी है. तो इसी के चलते company भी online marketing का ही सहारा ले रही है. और आप भी इस online world में बहुत सी opportunity को लेकर बहुत आगे बढ़ सकते हो.

डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर कैसे बनाये?

digital marketing में अपना career बनाने के लिए जो भी बेस्ट digital marketing course है. आप उन कोर्स को लेकर पढ़ सकते है. इसके बाद अपने जो भी सीखा है उसे आपको action में लाना होगा। इसके अलावा आप digital marketing internship भी ज्वाइन करे जिससे आपको थ्योरी से ज्यादा practical knowledge हो सके.

डिजिटल मार्केटिंग पर अंतिम राय

तो दोस्तों यही सबकुछ था digital marketing in hindi में तो

जिससे हमे पता चलता है की आने वाला समय में डिजिटल मार्केटिंग का कितना अच्छा भविष्य है. और आपको भी यह स्किल सीखनी चाहिए। क्योकि अब traditional marketing पूरी तरफ से खत्म होती जा रही है.

अब आपको बिज़नेस या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, अदि को आपको सीखना होगा। इसके लिए आप google का digital marketing course है. वो आप पढ़ सकते हो.

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

8 thoughts on “Digital Marketing kya hai इसको शुरू कैसे करे”

  1. Dear sir
    Each of these words is making the article lovely.
    Yuh are an amazing writer.. , the way yuh wrote is extremely fantastic..! Ur articles hv different charm always !
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply
  2. bohot acha post kiya hai apne bhai digital marketing samjne me bohot aasani hogayi is post ke baad, aur aisi articles likiye please

    Reply

Leave a comment