11+ professional WordPress theme & free 35 premium theme in Hindi

नमस्कार दोस्तों clickhindi site के नए पोस्ट में आपका फिर से स्वागत है. अगर आप एक wordpress यूजर है. तो आप अपने साइट पर बहुत सारी wordpress theme को इस्तेमाल किया होगा। उसमे से आपको जो पसंद आती है. आप उस थीम को अपने साइट पर लगाकर रखते हो.

तो आज में इस पोस्ट में ऐसी theme के बारे में बताने जा रहा हु. जो मेने पर्सनली इन थीम को इस्तेमाल किया है. और मुझे बहुत अच्छी भी लगी और अगर आपको भी इन बताई गयी थीम में कोई भी थीम अच्छी लगे तो आप अपने साइट पर लगाए।

तो बात कर बेस्ट वर्डप्रेस थीम की तो मे यहाँ केटेगरी के अंदर बताऊंगा यानी की आपका अगर ब्लॉग न्यूज़ रिलेटेड है, या एक दम simle, या कोई niche के ऊपर है अदि तो आपको कोनसी थीम को इस्तेमाल करना चाहिए। और आखिरी में आपको एक बात बताऊंगा जो आपको काफी अच्छी लगेगी। लकिन उसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढे.

best free WordPress theme in Hindi blog

अगर बेस्ट वर्डप्रेस थीम के बारे में बात करे तो सबसे पहले हम news blog के सम्बन्धित थीम के बारे में बताएँगे उसके बाद हम दूसरे केटेगरी पर जायेंगे।

News WordPress theme in Hindi

अगर आपके ब्लॉग पर आप multi niche पर आपका ब्लॉग है. यानी की आप हर केटेगरी के बारे में आप अपने ब्लॉग पर लिखते हो जैसे की news की तरह तो आप न्यूज़ थीम का उपयोग करके अपने ब्लॉग को एक अच्छा रूप दे सकते है.

1. ColorMag:

यह बहुत ज्यादा ही प्रसिद्ध magazine WordPress theme है. जो की themegrill की तरफ से आती है. इस थीम को 1लाख से भी ज्यादा वेबसाइट इसका इस्तेमाल करते है. यह एक free wordpress theme है. जिसको customise करना भी बहुत आसान है.

  • यह एक मोबाइल फ्रेंडली व  Highly Customize theme है.
  • इस theme के अंदर 15 से ज्यादा स्टार्टर साइट है यानी templates है. अलग अलग डिजाईन के जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हो.
  • इसको आप ज्यादा Customize करने के लिए Gutenberg व Elementor से भी कर सकते है.

2. MH Magazine lite:

color mag के बाद यह theme बहुत ही popular है. इस थीम को 30 हजार से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है. यह mhthemes की तरफ से आता है.

  • यह बहुत ही फ़ास्ट, रेस्पॉन्सिव, सिक्योर, SEO फ्रेंडली थीम है.
  • इस थीम को Customize करना बहुत ही आसान है.
  • इस थीम को आप न्यूज़ साइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हो जैस की राजनीती, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ आदि के लिए आप इस थीम को इस्तेमाल कर सकते है.

3. News Portal:

News Portal wordpress theme for hindi blog

अगर आपकी news संबंधित साइट है. तो आपको इस थीम को अपने साइट पर इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। यह mysterythemes की तरफ से अति है. इस थीम को 8000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर रखा है. आप इसमें अलग अलग केटेगरी के रिलेटेड ब्लॉक बना सकते हो.

  • यह एक responsive डिजाईन के साथ आता है. यानी android, iphone, desktop, tablet आदि के अंदर यह रेस्पॉन्सिव होता है.
  • यह theme प्रीमियम लगती है जिसमे sharp text, colors, सूंदर icon आदि. होते है.
  • इसको आप आसानी से customize कर सकते हो. इसमें multiple colors, layout, कैटेगरी आदि के साथ आता है .

4. AccessPress Mag:

यह भी news website के लिए best free wordpress थीम है. यह थीम access-keys की तरफ से आती है. इस थीम को 4000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर रखा है. अगर access-keys की बात करे तो इनकी सारी थीम न्यूज़ संबंधित ही होती है.

जैसे की VMagazine News, VMagazine lite, SportsMag आदि आप इन थीम को भी देख सकते है. अगर इन थीम की विशेषता की बात करे तो

  • यह एक मॉडर्न मैगज़ीन थीम है. जो की पूरी तरफ से रेस्पॉन्सिव है.
  • इसमें 2 से ज्यादा post layout है, sticky menu, author block, social media integration सबकुछ आपको इस थीम में फ्री में मिलता है.

Best Free WordPress Theme

अब आपको यहाँ पर best free theme जिसमे की अगर आपकी कोई niche संबंधित साइट है. तो यह theme आपके साइट के लिए बेस्ट रहेगी।

1. Astra:

यह बहुत ही popular wordpress theme है. इस थीम को 8 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड किया हुआ है. यह बिलकुल फ्री है. लेकिन अगर आप इसके और ज्यादा फीचर्स को चाहते है. तो आपको इस थीम का pro version को भी डाउनलोड कर सकते है.

अगर इस फ्री थीम के फीचर्स की बात करु तो इसमें

  • इस थीम में आप स्टार्टर टेम्पलेट को लगा सकते है.
  • इसमें आप लेआउट का इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही इसमें header व footer को भी customize करने का ऑप्शन आता है.
  • यह एक responsive डिजाईन के साथ आता है. जिसमें अलग अलग आप fonts का इस्तेमाल कर सकते है.
  • इसमें आप logo, social icons, astra widgets आदि को आप अपने साइट पर लगा सकते है.
  • आपको इसमें पूरा support मिलता है जिसमे video tutorials, theme सम्बंधित ब्लॉग व डॉक्यूमेंट को पढ़कर अपने साइट जो आसानी से customize कर सकते है.

2. OceanWP

astra के बाद जो थीम सबसे ज्यादा पॉपुलर वो OceanWP थीम है. इस थीम 6 लाख से ज्यादा लोग ने इसे डाउनलोड कर रखा है. आप इसके फ्री वर्शन को डाउनलोड करके अपने साइट में इनस्टॉल कर सकते है. और अगर आपको फ्री वर्शन अच्छा लगे तो आप इस थीम के premium version को खरीद सकते है.

  • इस थीम की मदद से आप कई तरीके की वेबसाइट बना सकते हो जैसे की ब्लॉग, बिज़नेस, E commerce etc.
  • यह एक सुन्दर व रेस्पॉन्सिव थीम है. जिसे आप और Customize करके अपने लिए एक बेहतर ब्लॉग बना सकते हो.
  • आप हैडर, फुटर, ब्लॉग लेआउट, पोस्ट लेआउट, साइडबार, सबकुछ आपको इस थीम में मिल जाता है.

3. GeneratePress

यह बहुत ही सिंपल व कम साइज की थीम है. जो की बहुत सारे ब्लॉगर इस थीम के प्रीमियम वर्शन को इस्तेमाल करते है. इसका फ्री वर्शन भी शुरुआती ब्लॉगर के लिए अच्छा है.

  • यह थीम बहुत ही फ़ास्ट है. व रेस्पॉन्सिव है.
  • आप इस थीम को elementor व Beaver Builder से और भी अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है.
  • इस थीम को 2 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड कर रखा है .
  • अगर आप एक simple थीम चाहते हो तो यह थीम आपके लिए बेस्ट हो सकती है.

4. Neve

अभी जिस थीम का में अपने साइट में इस्तेमाल कर रहा हु. वो Neve थीम है जो की themeisle की तरफ से आती है. इस थीम को 1 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है. यह एक प्रीमियम दिखने जैसी एक free थीम है. जिसको आप हर जगह से आप इसको कस्टमाइज कर सकते है.

Click hindi site
  • इस थीम को कस्टमाइज करना बहुत ही आसान है.
  • आपको इसमें अलग अलग तरीके के कलर्स, menu style, पोस्ट लेआउट आदि कुछ मिलते है.
  • यह थीम भी बहुत फ़ास्ट व रेस्पॉन्सिव है.

best simple WordPress theme

अगर आप अपने साइट पर simple दिखने वाली थीम चाहते हो तो यह थीम आपको बेस्ट रहेगी ज्यादातर लोग सिंपल थीम अपने साइट पर तब ही इस्तेमाल करते है जब उनका ब्लॉग niche: नौकरी, रिजल्ट, gK, quotes, शायरी अदि के सम्बंधित हो तब यह थीम बेस्ट है.

1. Iconic One

Iconic One wordpress theme for hindi blog

यह थीम दिखने में बहुत ही simple डिजाईन में है. इसकी सिंपल डिजाईन ही इस थीम को ख़ास व आकर्षित बनाती है. यह थीम बहुत फ़ास्ट है. इस थीम को 20,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.

  • इस थीम में आपको color ऑप्शन नहीं मिलता है. उसके लिए आपको इस थीम का प्रीमियम वर्शन खरीदना होगा।
  • इस थीम की टाइपोग्राफी बहुत आकर्षित है. उसके साथ यह एक बेस्ट responsive theme है.
  • यह थीम बहुत ही lightweight व fast है.
  • इस थीम में ज्यादा फीचर्स के लिए आपको इसका pro version खरीदना पड़ेगा।

2. Schema Lite

यह mythemeshop की तरफ से आने वाली simple व बेस्ट वर्डप्रेस थीम है. वैसे तो mythemeshop की बहुत सारी थीम है. और सारी थीम एक से बढ़कर एक है. लकिन अगर कुछ उनके फ्री थीम की बात करे तो schema lite पहले नंबर पर आती है. इसी थीम का आप प्रीमियम वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते है.

बात करे अगर इस फ्री थीम के कुछ खास फीचर्स की

  • यह एक simple व अच्छी डिजाईन वाली एक फ़ास्ट लोडिंग थीम है.
  • यह खास SEO को ध्यान में रखकर बनायीं हुई जिससे आपकी साइट को रैंक होने में काफी मदद मिलती है.
  • इस थीम में आपको बेस्ट widgets, social icons etc आप लगा सकते हो.
  • इस थीम को कस्टमाइज करना भी बहुत आसान है.

3. VT Blogging

VT Blogging best wordpress theme for hindi blog

यह एक परमानेंट डिजाईन थीम है. जिसमे आपको ज्यादा कस्टमाइज नहीं करना पड़ता है. यह थीम बहुत ही बेसिक व सिंपल डिजाईन के साथ आती है. इस थीम को 2000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. थीम बहुत ही कम साइज की है.

  • एक मोबाइल फ्रेंडली व sEO ऑप्टिमाइज़ एक फास्ट थीम है.
  • इस थीम को कस्टमाइज करने में ज्यादा समय नहीं लगता
  • इसमें आप logo, unlimeted colors, author box आदि का आप इस्तेमाल कर सकते हो.

अभी (COVID-19) के समय Mythemeshop ने 35 से भी ज्यादा प्रीमियम थीम बिलकुल free कर दी है. यानी की आप इन थीम को डाउनलोड करके आप अपने वर्डप्रेस के अंदर इसे activate करके आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो. आपको इन थीम में lifetime updates मिलेंगे आपको premium theme download करने के लिए sign up करने की भी जरुरत नहीं है. link: https://mythemeshop.com/blog/free-premium-themes/

तो दोस्तों यही सबकुछ था best wordpress theme for hindi blog के लिए जिसमे मैंने अलग अलग वेबसाइट के लिए अलग अलग थीम बताई है. यहाँ पर बताई गयी सारी responsive व sEO फ्रेंडली थीम है.

इस पोस्ट को जरूर पढे:

जिस तरीके की आपकी वेबसाइट है आप उस तरीके की अपने साइट पर थीम लगाए। इसके आलावा आप एक बात का जरूर ध्यान रखे की आप nulled व cracked wordpress theme का अपने साइट पर इस्तेमाल न करे. इससे आपकी साइट हैक भी हो सकती है.

आप अभी कोनसी वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल कर रहे हो यह हमें comment कर के जरूर बताये और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment