blog niche kaise chune ? बेस्ट +150 blog niche idea

क्या आप भी खुद का ब्लॉग स्टार्ट करने की सोच रहे है. लेकिन आपको यह नहीं पता की आपको किस topic/niche पर ब्लॉग स्टार्ट करना चाहिए।

या अगर अपने ब्लॉग के लिए niche चुन लिया है. लेकिन आप कन्फ्यूज्ड हो की यह blog niche 2020 में काम करेगी भी या नहीं

क्योकि 

ब्लॉग का success होना ब्लॉग के niche पर ही निर्भर करता है. और अगर आप ब्लॉग का niche गलत ले लेते हो तो आप कभी भी अपने साइट पर ट्रैफिक नहीं ला पाओगे और न ही अच्छा कंटेंट आप पब्लिश कर पाओगे।

इसलिए ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले सबसे ज्यादा जरुरी है- “blog ke liye niche select karna”

और niche चुनना ही सबसे कठिन काम हो जाता है.

आपके दिमाग में बहुत सारे “blog niche idea” भी होंगे की में इस niche पर अपना ब्लॉग बना सकता हु.

लेकिन उसमे से किसी एक niche को चुनना बहुत कठिन होता है.

और उसमे से भी यह चुनना की कोनसा niche आपके लिए बेस्ट है. और किस niche में आप बहुत अच्छा कर सकते हो.

लेकिन आप बिलकुल भी चिंता न करे में आपको बेस्ट niche के बारे में बताऊंगा जिसपर आप काम करके एक सफल ब्लॉगर बन सकते हो. 

blog niche kaise chune

और कैसे आपको अपने “blog के लिए niche ढूढ़ना चाहिए” वो सबकुछ भी में इसी ब्लॉग पोस्ट के अंदर कवर करूँगा. 

उससे पहले जान लेते है की “blog niche क्या होता है“.

blog niche kya hota hai

ब्लॉग niche यानी की कोई एक “specific topic” जिसपर आप लिखते हो. अपना नॉलेज दुसरो के साथ शेयर करते हो. 

अब blog niche कुछ भी हो सकता है. जैसे “clickhindi site” पर हम ज्यादतर blogging, कैरियर, internet के सम्बंदित ही हम जानकारी देते है. 

वैसे तो यह तीनो अलग अलग niche है. और इन अलग अलग niche पर पूरी एक साइट बनाई जा सकती है. लेकिन मुझे blogging के साथ साथ internet से पैसा कैसा कमाए और कैरियर में कैसे आगे जाए. इन टॉपिक के बारे में बात करना अच्छा लगता है. 

तो मेने इन तीनो के बारे में ज्यादा कंटेंट डालने की कोशिश करता हु. अपने साइट पर लेकिन आपको मेरी साइट पर कभी भी आपने हेल्थ, मैडिटेशन, योग, गार्डनिंग, आदि के बारे में आर्टिकल नहीं देखने को मिलेंगे।  

ऐसा इसलिए क्योकि में अपने साइट पर “niche” से बाहर जाकर कुछ और नहीं लिखना चाहता हु. क्योकि मेरी साइट एक ब्लॉग है. न की एक न्यूज़ वेबसाइट

तो उसी तरह से आपको भी अपने ब्लॉग के लिए कोई “specific niche” ढूंढना होगा। और उसपर आर्टिकल लिखने होंगे उसके बाद में जाकर आप अपने ब्लॉग को “monetize” भी करवा सकते है.

और अगर आप किसी niche पर काम करते हो तो आपको पता होता है. की आपकी ऑडियंस कोन है. यानी की अगर आपका blog health पर है.

तो आपको पता है की आपकी साइट पर वो ही visitors आएंगे जिसे health में interest है. 

तो आप उन visitors को अपने ब्लॉग पर health संबंधित affiliate product को प्रमोट कर सकते हो. और अच्छा comission कमा सकते हो.

एफिलिएट मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को एक बार पढ़े- affiliate marketing स्टार्ट करके के पैसे कैसे कमाए

लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर सारे topic के ऊपर लिखते तो आपको पता नहीं होता की आपकी audience क्या है. और भविस्य में आप अपने साइट की authority भी नहीं बना पाते. 

क्योकि blogging में कम्पटीशन बढ़ रहा है. सारे ब्लॉगर किसी “specific niche” पर ही काम कर रहे है. क्योकि वो चाहते है. की वो अपनी साइट की एक authority बनाये. 

जैसे अगर आप blogging के रिलेटेड किसी वेबसाइट पर जाना पसंद करोगे के तो वो है shoutmehindi, hindimehelp, clickhindi आदि 

वही पर अगर आप टेक्नोलॉजी के संबंधित जानकारी के लिए आप hindime, howhindi ऐसी वेबसाइट पर जाना पसंद करोगे. 

क्योकि इन साइट ने अपनी एक अथॉरिटी बना रखी है. इनका फोकस यही होता है. की इनकी जो niche है उसके रिलेटेड ही “content” पब्लिश करे. 

Blog ke लिए niche जरुरी क्यों 

आपके दिमाग में एक और सवाल होगा की यह तो मेरा ब्लॉग है. क्यों में किसी niche के ऊपर ही काम करू. क्यों नहीं में अपने सारे विचार या किसी भी टॉपिक के बारे में लिख सकता हु. 

यानी की में health,garden,blogging,seo,youtube,yoga,meditation इन सब के बारे में भी तो लिख सकता हु में अपने ब्लॉग पर 

क्यों मे किसी एक ही niche के ऊपर काम करू?

वैसे ऐसा कुछ नहीं की आप अगर सारे topic के बारे में अपने blog post लिखोगे तो आप कोई गुनहा कर रहे हो. 

लेकिन

आप सारे niche के ऊपर काम कर सकते थे. अगर आप 2010 में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट की होती. क्योकि तब आप किसी भी topic के ऊपर लिखते तब रैंक हो जाता. तब इतना कम्पटीशन नहीं था. 

लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. क्योकि हर ब्लॉगर ने किसी न किसी niche को पकड़ लिया है. और अब वो उसी पर ही काम कर रहा है. और आसानी से रैंक हो जाता है. 

अभी भी आप काम कर सकते हो अलग अलग टॉपिक पर लेकिन एक blog पर नहीं आप चाहे तो अलग अलग niche के लिए आप अलग अलग blog बनाकर आप काम स्टार्ट कर सकते है. 

लेकिन अगर सारे topic एक ही ब्लॉग में लिखने लग जाओगे तो यह long term के लिए आपके साइट के लिए बहुत ही ज्यादा बुरा है. 

और जब आपके कम्पटीशन में कोई niche वाला ब्लॉग आएगा तो वो अपने blog post को आपसे ऊपर रैंक करवा देगा. 

और visitors भी आपके कम्पटीशन की तरफ चले जायेंगे क्योकि उनको उस पर्टिकुलर वेबसाइट पर deep में इनफार्मेशन मिल रही होगी. 

आपसे में एक प्रश्न पूछुंगा जिससे आपको क्लियर हो जाएगा की ब्लॉग के लिए niche चुनना कितना जरुरी है?

आपको कोई हेल्थ सम्बन्धित समस्या है? तो आप कोनसी वेबसाइट पर जाना पसंद करोगे?

पहला- जो जनरल वेबसाइट है जैसे की news और आप उंसमे health category में जाकर आप health related जानकारी पढ़ रहे हो. 

दूसरा- एक niche site जहा पर हेल्थ के संबंधित सारी जानकारी दी जाती है.

तो आप दूसरे साइट के आर्टिकल को पढ़ना ज्यादा पसंद करोगे।

तो अब हम समझ गए है. की blog के लिए niche कितना जरुरी है. तो अब जानते है की हमें “niche kaise select” करना चाहिए।

blog niche kaise chune

अब हम आर्टिकल के सबसे important हिसे पर आ गए है की “blog ke liye niche kaise chune”

ब्लॉग के लिए niche select करने के लिए कुछ स्टेप्स है जिसे आप फॉलो कर सकते है.

blog niche kaise chune

interest(रूचि) : जी हां आपको क्या क्या अच्छा लगता है. आपको किस विषय के बारे में पढ़ना, सुनना, और अपने दोस्तों से बाते करना अच्छा लगता है. क्या पता आप अपने दोस्तों से tech, cricket, stock market, blogging, traveling etc.

इनमे से किसी न किसी टॉपिक पर बात करते हो.

या आप ज्यादातर गूगल पर इनके बारे में पढ़ते रहते हो यानी आपको उसपर अच्छा ज्ञान हो. तो वो कुछ भी हो सकता है.

आप पूरी एक लिस्ट तैयार करे.

passion & profitजी हां अब उस लिस्ट में देखे की कोनसा टॉपिक है. जो आपको सबसे अच्छा लगता है.

उसके साथ यह भी देखे की उस niche में कोई profit है या नही यानी की उस niche के बारे में कोई सर्च भी करता है. और उस niche में competiton कितना है.

long terms- बिज़नेस को हमेशा long term के साथ करना चाहिए उसी तरह अपने niche सेलेक्ट किया है. उसको आप long term तक कर सकते हो. या फिर आप सिर्फ थोड़े दिनों में कर के छोड़ देंगे।

तो अब आप लास्ट में जो आपके सामने टॉपिक बचेगा आप उसे चुन सकते है. और अगर आपको बिलकुल भी आईडिया नहीं की आपको कोनसा niche चुनना चाहिए

तो आप चिंता न करे क्योकि अब में आपके साथ जो भी बेस्ट niche है. जिसपर काम किया जा सकता है. वो आपके साथ शेयर करने जा रहा हु.

blog के लिए बेस्ट 150+ niche idea

best blog niche idea जिस पर आप काम कर सकते हो. आप खुद का एक “niche blog start” करके। उसपे adsense, affiliate marketing व sponsorship से अच्छी income कमा सकते है.

आपको इसमें A to z जो भी इम्पोर्टेन्ट blog niche idea है. वो आपके साथ में शेयर करूँगा।

Art Niche ( कला ) blog niche :

अगर आप किसी भी art में अच्छे है. तो आप अपना ज्ञान, tips, idea अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते है. इसके साथ खुद जो product आप इस्तेमाल करते हो. आप वो भी रिकमेंड कर सकते हो.

ताकि आप affiliate से भी अच्छी इनकम कर सके.

आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढे- affiliate marketing करके paise kaise kamaye

कुछ ख़ास arts niche जिसपर आप काम कर सकते हो जैस-

  1. कैलीग्राफी
  2. पेंटिंग
  3. स्केचिंग
  4. ड्राइंग
  5. नेल आर्ट
  6. सिंगिंग
  7. क्राफ्ट बनाना

books सम्बंधित blog niche

अगर आप बुक पढ़ने के शौकीन हो तो आप book के review, summary आप अपने blog पर शेयर कर सकते हो. इसके अलावा जो top books है. अलग अलग केटेगरी में जैसे की novel, self improvment आदि

बुक्स के बारे में भी शेयर कर सकते हो.

  1. बेस्ट बुक्स review
  2. एडवेंचर बुक्स
  3. बायोग्राफी
  4. बेस्ट नावेल
  5. सेल्फ इम्प्रूवमेंट बुक्स
  6. फिक्शन बुक्स
  7. लव पोएट्री
  8. कोट्स
  9. निबंध
  10. कॉमिक्स
  11. पोएट्री
  12. थ्रिलर बुक्स
  13. बुक समरी
  14. सेल्फ इम्प्रूवमेंट बुक्स

business blog niche idea

बहुत सारे लोगो का सपना होता है. की खुद का बिज़नेस सेटअप करे और अगर आपको इसमें अच्छी नॉलेज है.

जैसे की “बिज़नेस कैसे स्टार्ट करना चाहिए“, “बिज़नेस को बड़ा करना चाहिए“, “स्टार्टअप कैसे करे” आदि कुछ तो आप इस niche पर अपना ब्लॉग बनाकर गाइड कर सकते हो-

कुछ बेस्ट business niche जिसपर आप काम कर सकते है-

  1. बिज़नेस आईडिया
  2. बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे
  3. ऑनलाइन बिज़नेस
  4. स्टार्टअप
  5. छोटा बिज़नेस कैसे करे
  6. एंटरप्रेन्योरशिप
  7. बिज़नेस बड़ा कैसे करे.
  8. फंडिंग
  9. ecommerce बिज़नेस कैसे करे.
  10. छोटा व्यापर कैसे स्टार्ट करे
  11. बिज़नेस को बड़ा कैसे करे
  12. मार्केटिंग
  13. सेल्स

bogging niche idea

क्या आपको भी ब्लॉग्गिंग करते हुए बहुत समय हो गया है. और आप भी इस “nicheपर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो तो एक अच्छा आईडिया है. लेकिन इस niche में बहुत ज्यादा कम्पटीशन है.

लेकिन अगर आप इस niche में सफल हो जाते हो तो आप बहुत अच्छे पैसे इस “niche site” से कमा पाओगे।

कुछ खास blogging niche-

  1. ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे
  2. वर्डप्रेस
  3. ब्लॉगर
  4. seo
  5. प्लगइन
  6. बेस्ट थीम
  7. कंटेंट मार्केटिंग
  8. होस्टिंग
  9. कीवर्ड रिसर्च

Cooking and Recipes

अगर आपको कुकिंग का शौक़ है. तो क्यों न आप खुद का एक कुकिंग एंड रेसिपी ब्लॉग बनाकर आप लोगो के साथ रेसिपी शेयर कर सकते है.

इसके साथ आप खुद का एक यूट्यूब का चैनल बना सकते हो ताकि आप दोनों से अच्छी इनकम कर सको.

आप इन niche पर काम कर सकते हो

  1. बेस्ट कुकिंग रेसिपी
  2. साउथ डिशेस रेसिपी
  3. नार्थ डिशेस रेसिपी
  4. ईस्ट डिशेस रेसिपी
  5. वेस्ट डिशेस रेसिपी
  6. healthy food
  7. chinease रेसिपी
  8. बेस्ट रेस्टॉरेंट

Diet एंड weight loss niche

आज के समय बहुत से लोग “obesity” का शिकार है. और वे चाहते है. की अपना वजन जल्दी से जल्दी घटा ले, और कोनसी बेस्ट diet एंड weight loss टेक्निक जो जल्दी असर करे.

तो उसके लिए आप इन niche पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है-

  1. weight loss
  2. low कैलोरी फ़ूड
  3. हेल्थी फ़ूड
  4. weight loss टिप्स
  5. आयुर्वेदिक फ़ूड
  6. शुगर फ्री
  7. डाइटिंग कैसे करे
  8. fat burning food
  9. fat loss टिप्स
  10. वजन कैसे कम करे

डिजिटल मार्केटिंग/ऑनलाइन मार्केटिंग

सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है. और बिज़नेस भी ऑनलाइन होते जा रहे है. और लोगो को सीखना भी है की वे कैसे इस दुनिया में ऑनलाइन काम कर सकते है.

तो उसके लिए अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की अच्छा ज्ञान है. तो क्यों न आप इस niche पर काम करे.

आप टेक्निक, सोशल मीडिया मार्केटिंग, बिज़नेस को ऑनलाइन कैसे ले जाये अदि के बारे में आप ब्लॉग पर बता सकते है.

कुछ ख़ास digital marketing niche-

  1. social media marketing कैसे करे
  2. search engine marketing कैसे करे
  3. content marketing कैसे करे
  4. email marketing कैसे करे
  5. advertising कैसे करे
  6. google ad sense
  7. एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे
  8. यूट्यूब चैनल कैसे बढ़ाये
  9. website traffic कैसे बढ़ाये
  10. drop-shipping कैसे करे
  11. eCommerce कैसे स्टार्ट करे.

exercise एंड fitness

आज के टाइम की लाइफस्टाइल को देखकर फिटनेस की जरुरत सबको है. और अगर आप फिट है. आपको फिटनेस एंड एक्सरसाइज की अच्छा ज्ञान है.

तो आप exercise & fitness niche पर काम कर सकते हो-

  1. height बढ़ाने की exercise
  2. weight loss exercise
  3. बॉडीबिल्डिंग exercise
  4. फैट कम करने की एक्सरसाइज
  5. कार्डियो एक्सरसाइज
  6. फिट कैसे रहे
  7. एब्स वर्कआउट
  8. योग कैसे करे
  9. प्राणायाम
  10. Muscle Building
  11. तैरना कैसे सीखे
  12. protein diet
  13. फिटनेस प्रोडक्ट

गार्डनिंग एंड फार्मिंग

आपको गार्डनिंग व फार्मिंग niche में रूचि है. तो आप इसपर काम कर सकते है.

जिसमे आप बता सकते है. organic farming कैसे करनी चाहिए, कोनसे पेस्टिसाइड्स, इंसेक्टिसाइड आप को इस्तेमाल करना चाहिए।

कुछ ख़ास niche जिसपर आप काम कर सकते हो-

  1. एग्रीकल्चर
  2. सब्जिया कैसे उगाये
  3. गार्डनिंग
  4. roof farming
  5. organic farming
  6. बीज
  7. फूल के बीज
  8. फूल कैसे उगाय
  9. pesticide कैसे इस्तेमाल करे
  10. insecticides

health niche

जितने भी body related problem है. उसपर आप एक niche ब्लॉग बना सकते हो. जिसमे आप बुरी आदते जैसे की smocking, anger control, डिप्रेशन आदि जैसे niche पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो.

  1. disease सही कैसे करे.
  2. medicine uses
  3. allergy
  4. body pain
  5. asthma problem
  6. headache
  7. sugar problem
  8. depression
  9. dental problem
  10. diabetes problem
  11. गुस्सा कण्ट्रोल कैसे करे
  12. body posture
  13. healthcare
  14. healthcare products
  15. obesity problem

music and instrument

अगर आपको music में रूचि है. तो यह niche भी आपके लिए बेस्ट है. ऐसा इसलिए क्योकि music में कम्पटीशन कम है. और लोग चाहते है. की वे instrument बजाना सीखे। तो आप guide कर सकते हो.

की कैसे हम instrument सिख सकते है. और कोनसा बेस्ट instrument जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है. म्यूजिक niche blog के साथ आप खुद का youtube channel भी स्टार्ट कर सकते है.

  1. गिटार कैसे सीखे
  2. flute बजाना
  3. drum
  4. learn singing
  5. instrument learning
  6. piano
  7. music theory
  8. lyrics writing
  9. म्यूजिक प्रोडक्शन
  10. म्यूजिक प्रैक्टिस

sports

यह भी एक अच्छी niche है. अगर आपको sports खेलते है और अच्छा ज्ञान है. आप इसमें पर्टिकुलर किसी भी sports में अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो. जैसे

  1. cricket
  2. क्रिकेट सीखे
  3. क्रिकेट न्यूज़
  4. क्रिकेट बेस्ट प्लेयर
  5. वॉलीबॉल सीखे
  6. कबड्डी सीखे
  7. बास्केटबॉल
  8. बैंडमिंटन
  9. शतरंज कैसे सीखे
  10. कैरम सीखे
  11. साइकिलिंग
  12. sports shoes
  13. स्पोर्ट्स प्रोडक्ट
  14. footbaal
  15. sports nutrition
  16. sports tips
  17. swimming

travel

आप बहुत ज्यादा ही travel करते है. तो आप इसपर खुद का blog बना सकते है. जिसमे आप ट्रेवलिंग टिप्स, अच्छी जगह घूमने के लिए, आदि का एक्सपीरियंस, गाइड आप अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हो.

आप टूरिज्म जैसी वेबसाइट की एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते है.

आप इन travel niche पर काम कर सकते हो-

  1. ब्यूटीफुल प्लेसेस
  2. holidays visit
  3. बेस्ट places in __ country
  4. best places in __ state
  5. travel products
  6. travel guide
  7. travel tips
  8. bag packaging tips

technology एंड products

अगर आप tech के बहुत बड़े फैन है. तो आप इस niche पर काम कर सकते है. जहा पर आप technology संबंधित news, product review, product unboxing, apps जैसी niche पर कंटेंट बना सकते है.

  1. technology
  2. tech news
  3. apps
  4. computer
  5. software
  6. best electronic gadgets
  7. best led tv
  8. best laptop
  9. best washing machine
  10. best android phone
  11. iPhone
  12. coding
  13. smartwatch

अंतिम राय-

तो दोस्तों अगर आप niche kaise chune में आप खुद का niche चुन नहीं सक रहे हो. तो आप इन best blog niche idea पर काम कर सकते हो.

अगर आपको किसी niche सम्बंधित कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमें comment में जरूर पूछे।

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment