free HD photo download Kaise Kare अपने ब्लॉग के लिए

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है और अपने पोस्ट के लिए या अपने ब्लॉग के लिए इमेज ढूंढते रहते है. तो फिक्र न करे में आपको आज बताऊंगा की कैसे आप भी अन्य website व google se copyright free photo download kaise kare ताकि आप इस्तेमाल कर सको बिना image credit दिए और आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आए.

ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर एक अच्छा आर्टिकल्स के साथ उसे अच्छी images की भी जरुरत पड़ती है ताकि वे बहुत visitors को आपके ब्लॉग पर आने के लिए आकर्षित कर सके. उसके साथ ही photos का फायदा आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में भी मिलता है.

तो आप  free photo download kaise kare? व कोनसी वेबसाइट है. जिससे आप image download कर पाओगे तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे है. में आपको सारी इम्फोर्मेशन डिटेल में बताऊंगा जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी।

google se copyright free photo download Kaise Kare

google se copyright free photo download kaise kare
google free photo download kaise kare

दोस्तों पहले हम जानेगे की कैसे आप google copyright free photo है. जो आप फिर से अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है. और आपको इनके इस्तेमाल से भविस्य में भी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।

step1: सबसे पहले आप अपने chrome browser को ओपन करे.

step2: वहा पर आप जो भी image चाहते है उस इमेज को आप सर्च करे.

step3: अब आप images के सेक्शन में जाए. वहा पर उस search के रिलेटेड बहुत सी images आ जाएगी। किन ध्यान रखे की ये image copyright free नहीं है. अगर आप ये images use करते हो तो आपको भविस्य में बहुत मुसीबत भी आ सकती है.

step4: अब आपको अगर कॉपीराइट फ्री फोटोज डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको tools के एक ऑप्शन मिलेगा आप उसपर क्लिक कीजिये.

step5: अब आपको यहाँ पर size, Color, Usage Rights, Type, Time का ऑप्शन आपके सामने आएगा अब आपको यहाँ पर Usage Rights के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

google se copyright free images kaise download kare

step6: आप जब Usage Rights के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 5 ऑप्शन आपके सामने आएंगे अब आपको उन 5 ऑप्शन में से पहला ऑप्शन जो की “Labeled For Reuse With Modification”  का ऑप्शन पर क्लिक करना है.

अब जो भी इमेज वहां आएगी वो copyright free photos आएगी आप उस इमेज को डाउनलोड कर के और थोड़ा बहुत उसे edit कर के आप उस इमेज को आपके ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है.

free photos kaise downlaod kare

तो दोस्तों आप इस तरीके से copyright free photos download कर पाओगे अपने ब्लॉग के लिए.

अब आपको में बताऊंगा की कैसे आप website से free photo download कर सकते है. और उस इमेज को आप अपने blog में इस्तेमाल भी कर सकते है.

ब्लॉग के लिए free photo download kaise kare?

दोस्तों हमने गूगल से फ्री कॉपीराइट फोटो डाउनलोड करना सिख लिया लकिन अगर आपको वहा पर भी आपको इमेज नहीं मिले जो आप इस्तेमाल करना चाहते हो तो तब क्या करे.

दोस्तों ऐसी बहुत सी वेबसाइट है. stock photos की जिसे आप कोई भी इमेज आसानी से डाउनलोड कर के अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हो तो में आपको बताऊंगा ऐसी best stock images website जो आपके articles के लिए इमेज निकालने के लिए बहुत मददगार होगी।

अगर आप instagram से photo या video download करने की सोच रहे हो तो ये आर्टिकल आपके जरूर काम आ सकता है: instagram se photo kaise download kare अपने फ़ोन में

यहा पर आपको हर तरीके की इमेज आपको मिल जायेगी जैसे की

  • images
  • photos
  • vectors
  • illustration
  • gif
  • videos
  • sketch

1. pixabay.com

pixabay पर आपको हर तरीके की इमेज आपको फ्री में मिल जाएगी यह एक पॉपुलर वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर आपको high quality photo मिलती है. जिसे आप अपने blog post पर फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हो.

यहाँ पर इमेज ढूंढने में भी कोई तकलीफ नहीं होती है क्योकी आप यह पर category व tags की मदद से बहुत सारी रिलेटेड फोटोज भी आसानी से ढूंढ सकते हो.

आप यहाँ हर size में इमेज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको photo credit भी नहीं देना पड़ता तो ये आपके लिए एक अच्छी वेबसाइट शाभित हो सकती है.

2. Flickr

flickr बहुत से ब्लॉगर की एक पसंदीदा साइट है जहा पर free images का एक भण्डार है. यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक इमेज आपको कम समय में मिल जाएगी।

अगर आपको यह से कोई भी इमेज डाउनलोड करनी है तो आप कैटेगरी में या उस इमेज के बारे में सर्च कर के आपके blog पर लगा सकते हो. इसके साथ ही इस वेबसाइट पर आपको रिलेटेड इमेजेज भी मिल जाएगी आप इन इमेजेज को किसी भी साइज में डाउनलोड कर के अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हो.

तो दोस्तों ऐसी ही बहुत सी वेबसाइट है जहा पर आपको फ्री में फोटो डाउनलोड कर सकते हो उन फोटोज को आपके ब्लॉग पर भी बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो.

इसे भी जरूर पढे:

youtube se video download kaise kare (अपनी gallery के अंदर)

gana download karne ke lia best apps

free में कोई भी बुक डाउनलोड करे पीडीऍफ़ में

free images website list

  1. freeimages.com
  2. unsplash.com
  3. pexels.com
  4. publicdomainpictures.net
  5. splitshire.com
  6. gratisography.com
  7. stocksnap.io
  8. morguefile.com
  9. photogen.com
  10. freerangestock.com
  11. photopin.com

तो दोस्तों आपको जो ऊपर वेबसाइट दी है. उससे आपको काफी मदद मिलेगी आपके ब्लॉग के लिए फोटो डाउनलोड करने के लिए आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो.

निस्कर्ष:

तो दोस्तों इन्ही तरीको से आप अपने blog के लिए या फिर आप अपने पर्सनल इस्तेमाल जैसे की wallpaper, 3D wallpaper, illustration, vector, graphic आदि आप आसानी से free me photo download कर सकते हो.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये और अपने दोस्त के साथ भी इस जरूर शेयर करे.

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment