youtube ke video download kaise kare (HD quality) फ़ोन में

नमस्कार दोस्तों click hindi साइट पर आपका फिर से स्वागत है. एक नए पोस्ट के साथ हम सब जानते है की आज के समय में Youtube दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है. यह वेबसाइट video-sharing के लिए पहचानी जाती है. यहाँ पर आप आसानी से वीडियो देख सकते है लकिन आप video download नहीं कर सकते तो आज हम देखेंगे की Youtube ke video download Kaise Kare सीधे अपनी gallery के अंदर.

हम जानते है की हम youtube se gallery me video download नहीं कर सकते.

क्योकि youtube नहीं चाहता की कोई भी यूजर उस वीडियो को फिर से re-upload कर दे.

हमे google play store पर भी कोई app नहीं मिलता है क्योकि YouTube की वीडियो डाउनलोड करना वो भी कोई third-party app से तो वो youtube policy के खिलाफ है.

लेकिन आप चाहते हो की आप youtube से मूवी, कॉमेडी, सीरियल, गाने या पढाई के रिलेटेड वीडियो

आप अपनी गैलरी में सेव या डाउनलोड कर के बिना इन्टरनेट के देख सके जब चाहो तब और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सके. तो इसके लिए आप पोस्ट में बने रहे.

इसे भी पढ़े: internet से पैसे कैसे कमाए? बेस्ट 11+ तरीके पैसे कमाने के लिए

youtube ke video download Kaise Kare

youtube se video download karne के लिए यह दो तरीके है. पहला तरीका तो ये है की आप कोई third-party app की मदद से आप कोई भी यूट्यूब का वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे व दूसरा तरीका यह है की आप website की मदद से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे.

पहला तरीका: app से Youtube वीडियो download करे

आप कोई भी third-party apps की मदद से आसानी से कोई भी  Youtube video download करके अपने गैलरी में सेव कर सकते है.

अगर आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो तो यह एक बेस्ट तरीका है. खास कर की smartphone के लिए क्योकि आप apps की मदद से कोई भी youtube के video किसी भी quality में download कर पाएंगे.

step1: download Snaptube app

सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस से snap tube app को download kare.

download Snaptube app

step2: open youtube app in mobile device

 

अपने एंड्राइड फ़ोन में youtube app को ओपन करे 

step3: search video on youtube

search video जो आपको अपने gallery me डाउनलोड करना है

आपको जो भी video चाहिए वो आप youtube के searchbox में सर्च करे. और आपके सामने list ओपन होगी उसमे जो वीडियो डाउनलोड करना है उस वीडियो को select करे 

step4: share the video to SnapTube

share पर क्लिक करे

वीडियो के निचे share का icon होगा वहा पर क्लिक करे. 

snaptube पर क्लिक करे

जब आप शेयर पर क्लिक करोगे तब एक पेज ओपन होगा वहा पर आपको download with SnapTube पर क्लिक करना है.

step5: select video quality & download video

video क्वालिटी को सेलेक्ट करे

जब आप download with Snaptube पर क्लिक करोगे अब आपको वहा पर quality सेलेक्ट के लिए पेज खुलेगा वहा पर आप अपनी डाउनलोड quality जैसे 144P, 240P, 360P, 480P, 720P, 1080P HD में video download कर पाओगे.

एक बार और ध्यान रखे की ये क्वालिटी video पर निर्भर करती है.

इस app की खास बात ये भी हे की इससे आप  Gaane भी download कर सकते हो वो भी किसी भी क्वालिटी के अंदर 

vidmate app से youtube video download करे 

इसके आलावा आप vidmate app का भी इस्तेमाल कर सकते हो.

ये भी snaptube की तरह ही काम करता है इसमें भी आप किसी भी क्वालिटी में आप कोई भी youtube से वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे आसानी से और आप अपने मनपसंस सांग्स भी डाउनलोड कर सकते है.

ये भी एक अच्छा app है इसके आलावा आप कोई अन्य सोशल मीडिया से भी आप वीडियो डाउनलोड करके अपने gallery में save कर सकते है.

youtube video downloader  apps list

दूसरा तरीका: website से youtube वीडियो download करे

दोस्तों हम app के बिना भी कोई भी youtube वीडियो download कर सकते है उसके लिए सिर्फ हमे उस video की लिंक चाहिए.

जिससे हम वेबसाइट पर उस link को paste कर आराम से youtube का वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे वो भी अच्छी क्वालिटी के अंदर 

तो अगर आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो बिना कोई app की मदद से तो इन steps को follow करे.

step1: search your favourite video on youtube app

search video जो आपको अपने gallery me डाउनलोड करना है

youtube app पर जाये और जो आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो उस वीडियो को search करे 

step2: click share & copy link of video 

share पर क्लिक करे

video के निचे share का icon है

copy link पर क्लिक करे

शेयर पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा वह पर “copy link” पर क्लिक करे 

step3: search “youtube video download” on browser

अपने chrome browser में जाकर “youtube video download” को सर्च करे 

step4: go to savefrom.net in the search result 

आपके सामने search result ओपन होगा उसमे से आप “savefrom.net” पर चले जाये

step5: paste video URL

youtube video URL को paste करे 

step6: select quality & download video 

अब आप जिस क्वालिटी में youtube video को download करना चाहते हो जैसे की 360p & 720p की quality को सेलेक्ट करे download पर click करे.

इसमें आप चाहे तो किसी भी video का music भी डाउनलोड कर सकते है.

तो दोस्तों आप इस तरीके से आप यूट्यूब के कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे सिर्फ वेबसाइट की मदद से.

youtube video downloader website list

लेकिन आप pc, laptop, Chromebook या computer का इस्तेमाल करते हो तो क्या करे?

youtube se video download Kaise Kare pc me

अगर दोस्तों अपना ज्यादातर टाइम आप smartphone के बजाये आप pc में गुजारते हो और सोच रहे हो की youtube se video download Kaise Kare pc में

तो ऊपर दूसरा तरीका बताया है उससे आप वीडियो को pc में डाउनलोड कर सकते है 

step1: go to youtube.com on a browser in pc

अपने pc में youtube.com पर जाये browser की मदद से 

step2: copy URL of the youtube video you want to download

अब आप वीडियो को search करे जो video आप pc me download करना चाहते हो और उस वीडियो की URL copy करे.

step3: search “youtube video download” on a browser in pc

वहा पर search result पेज ओपन होगा उसमे से आपकी जो इच्छा हो उस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो तो में यहाँ y2mate.com का इस्तेमाल कर लेते है.

step4: paste URL & download video in pc

अब URL को paste करे एंड अपनी क्वालिटी को select करे 144p, 240p, 360p & 720p में ही आप वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

इन तरीके से आप video व video का ऑडियो भी आसानी से download कर सकते है.

इसे भी पढ़े:

instagram se photo kaise download kare अपने फ़ोन में

gana download karne wala apps (mp3/mp4/songs/video)

youtube ke video download kaise kare (HD quality) फ़ोन में

free photo download kaise kare अपने ब्लॉग के लिए

conclusion

तो दोस्तों यहाँ मेने details में पूरी गाइड दी है youtube video download करने के बेस्ट तरीके यहाँ पर मैंने बताये इन तरीको की मदद से आप कोई भी यूट्यूब की वीडियो को आसानी से किसी भी quality के अंदर आप youtube video को gallery के अंदर download कर पाएंगे।

अगर आपको इस आर्टिकल के रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप comment में पूछ सकते है.

अगर ये पोस्ट आपको अछा लगा तो कृपया इसे लाइक करे और अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करे. और हमे subscribe कर ले ताकि भविस्य में आने वाली कोई भी पोस्ट का notification आपको हम मेल कर दे.

[jetpack_subscription_form] 

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment