आज के समय में लगभग पूरी दुनिया social media पर आ गयी है. और उसमे से कुछ लोग है जो की social media influencer बन गए है. और वे influence करके अच्छा पैसा कमा रहे है.
दोस्तों आप जब Instagram, Facebook या कोई भी Social Media प्लेटफार्म खोलते हो तब आपने ध्यान दिया हो तो बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े स्टार के Photos होते हैं। क्या आपको पता हैं वो लोग क्यों अपने photos को Click करवाने में इतने पैसे खर्च करते हैं ?
हमे लगता हैं की वो लोग अपने शॉक से photos खिचवाते होंगे, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं हैं वो लोग इससे पैसे कमाते हैं। इन लोगो को Influencer बोलते हैं।
influencer meaning क्या होता है, influencer कैसे बनते है, इंफ्लुएंसर का काम क्या होता है, और इंफ्लुएंसर बन कर पैसे कैसे कमाया जाता है.
इन सारे सवालो का जवाब आज हम आपको इस Post के अंदर देने वाले हैं। इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपके दिम्माग में Influencer के सम्बंधित जितने भी प्रश्न होंगे उन सारो का जवाब आपके पास होगा।
जिसके बाद अगर आपको कोई भी Influencer के बारे में कुछ भी सवाल पूछेगा तो आप उसको सारे सवालो का जवाब दे पाओगे या फिर अगर आप खुद Influencer बनना चाहते हो तो आपके पास पूरी जानकारी होगी।
सबसे पहले हम ये जानेंगे की यह influencer या social media influencer क्या होता है.
इंफ्लुएंसर क्या होता है (influencer meaning in hindi)
दोस्तों influencer meaning यह होता है. जो किसी company या business के product व service को promote करता है.
यानी की influencer किसी business व customer से बिलकुल अलग होता है. उसका काम product को promote (प्रचार) करना होता है.
और इंफ्लुएंसर के लिए किसी product को प्रमोट करना आसान होता है. क्योकि
influencer की अपनी एक face value होती है, और लोगो के सामने उसकी authority होती है , उसको अपने niche में अच्छा ज्ञान होता है, और ख़ास अपने audience के साथ उसका अच्छा relationship होता है.
जिसकी मदद से वो अपने niche सम्बंदित product को अपने audience के सामने प्रचार करता है. और उसी प्रचार करने वाले लोगो को influencer कहते है.
तो क्या यह influencer किसी social media influencer से अलग होता है?
जी नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं चले इसको भी समझ लेते है,
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर क्या है? (Social Media Influencer meaning in Hindi)
जैसा मैंने पहले बताया की लगभग पूरी दुनिया social media पर है. और हर 1 दिन में लाखो लोग social media से जुड़ते है.
लेकिन यह सब social media influencer में नहीं आते है. बहुत ही कम लोग है जो social media influencer है.
और वो ही लोग इसमें आते है. जिस किसी person ने particular niche में अपनी रेपुटेशन बना दी है. social media platform पर जैसे की instagram, youtube, facebook, linkedn, pinterest आदि पर.
यानी की उनके पास अच्छा audience base है, और अपने audience के साथ अच्छी रिलेशनशिप है.
और company या कोई brand भी social media influencer को ही अपना product का advertise करने के लिए कहती है.
ऐसा इसलिए क्योकि किसी influencer के कहने पर बहुत सारे लोग उस product को purchase कर लेते है.
किसी भी इंफ्लुएंसर के लिए डिजिटल मार्केटिंग की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए इसके लिए आप यह आर्टिकल जरूर पढ़े-
यह आर्टिकल आपके बहुत काम सकते है. इसे अवश्य पढ़े- |
---|
>>+8 आसान तरीके लॉकडाउन में घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाये |
>>digital marketing क्या है? और इसको कैसे सीखे |
>>blog क्या है? ब्लॉग कैसे बनाये |
>>social media marketing क्या है और कैसे स्टार्ट करे. |
>>google से पैसे कैसे कमाए 7 तरीके |
>>12th science ke baad 55+ course |
इंफ्लुएंसर के प्रकार (type of influencer in hindi)
influencer के भी types होते है. और उन types को देखकर ही brands अपने product का advertise करने के लिए कहती है.
और जिस इंफ्लुएंसर के पास जितनी कम बेस की audience होती है. तो उतनी ही छोटी brands उनको अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए कहती है.
उसी तरफ अगर जिसके पास जितनी बड़ी audience base है. उसको बहुत बड़ी brands अपने product advertise करने के ऑफर देती है.
और यह इंफ्लुएंसर के प्रकार social media followers इन पर ही निर्भर करते है.
1. जिसके पास जितने ज्यादा social media platform जैसे की instagram, facebook, linkedn आदि पर followers होते है. जैसे की कोई सेलीब्रिटी, म्यूजिक स्टार, फिल्म स्टार, स्पोर्ट्स पर्सन यह सब बड़े इंफ्लुएंसर में आते है. और उनके पास बड़ी बड़ी brand अपने product का प्रचार करने के लिए कहती है.
image source- instagram
क्योकि इनके पास लाख से करोड में followers होते है. और जब यह product को प्रमोट करते है. तो लाखों लोग देखते है. और प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को खरीदते है. इसलिए brand इनको करोडो रूपए का ऑफर देती है.
2. उसके बाद आते है छोटे इंफ्लुएंसर इनके फॉलोवर लगभग हजारो से लाख में होते है. इनमे ज्यादतर वो ही आते है जो किसी niche (यानी किसी पर्टिकुलर टॉपिक में) में अच्छे माहिर होते है. और अपनी अलग पहचान बनाई होती है.
जैसे की किस भी niche टॉपिक सम्बंदित आप कोई भी platform जैसे की youtuber, blogger, digital marketer, social media ,enterprenure, content writer, आदि इसमें आप content बनाकर पब्लिश कर सकते हो. यह भी brands को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमाते है.
इन्टरनेट की माध्यम से आज कल बहुत सारे इंफ्लुएंसर निकल रहे है. उसमे से कोई you-tuber है तो कोई blogger या कोई तो online expert है.
इन्टरनेट के माध्यम से बहुत से नए नए इंफ्लुएंसर सामने आ रहे है. उनके पास social मीडिया पर अच्छी follower base बनता जा रहा है.
और company भी उनको अपने product की advertise करने के लिए अच्छा पैसा दे रही है.
आगे यह सवाल आता है इंफ्लुएंसर कैसे बने?
इंफ्लुएंसर कैसे बने व पैसे कैसे कमाए (influencer kaise bane)
इंफ्लुएंसर बनने के लिए आपको कुछ steps को आप follow कर सकते है. और इंफ्लुएंसर बनकर पैसा कमा सकते है.
आप इन steps को follow करे.
1. सबसे पहले अपना niche चुने
आज के समय में किसी भी field में सफल होने के लिए हमें niche चुनने का बहुत बड़ा हिस्सा है. क्योकि अब हम हर topic पर बात करके आगे नहीं जा सकते है.
हमे किसी न किसी field को चुनना होता है. और उसी field में हमें content बनाना होता है.
आप जिस भी niche में माहिर हो आप उसे चुन ले. जैसे की आप comedy, drawing, gardening, technology कोई भी ऐसी niche जिसमे आपको अच्छा ज्ञान हो और आपको दुसरो के साथ शेयर करने में अच्छा लगता हो तो आप उस niche को चुन ले.
आप niche को select करने के लिए इस blog post की help ले सकते है. वैसे तो मैंने यह पोस्ट blog niche के लिए लिखा है.
2. इंफ्लुएंसर बनने के platform चुने
influencer बनने के लिए आपको internet पर present होना बहुत ज्यादा जरुरी है. यानी की जो भी ख़ास social media platform है. वहाँ पर आपका account होना जरुरी है.
जिस भी तरीके का आपका कंटेंट हो उसके सम्बंदित ही आप अपना platform चुने।
1. अगर आप अच्छा लिखते है. तो आप खुद का ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है, medium, reddit जैसी वेबसाइट पर आप अच्छा लिखकर अपना ऑडियंस बेस बना सकते है.
2. अगर आपको बोलने में अच्छे हो और आप थोड़े शर्मीले स्वभाव के हो और कैमरा के सामने आने से जिजकते हो तो podcast start करना एक अच्छा ऑप्शन है.
3. आपकी presentation skill, communication skill अच्छी है तो क्यों न खुद का एक YouTube channel स्टार्ट किया जाए.
या आप instagram, twitter, facebook जैसे platform का भी इस्तेमाल कर सकते हो अपने content को मार्किट करने के लिए.
कंटेंट डालना ही सबसे इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है इंफ्लुएंसर बनने के लिए
लोग आपको तभी पहचानने लगेंगे जब आप उनको अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करोगे। और अपने niche सम्बंदित आप high quality post डालोगे।
और लोग आपके content को देखकर ही आपको follow करेंगे तो यह आपकी जिमेदारी बन जाती है की आपके audience आपके content को देखना पसंद करे.
उसके लिए आपका content अच्छा होना चाहिए जो की ऑडियंस को एक value provide कराये। उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करे.
और जितने आप अच्छा अच्छा content आप publish करोगे उतना ही लोग आपसे जुड़ते जायेंगे और समय के चलते आपके निचे भी लाखो में audience इकठी हो जाएगी।
अगर अपने सोशल मीडिया कंटेंट को प्रमोट करना सीखना चाहते है तो social media marketing उसके लिए बेस्ट जरिया आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में यहाँ से जाने-
4. कंटेंट डालने में consistent रहे.
आप अपने content के लिए ही पहचाने जाते हो इस ऑनलाइन की दुनिया में इसलिए आप कंटेंट डालने में आलस नहीं कर सकते हो.
और आपको अपने ऑडियंस को engage रखने के लिए आपको कंसिस्टेंट पोस्ट या वीडियो डालने होंगे अपने platform पर और जब आप content डालना बन्द कर देते हो तो आपके follower आगे नहीं बढ़ पाते है.
उसके लिए आप फिक्स कर सकते हो की आप हर रोज या फिर सप्ताह में कितने कंटेंट पब्लिश करोगे। ताकि आपका एक schedule बन सके.
और जितना आप consistent रहोगे उतना ही आपके कंटेंट पर ट्रैफिक आएगा और आपका एक audience base भी उससे ही बनेगा।
5. audience के साथ engage रहे.
अपने audience के साथ engage रहना बहुत जरुरी एक इंफ्लूएसर के लिए, आप अपने audience के लिए महीने में आप लाइव जा सकते है.
आपके content पर जो भी comments आते है आप उनका जवाब उसी टाइम पर दे सकते है. ताकि audience को लगे की आप उनका एक daily life का एक हिस्सा हो.
आप अपने audience के साथ personal हो सकते है जैसे की आपको क्या क्या अच्छा लगता है. आप यहाँ तक कैसे पहुचे. इस तरीके के पर्सनल सवाल के जवाब देकर अपने ऑडियंस से engage हो सकते है.
6. आप influence करने के लिए तैयार है.
जब आपके पास कुछ साल में हजारो audience का base बन जाए तो अब आप तैयार है influence करने के लिए. अब आप brand के साथ collab कर सकते हो.
उसके लिए आप अपने instagram, facebook, twitter आदि के bio section में डाल सकते है. की आप एक influencer है. या फिर आप डायरेक्ट सिर्फ brand promotion डाल कर अपना जो gmail id भी शेयर कर सकते है.
जिससे अगर किसी brand को अपना product promote कराना होगा तो वे आपके social media profiles पर आएगी और वे आपके audience को देखेगी और आपके gmail या message द्वारा आपको contact करेगी।
और अगर आपको किसी brand का ऑफर पसंद आये. तो आप उन्हें चुन सकते है. उसके बाद आपको brand अपने product को promote करवाने के लिए कहती है.
जैसे की आप हमारे product की image आप अपने social media post पर डाल दे या फिर आप इसका एक review करले।
influencer बनने के फायदे
जब आप एक influencer बन जाते हो तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते है. जैसे की
1) आप popular हो जाते हो
जी हां जब आपके पास एक huge audience का बेस होता है, तो आपकी एक real world में popularity बन जाती है, लोग आपको पसंद करते है, आपको देखना व सुनना पसंद करते है.
यानी की आपकी एक face value होती है, आपकी एक authority होती है, आप एक brand बन जाते हो. और आपके लिए product की marketing करना बहुत आसान हो जाता है. क्योकि आपके पास एक बनी- बनाई audience है.
2) आप पैसा कमाने लग जाते हो
जब आपके पास बड़ी audience होती है. तो company या business खुद चलकर आपके पास आते है. और कंपनी के product को promote करने के लिए आपको बहुत सारा पैसा देने के लिए तैयार रहती है.
इससे आप बहुत सारा रूपए कमा सकते हो. और इसमें अच्छी बात ये है की आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती रहती है. क्योकि समय के चलते audience भी धीरे धीरे बढ़ती रहती है.
लेकिन अगर आप इंफ्लुएंसर है. या बनना चाहते है तो इस बात को ध्यान रखे की आप पहले खुद product को चेक करे फिर ही आप उसे promote करे. क्योकि आपके पास अगर audience है. तो आप उन्हें genuine product के बारे में ही बताये या प्रमोट करे.
आप लालच में आकर कुछ गलत product को promote न कर दे जिससे की आपके audience को भारी नुकसान उठाना पड़ जाए.
ये याद रखे की आपकी audience सबसे पहले है. फिर बाकी दूसरी चीजे सब बाद में है.
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हो तो आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़े-
>> लॉकडाउन में घर बैठे पैसे कमाने के 8 आसान तरीके जिसे आपको बिलकुल तरय करना चाहिए।
>> 7 तरीके गूगल के माध्यम से पैसे कमाने के
3) आप influencer बन कर खुद के product भी प्रमोट कर सकते है.
बहुत सारे लोग इंफ्लुएंसर इसलिए ही बनते है की वे अपने खुद के product को promote कर सके. और अपना एक बिज़नेस एम्पायर खड़ा कर सके.
क्योकि की किसी भी बिज़नेस में प्रोडक्ट बनाना इतना मुश्किल नहीं होता है जितना उसको market या प्रमोट करना लेकिन जब आपके पास एक अच्छी सब्सक्राइबर बेस हो जाता है.
तो आप खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है.
इंफ्लुएंसर सम्बंदित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने के आपको अपना niche चुनना होगा यानी आप किस टॉपिक के सम्बंदित आप अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दोगे. उसके बाद आप निरंतर पोस्ट डाले और सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन करे,
इससे आपका कंटेंट और लोगो तक पहुच पायेगा और आपके फॉलोवर्स भी बढ़ने लगेंगे आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इससे अच्छा पैसा कमा सकते है.
या आप खुद अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो.
Instagram influencer बनने का सबसे आसान तरीका क्या है?
instagram influencer बनने के लिए आपको सबसे पहले niche चुनना होगा यानी आप किस विषय में अपना पेज बनाओगे, वहा पर किसी प्रकार की जानकारी आप पब्लिश करोगे। तो इसी तरीके से आप अपना पहला कदम लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बन सकते हो.
अंतिम राय
तो दोस्तों यही influencer के बारे में पूरी जानकारी दी है, इससे आपको बेसिक नॉलेज हो गयी होगी influencer meaning के बारे में और कैसे बन सकते है.
अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में जरूर बताये।
पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
दोस्तों मैंने click hindi रीडर्स के लिए facebook पर VIP Group बनाया है. जहा पर हम ब्लॉग्गिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में हम discuss करते है. और इन केटेगरी सम्बंदित एक दूसरे की मदद करते है अगर आप भी VIP Group में ज्वाइन होना कहते है तो इस लिंक से ज्वाइन करे ➡ ज्वाइन फेसबुक ग्रुप