12th science ke baad kya kare 55+ कोर्स (PCB+PCM+PCMB)

नमस्कार दोस्तों click hindi साइट पर आपका फिर से स्वागत है. जब भी हम 12th पास कर लेते है तो हमारे दिमाग में सवाल रहता है की 12th science ke baad kya kare

कोनसे best science course list है. जो हम 12th के बाद कर सकते है.

उससे पहले में आपसे एक सवाल पूछना चाहता हु की क्या आपने 12th science pass कर ली है?

अगर हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए है. जहां पर इस पोस्ट में मैंने 12th ke baad kya kare science student

इसके बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हु. और 12th ke baad science course है. उसकी एक पूरी लिस्ट तैयार की है.

इसकी वजह से आपको जिस भी साइंस कैरियर में रूचि है. और कैसे आप उस फील्ड में आगे जा सकते हो.

इस पोस्ट के अंदर मैंने 12th science PCM+PCB के लिए जो कोर्स है . व इन science course duration(कोर्स कीतना लंबा चलेगा),  eligibility(योग्यता), fees आदि सबकुछ इसी पोस्ट में बताने जाऊंगा

जैसा कि हम जानते हैं 12th स्कूल की एक लास्ट स्टेज होती है. इसके बाद हर छात्र को अपना कैरियर डिसाइड करना होता है. की 12th ke baad kya karen चाहेगा।

और हर छात्र बहुत ही सोच समझ कर स्टेप लेते है. की हमे कोनसा science course में आवेदन करना है. क्योकि गलत डिसीजन हमारा कैरियर बर्बाद कर सकता है.

तो ध्यान रखे की जिस भी course में आवेदन करे वो आपका मनपसंद हो और भविस्य में भी उसका बहुत स्कोप हो और आपको अपनी मनपसंद जॉब भी उस कोर्स से आसानी से मिल पाए.

क्या आप जानते है- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाते है

12th science ke baad kya kare

भारत में science stream के अंदर छात्र ज्यादा आकर्षित होते है. क्योकि science stream में सबसे ज्यादा कोर्स है. इसके अलावा सोसाइटी में भी जो साइंस लेता है. उसको होशियार समझा जाता है.

इसलिए बहुत से माता पिता की यह इच्छा होती है की उनका बेटा-बेटी 12th science से पास कर के डॉक्टर व इंजिनीरिंग बने.

तो इसी के चलते ज्यादातर छात्र 12वीं के बाद इन कोर्स के ही लेना पसंद करते है जैसे की B.TECH, MBBS, BDS ETC. और high competition exam के चकर में फस जाते है.

12th science ke baad kya kare

लेकिन इनके अलावा भी बहुत से कोर्स है. जो low competition में जिससे भविस्य में अच्छी नौकरी मिलने के चांस बाद जाते है.

हां तो अब हम course की तरफ आते है उससे पहले हम जानते है की 12th में student PCM व PCB में से कोई एक कोर्स लेते है. और बहुत कम चांस में दोनों PCMB

  • PCM (Physics,chemistry,maths)
  • PCB (Physics,chemistry,biology
  • PCMB (Physics, chemistry, maths, biology)

12th math ke baad kya kare in hindi

12th गणित के बाद बहुत से course है. उसमे से आप अपने क्षमता के अनुसार आप कोर्स ले सकते हो.

अगर कुछ ख़ास 12th PCM course की बात आती है तब छात्र B.tech, B.Arch, की तरफ ही जाते है. लेकिन उसके आलावा भी बहुत से अच्छे कोर्स है.

12th math ke baad kya kare in hindi

उनको करके आप अपना भविस्य बना सकते है.

12th PCM Course list-

Engineering Course after 12th Science

अगर अपने 12th pass कर ली है. तो आप b.tech (bachelor of technology) की तरफ जा सकते हो. इन course की duration 4 साल होती है. इसके बाद अगर आप चाहे तो आप master की तरफ जा सकते है. जिसकी duration 2 साल की होती है.

अगर engineering की branch की बात करे जो लोग लेना पसंद करते है.

  • Computer Science Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Electrical Engineering
  • Chemical Engineering
  • Metallurgy Engineering
  • Textile Engineering
  • Environmental Engineering
  • Marine Engineering
  • Genetic Engineering
  • Plastics Engineering
  • IT Engineering
  • IC Engineering
  • EC Engineering
  • Electronics Engineering
  • Electronics and Telecommunication Engineering
  • Petroleum Engineering
  • Aeronautical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Automobile Engineering
  • Food Processing and Technology
  • Agricultural Information Technology
  • Agricultural Engineering
  • Dairy Technology and Engineering
  • Mining Engineering
  • Power Engineering
  • Production Engineering
  • Infrastructure Engineering
  • Motorsport Engineering
  • Biotechnology Engineering

admission- अगर आप 12th ke baad engineering करने के लिए आपको entrance exam की तैयारी करनी होती है. जो की नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है. और कुछ engineering exam स्टेट लेवल के भी होते है.

इन एग्जाम के मेरिट लिस्ट पर ही छात्र को govt. college में एडमिशन दिया जाता है.

कुछ खास इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे की IIT, NIT, BITS, College of Engineering and Technology ETC.

इसके आलावा भारत में बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज भी है जो B.tech व M.tech करवाते है.

fees- जो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. उनकी फीस बहुत ही कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 60 हज़ार से 1.5 लाख एक सेमेस्टर की फीस होती है.

B.sc course after 12th science

अगर आप engineering नहीं करना चाहते है. तो 12th ke baad b.sc course भी एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. b.sc. course की duration 3 साल की होती है.

अगर आप इसको और आगे ले जाना चाहे तो इसमें आप PG(Post graduation) – m.sc भी कर सकते है. जो लगभग 2 साल की होती है.

m.sc के बाद अगर आप और पढ़ना चाहते हो तो phd का रास्ता भी खुला रहता है.

खास b.sc course जो maths student ले सकता है.

  • B.Sc. Physics
  • B.Sc. Chemistry
  • B.Sc. Mathematics
  • B.Sc. IT
  • B.Sc. Computer Science
  • B.Sc. Electronics and Communication
  • B.Sc. Biotechnology
  • B.Sc. Agriculture
  • B.Sc. Horticulture
  • B.Sc. Forestry
  • B.Sc. dairy technology
  • B.Sc. Hotel Management
  • B.Sc. Nautical Science
  • B.Sc. Aviation
  • B.Sc. Animation and Multimedia

admission- अगर कोई भी छात्र b.sc course करना चाहता है. तो उसके लिए सरकारी कॉलेज बेस्ट रहता है. और इन कॉलेज में एडमिशन मेरिट लिस्ट पर होता है. और इसके अलावा बहुत सारे private college भी है जो b.sc करवाती है.

इसके आलावा बहुत सारी university entrance exam करवाती है. admission के लिए तो अगर आपके 12th में किसी कारण वर्स आपके अच्छे परसेंटेज नहीं भी आये हो तो भी entrance क्लियर करके admission प्राप्त कर सकते हो.

कुछ खास entrance exam जैसे BHU, ICAR, AMUEE etc.

fees- वैसे b.sc की फीस दूसरे courses बहुत कम होती है. सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 5-10 हज़ार होती है पुरे साल जबकि private college में 30-70 हजार लगती है पर वर्ष

B.Arch course after 12th

B.Arch यानी की  Bachelor of Architecture इस कोर्स में आपको घर का निर्माण, बिल्डिंग का निर्माण, संरचना के बारे में सिखाया जाता है.

यह कोर्स करीब 5 साल का होता है. इस कोर्स के बाद आप कोई भी construction & building sector में नौकरी कर सकते हो कर सकते हो.

admission– यह कोर्स भारत में बहुत से इंजीनियरिंग कॉलेज प्रदान करवाती है. और बहुत सारे अच्छे कॉलेज में एडमिशन merit list पर ही होता है. इसके आलावा इस कोर्स को करने के लिए बहुत से entrance exam है.

जिनके सहायता से कोई भी विद्यार्थी एग्जाम क्लियर करके वो अपना मनपसंद कॉलेज चुन सकता है.

कुछ ख़ास entrance exam जैसे की NATA, AAT, JEE, स्टेट लेवल एग्जाम व कुछ कॉलेज लेवल एग्जाम की सहायता से आप अच्छे सरकारी कॉलेज से B.Arch कर सकते है.

fees- अगर आपको सरकारी कॉलेज मिलता है तो आपकी फीस बहुत ही कम लगती है. लेकिन Private college पुरे course की fees लगभग 2-6 लाख लग जाती है.

BCA course after 12th

अगर आपको computer subject में रूचि है तो BCA एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. BCA full form bachelor of computer application यह कोर्स लगभग 3 साल का होता है.

इस कोर्स में computer के software, application, language, programming आदि के बारे में सिखने को मिलता है. इस course के बाद आप इसमें 2 साल का PG भी कर सकते हो – MCA (master of computer application)

इसमें अगर Job की बात करे तो आप private व government sector में job कर सकते हो. बहुत सी private it company है जो की BCA को job पर रखती है.

admission– भारत में बहुत सारे सरकारी व प्राइवेट कॉलेज है जो BCA करवाते है. जिसमे admission आपके 12th के अच्छे मार्क्स पर मिल जाता है.

fees– कॉलेज की फीस इंस्टिट्यूट के हिसाब से अलग-अलग होती है. सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है व प्राइवेट कॉलेज में 30,000 से 1.5 लाख तक एक साल की होती है.

Pilot After 12th science

अगर आप maths student है. तो आप पायलट भी बन सकते है. commercial pilot बनने के लिए आपको 12th ke baad आपको Flight Training school join करना होता है.

इस कोर्स का duration लगभग 2-3 साल का होता है. जब इस course की training ख़तम हो जाती है. तब आप commercial pilot की जॉब कर सकते हो private airlines कंपनी में

admission– यह course करने के लिए सबसे पहले आपको एक test (Pilot aptitude test) देना होता है. और test को clear करके ही आप admission ले सकते है.

fees- पायलट कोर्स भारत में बहुत महंगा होता है. जो पूरी pilot training fees होती है. लगभग 40-60 लाख पुरे कोर्स की लग जाती है.

12th ke baad army kaise join kare

12th ke baad army join करना भी एक अच्छा ऑप्शन है. लेकिन यहाँ पर age limit होती है. आपको NDA exam देना होता है. और अगर आप इस एग्जाम को क्लियर कर देते है.

तो इसके बाद आपको एक SSB interview भी देना होता है. इस interview को क्लियर करने के बाद आपको NDA, Pune में admission मिल जाता है.

इसके बाद आपको वहाँ पर B.sc. course के साथ military training भी करनी पड़ती है.

3 साल के बाद में जब आपका NDA कोर्स खत्म हो जाता है फिर 1 साल के लिए IMA (Indian Military Academy) फिर आपको officer के रूप में Indian Armed Force में job मिल जाती है.

B.Ed. course after 12th science

बहुत सारे स्टूडेंट का सपना टीचर बनना होता है. ताकि वो युथ को एक सही डायरेक्शन व कैरियर दिखा सके. B.Ed. यानी Bachelor of Education जो की एक teachers training course होता है.

वैसे इस course को ग्रेजुएशन के बाद ही किया जाता है. लेकिन ऐसे बहुत से teaching course है. जिसे आप graduation के साथ साथ ही आपके teaching training भी चलती रहती है.

इसकी वजह से यह पूरा course 4 साल का हो जाता है.

Admission– आपको 12th पास करने के बाद छात्र को Common Entrance Test (CEE) देना होता है. जब छात्र इस entrance clear कर देता है. तो आपको merit list पर B.Ed के लिए college मिल जाता है.

fees– सरकारी B.Ed कॉलेज की फीस बहुत ही कम होती है. लेकिन प्राइवेट कॉलेज की 30 से 60k पुरे साल की फीस होती है.

Diploma course after 12th science

अगर आप आगे 12th के बाद इतना नहीं पढ़ना चाहते है. तो 12th diploma course भी एक अच्छा ऑप्शन है. यह डिप्लोमा कोर्स लगभग 2 साल का होता है. इसके बाद आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.

जो maths student है अगर वे engineering नहीं करना चाहते है. तो diploma course उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. कुछ best diploma course for maths student

  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Computer Science Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in EC Engineering
  • Diploma in IC Engineering
  • Diploma in Metallurgy

अगर आप engineering field के अंदर डिप्लोमा नहीं करना चाहते है. तो इसके अलावा भी बहुत से अच्छे diploma course है जहा पर आपको नौकरियां जल्दी मिल जाएगी।

  • Diploma in Biotechnology
  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in Jewellery Designing
  • Diploma in Print Media Journalism
  • Diploma in Event Management
  • Diploma in Animation and Multimedia
  • Diploma in Fashion Designing

admissiondiploma engineering course polytechnic colleges द्वारा ही करवाये जाते है. तो अगर आपको इस course के लिए आवेदन करना है तो आपको पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।

fees– polytechic government college में फीस बहुत ही कम होती है जबकि private polytechnic college में 30-60k पुरे साल की फीस होती है.

B.Pharmacy after 12th science

आपको यह जान कर थोड़ा अजीब लगेगा की maths student भी phramacy कर सकते है जो की एक जिव विज्ञान संबंधित फील्ड है.

अगर आप maths student हो और biology में अपना क़दम अपनाना चाहते है तो B.Pharmacy एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

pharmacy के अंदर आपको medicine कैसे बनती है, medicine बनाने के लिए कोनसे chemical की जरुरत होती है, और किस मेडिसिन से शरीर में क्या क्रियाये होती है, और कब मेडिसिन को लेना चाहिए इसके बारे में आपको इस कोर्स में सिखया जाता है.

अगर आपको chemistry में रूचि है. तो यह course आपके लिए अच्छा है. यह कोर्स लगभग 4 साल का होता है. इसके बाद आप आगे M.Pharma भी कर सकते हो जो लगभग 2 साल का होता है.

ऐसी बहुत सी Pharmaceutical companies है जो job देती है. इसके अलावा आप hospital में chemist के तोर पर भी काम कर सकते हो. और अच्छा experience होने के बाद खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हो.

admission- बहुत से अच्छे pharmacy college है. जो merit list पर ही admission देते है.

व government college में admission के लिए बहुत से entrance exam (state व national level) जिसे आप पास करके अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते है

fees- सरकारी कॉलेज की फीस बहुत ही कम लगती है व private college की फीस 50-100k रूपए पुरे साल की लग जाती है.

12th biology ke baad kya kare

12th biology ke baad kya kare

बहुत से छात्र 10th के बाद mathematics लेने के आलावा वे बायोलॉजी लेना पसंद करते है. क्योकि PCB पढ़ने में आसान होती है. और बहुत से छात्रों का सपना होता है. medical field में काम करने का

तो अगर आपके भी 12th me biology थी और आप जानना चाहते है की ख़ास biology field जिसमे आप अपना कैरियर बना कर अपना भविस्य सुरक्षित कर सके.

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढे- +15 आसान तरीके online paise कमाने के

mbbs course after 12th science

कोई छात्र science biology से आता है तो उसकी पहली इच्छा doctor बनने की होती है. क्योकि यह एक respectful कैरियर होता है.
mbbs यानी master यह कोर्स 5½ साल का होता है. जिसमे 4½ साल academic व 1 साल की internship होती है.

इसके आलावा इस कोर्स में admission लेना इतना आसान नहीं है. government व private college में एक seat मिलना भी एक कठिन टास्क हो जाता है.

लेकिन अगर आप मेहनत से अच्छी तैयारी करते हो तो admission लेना आसान हो जाता है. इसके बाद आप PG भी कर सकते हो जिससे आपका कैरियर और निखर जाता है.

mbbs ke baad job में आप private व government sector में काम कर सकते हो. या अपना खुद का clinic खोलना भी एक अच्छा ऑप्शन है.

Admission– government medical college में admission entrance exam (neet) के merit list पर होता है. इसके अलावा आप private college में भी आवेदन कर सकते हो.

fees- mbbs ki fees government colleges में 5-10k सालाना वही पर private college की fees लगभग 10 से 15 लाख पुरे साल की लग जाती है.
इसलिए private college में mbbs करना बहुत ज्यादा ही महंगा पड़ जाता है.

bams course after 12th science

mbbs के मुकाबले bams की पढ़ाई आसान पड़ती है. bams यानि Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery. अगर आपको ayurveda doctor बनना है. तो यह कोर्स आपकेलिए बेस्ट है.

यह कोर्स भी 5½ साल लंबा है जिसमे की 4½ साल आपको academic शिक्षा दी जाएगी इसके बाद एक साल की internship

आज के समय में आयुर्वेद भी प्रचलन में आ रहा है. लोग एलोपैथिक की तरफ ना जाकर आयुर्वेद की तरफ जा रहे है.

क्योकि इसका इलाज बहुत सस्ता पड़ता है. और इन दवाइयों के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है. आयुर्वेदिक बीमारियो को जड़ से ख़त्म करने की दावा करती है.

यह कोर्स भी आपके भविस्य व job opportunity के लिए सुनहरा है. आप private व government सेक्टर में काम कर सकते है.
या आप खुद का clinic खोलकर भी Ayurveda practice कर सकते है.

admission- bams college में admission merit list पर होता है. इसके लिए आपको वो ही entrance exam देना होता है.

fees- government से ही bams करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योकि यहाँ पर fees बहुत ही कम लगती है. इसके अलावा government sector में job के चांस बढ़ जाते है. लेकिन आप इस कोर्स को private भी कर सकते है.
जहा पर आपकी सालाना फीस 1से 1.5 लाख तक लग जाती है.

bhms course after 12th

Bhms यानी Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery. इस कोर्स में homeopathic medicine आदि के बारे में पढ़ाया जाता है.

यह course भी लगभग 5½ साल का होता है.

जिसमे 4½ साल academic व 1 साल का internship होती है. बहुत से लोग है भारत में जो homeopathic इलाज व दवाइयों का इस्तेमाल करते है. इसलिए यह कोर्स भी demand में आ जाता है.

आप भी इस course के बाद private व government सेक्टर में काम कर सकते है.

admission- प्रतिष्ठित कॉलेज में admission merit list के आधार पर ही होता है. उसके आलावा आप private college में भी आवेदन कर सकते हो.

fees- अगर हो सके तो admission government college में ही ले ताकि आपको एक अच्छा एजुकेशन मिल सके वो भी कम फीस में जबकि private college में पुरे साल की फीस लगभग 50-100k सालाना है.

BDS course after 12th science

BDS यानी Bachelor of Dental Surgery यह कोर्स का duration लगभग 5 साल है. जिसमे 4 साल का academic program व 1 साल का internship हो जाती है.

mbbs के मुकाबले यह कोर्स इतना अच्छा नहीं है. क्योकि छात्र bds course की जगह mbbs कोर्स करना अधिक पसंद करते है.

bds सीट मिलना इसमें आसान हो जाता है mbbs के मुकाबले इसका मतलब यह नहीं की यह कोर्स बेकार है. भारत में बहुत से लोगो को दातो की समस्या है.

और यह समस्या दूर एक डेंटिस्ट ही कर सकता है. अगर आप इस कोर्स के बाद PG कर लेते हो तो डिग्री की वैल्यू बढ़ जाती है.

इस कोर्स से आप private व government sector में काम कर सकते हो या भविस्य में खुद का clinic खोलना भी एक अच्छा ऑप्शन है.

admission- अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मेरिट लिस्ट पर होता है. अगर आपने entrance clear कर दिया है. या फिर आप प्राइवेट कॉलेज में भी आवेदन कर सकते हो.

fees- सरकारी कॉलेज की फीस बहुत ही कम लगती है. BDS कोर्स के लिए अगर आप प्राइवेट से करते हो तो आपके एक साल की 3-7 लाख के करीब लग जाती है.

BUMS course after 12th

bums यानी Bachelor of Unani Medicine and Surgery. यह कोर्स भी एक अच्छा ऑप्शन अगर आपको mbbs,bams आदि में आपको सीट नहीं मिली तो यह कोर्स आप कर सकते है.

यह भी एक डॉक्टरी कोर्स होता है. जो लगभग 5½ साल लंबा होता है जिसमे 4½ साल की पढ़ाई व 1 साल का प्रैक्टिकल सिखया जाता है.

admission– bums में admission के लिए आपको entrance exam (neet) देना होता है. व merit list पर ही आपको government college में admission मिलता है.

इसके अलावा private college में भी आप एडमिशन ले सकते हो.

fees– सरकारी कॉलेज में fees बहुत ही कम होती है 5-10 हज़ार सालाना होती है.

B.SC. NURSING after 12th

अगर आप डॉक्टर(NEET) का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते तो Nurse बनना भी एक बेहतर ऑप्शन है. आज के समय में अच्छे nurse की बहुत ही जरुरत है medical field में

डॉक्टर हर patient का ध्यान नहीं रख पाते है. तो हर hospital के अंदर बहुत से नर्स की जरुरत पड़ती है. जो patient का ख्याल रखते है. और समय पर दवाइया देना अदि सबकुछ नर्स का ही काम होता है.

इस कोर्स की duration लगभग 4 साल का होता है. इसके बाद आप इसी कोर्स के अंदर M.sc भी कर सकते है. इससे आपकी डिग्री की वैल्यू बढ़ जाती है.

वैसे इस कोर्स को ज्यादातर लडकिया ही करती है. लेकिन आज के समय में इस कोर्स की बढ़ती मांग को लेकर अब लड़के भी nursing course में admission लेना पसंद करते है.

admission– बहुत से छात्र इस कोर्स को लेना पसंद है. और कोशिश करते है की उन्हें भी एक सरकारी कॉलेज की सीट मिल जाए ताकि उनकी फीस बच जाये साल की वही पर सीट न मिलने पर इसे आप private college से भी कर सकते है.

fees- सरकारी कॉलेज fees बहुत ही कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 60-90 हजार सालना होती है.

Physiotherapy course after 12th

health field में (BPT) Bachelor of physiotherapy course भी एक बढ़िया ऑप्शन है. और भविस्य में इसकी मांग बढ़ने वाली है.

इनका काम रोगियों को physical injuries व muscular injuries से रिकवर करना होता है. इसके आलावा यह शारीर, हडियॉ में दर्द आदि का भी इलाज करते है.

फिजियोथेरेपी में ख़ास बात यह ही है की आपको दवाई लेने की जरुरत नहीं पड़ती है आप इन फिजिकल थेरेपी से ही रोगों का इलाज होता है.

यह कोर्स 4.5 साल का होता है जिसमे 4 साल की academic पढाई होती है. व आधे साल की प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है.

Admission– बहुत से अच्छे सरकारी कॉलेज है जिसमे आप entrance exam(state & national level) की मदद से सरकारी कॉलेज में admission ले सकते हो. और बहुत सी अच्छी प्राइवेट कॉलेज है. जो इस कोर्स को करवाती है.

fees– सरकारी कॉलेज में कम फीस में भी यह कोर्स कम्पलीट हो जाता है. और प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स सालाना फीस 60 से 1.6 लाख के करीब लगते हैं.

12th ke baad b.sc kaise kare

भारत में बहुत से लोग b.sc करना पसंद करते है. आप भी bachelor of science में अपना graduation कर सकते जो की 3 साल में पूरी हो जाती है. और इसके बाद आप master degree के लिए भी आवेदन कर सकते है.

बहुत से bachelor degree course है. जिसको ख़तम होने में 3 साल से अधिक समय लगता है जैसे B.sc of agriculture, horticulture etc. यह कोर्स 4 साल के होते है.

इन कोर्स को करके आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर सकते है इसके बाद आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हो गवर्नमेंट व प्राइवेट सेक्टर में

कुछ ख़ास b.sc science bio course list-

  • B.Sc. Biology
  • B.Sc. Physics
  • B.Sc. Chemistry
  • B.Sc. Biotechnology
  • B.Sc. Genetics
  • B.Sc. Microbiology
  • B.Sc. Zoology
  • B.Sc. Botany
  • B.Sc. Biochemistry
  • B.Sc. Environmental Science
  • B.Sc. Anthropology
  • B.Sc. Nursing
  • B.Sc. Occupational Therapy
  • B.Sc. Physiotherapy
  • B.Sc. Radiology
  • B.Sc. Pathology
  • B.Sc. Agriculture
  • B.Sc. Fisheries Science
  • B.Sc. Horticulture
  • B.Sc. Bioinformatics
  • B.Sc. Anthropology
  • B.Sc. Sports Science
  • B.Sc. Anaesthesia and Operation Theatre Technology
  • B.Sc. Medical Laboratory Technology
  • B.Sc. Health Science and Nutrition

admission: बहुत से सरकारी कॉलेज 12th ke baad b.sc. कराते है. लेकिन इन कॉलेज में admission merit list पर ही होता है.

इसके आलावा बहुत से entrance exam है. ICAR, JET, BHU, state व national level के जिसे आप क्लियर करके आसानी से admission प्राप्त कर सकते हो.

इसके आलावा बहुत से प्राइवेट कॉलेज भी यह कोर्स करवाते है. आप वहां पर भी एडमिशन ले सकते हो.

fees- अगर fees की बात करे तो हर b.sc. course fees अलग अलग होती है. जैसे b.sc agriculture की फीस हाई होती है bsc biology के मुकाबले।

इसके अलाव जो भी सरकारी कॉलेज है उनकी फीस बहुत ही कम होती है वाही पर प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा होती है.

diploma course biology student

जिस तरह maths के अंदर diploma courses होते है. उसी तरह biology diploma course होते है. यह diploma course बहुत ही छोटे होते है. लगभग साल में ख़तम हो जाते है.

इसके बाद आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हो.

कुछ ख़ास डिप्लोमा कोर्सेज जिसे आप कर सकते हो –

  • Diploma in Nursing
  • Diploma in Pharmacy
  • Diploma in Operation Theatre Technology
  • Diploma in Medical Laboratory Technology
  • Diploma in Anaesthesia Technology
  • Diploma in Yoga Education
  • Diploma in Food Science and Nutrition
  • Diploma in Medical Electronics
  • Diploma in Forestry
  • Diploma in Toxicology
  • Diploma in General Nursing and Midwifery
  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Journalism and Mass Communication

admission– इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आप सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में आवेदन कर सकते हो. और इन कोर्सेज की फीस भी इतनी ज्यादा नहीं होती है.

Teaching course in science biology

आप 12th graduation के बाद पढाने का सोच रहे हो तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इन course को teachers training course कहते है.

वैसे b.ed. करने के लिए हमारा ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है. लेकिन ऐसे बहुत से course है जिसे आप 12th के बाद कर सकते है.

इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 4 साल होती है.

admission– इस कोर्स में admission के लिए आपको entrance exam देना होता

है. और एंट्रेंस के मेरिट लिस्ट पर ही छात्रों का सिलेक्शन होता है.

fees– सरकारी कॉलेज की फीस बहुत ही कम होती है वही पर प्राइवेट कॉलेज साल के 50-90 हज़ार तक लेते है.

Bachelor of Veterinary Science

BVSc, यह कोर्स 3 साल का न होकर 5 साल का होता है. यह कोर्स उनके लिए सबसे अच्छा हो सकता है. जो जानवर से प्रेम करते है. या जानवर की देखभाल, व उनकी समस्याओ को समाधान करने में रूचि रखते हो.

इस कोर्स में आपको जानवरो का इलाज, उनके पोषण आदि के बारे में सिखया जाता है.

admission– इस कोर्स में admission entrance exam(neet, AAU VET, RPVT) के क्लियर करने पर ही मिलता है.

fees- सरकारी कॉलेज फीस बहुत ही कम होती है. जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस 60-90 हज़ार सालाना लगती है.

B.pharmacy course after 12th bio

इस कोर्स के बारे में मैंने ऊपर बता दिया है. इस कोर्स को pcb+pcm दोनों ही कर सकते है. लेकिन अगर आपके 12th me biology थी. तो आपके लिया फार्मेसी लेना और सब्जेक्ट समझना और आसान हो जाता है.

इस कोर्स में आपको मेडिसिन शरीर में कैसे काम करती, मेडिसिन को कैसे बनाते है, मेडिसिन कब लेनी चाहिए आदि के बारे में इस कोर्स में सिखया जाता है.

यह कोर्स 4 साल का होता है. आप आप चाहे तो इस कोर्स में मास्टर भी कर सकते है- M.pharma

फार्मेसी कोर्स से आप Pharmaceutical companies में काम कर सकते हो. इसके आलावा खुद का मेडिकल स्टोर का बिज़नेस खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हो.

admission– pharmacy के लिए बहुत सारे entrance exam है जिसे आप पास करके बढ़िया कॉलेज में दाखिला करवा सकते है. इसके आलावा बहुत सी private college भी यह कोर्स प्रदान करवाती है.

fees- सरकारी कॉलेज की फीस बहुत ही कम लगती है व private college की फीस 50-100k रूपए पुरे साल की लग जाती है.

bio math group course

ऐसे भी बहुत से कोर्स है. जो biology व maths student दोनों कर सकते है. जैसे हमने 1-2 courses की बात की जैसे b.pharmacy, b.sc agriculture आदि.

इसके आलावा कुछ और “कॉमन” कोर्स bio math group course list-

B.B.A Course After 12th

BBA Course commerce field से आता है. लेकिन इस कोर्स को 12th ke baad science student भी ले सकते है. BBA यानी Bachelor of Business Administration यह कोर्स 3 साल का होता है.

इस course में आपको business, accounting, management, marketing आदि के बारे में सिखाया जाता है.

इस कोर्स को ख़तम करने के बाद आप MBA (Master of Business Administration) के लिए भी जा सकते है. जो लगभग 2 साल की होती है.

admission– जो प्रतिष्ठित college है वहाँ पर admission merit list पर होता है. इसके आलावा बहुत से private college भी है. जो इस course को करवाते है.

fees– वैसे fees college से college के ऊपर निर्भर करती है. जहा पर सरकारी कॉलेज की फीस बहुत कम होती है. जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 40 हजार से 1 लाख के करीब पुरे साल की फीस होती है.

Event management course after 12th science

अगर आप science stream से अलग निकलकर कुछ और future scope field में जाना चाहते है. तो event management course भी एक बढ़िया ऑप्शन है.

इस कोर्स में आप diploma, certificate या graduation भी कर सकते हो.

आज के समय में event management course भी एक professional course बन गया है. और यहाँ पर नौकरीया भी बढ़ती जा रही है.

इसके अलावा आप अपना खुद का बिज़नेस सेटअप कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते हो.

journalism and mass communication course

यह कोर्स भी आज के समय में बहुत ही प्रचलित हो रहा है. इस कोर्स में आपको media sector के संबंधित पढ़ाई करवाई जाती है.

जिसमे की news reporting, journalism, वीडियो शूटिंग, स्क्रिप्ट लिखना, न्यूज़ को लोगो के सामने प्रेजेंट करना आदी सबकुछ इस कोर्स के अंदर सिखाया जाता है.

इस कोर्स के अंदर आप diploma या bachelor कर सकते हो.

 

courseyearfees
B.A. in Journalism and Mass Communication 3 ₹40,000 से 1,00,000
Diploma in Journalism and Mass Communication 1 ₹14,000 से 80,000

इसके आलावा आप blogging सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अवस्य पढे- ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए 5 स्टेप्स में

12th science ke baad kya kare ” तो यही कुछ ख़ास कोर्स है जिसे आप 12th के बाद साइंस स्टूडेंट कर सकते है. इसमें ऐसे भी बहुत से कोर्स है जिसके लिए आपको entrance exam देना व क्लियर करना जरुरी होता है.

लेकिन आप वो ही science course ले जो आपका मनपसन्द व आपके पढ़ने की क्षमता के अनुसार हो.

जैसे की आप ज्यादा देर तक नहीं पढ़ सकते है. तो आप ऐसा कोर्स न ले जिसमे बहुत ज्यादा ही पढ़ना पढे. आप वो ही कोर्स को चुने जिसमे भविस्य में स्कोप हो.

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment