नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये पॉडकास्ट (podcast) की
सारी जानकारी देंगे। तो दोस्तो आजकल कहीं ना कहीं आप सब ने पॉडकास्ट का नाम जरूर सुना
होगा,
पर इसके बारे में शायद ही आप सब सही से जानते होंगे क्योकि ये टर्म podcast अभी अभी अपने भारत में popular होने लगी है. इसका यह मतलब नहीं की इस podcast category में कोई scope नहीं। यह हम सब की गलत फहमी भी हो सकती है. क्योकि विदेशो में लोग youtube व online blogs को छोड़कर podcast सुनना ज्यादा पसंद करते है.
आप इस निचे हुए दिए trend graph से आप समझ सकते है की podcast कुछ सालो में कितनी तेजी से ग्रो हुआ है. और ग्रो होता ही जा रहा है.
तो दोस्तों हमे किसी भी फील्ड में करियर बनाने से पहले हमे यह जान लेना बेहद जरुरी है की यह फील्ड है क्या यानी की सबसे पहले podcast meaning क्या है, पॉडकास्ट कैसे बनाया जाता है?,
podcast बनाने के लिए क्या पैसो की जरुरत पड़ेगी?, podcast से पैसे कैसे कमाए?, पॉडकास्ट के लिए किस प्लेटफार्म का उपयोग करना सही रहेगा?
तो podcast सम्बंदित जीतने भी आपके doubt इसी पोस्ट में clear करूँगा। तो आप इस post में detail content आपके साथ शेयर करूँगा।
पॉडकास्ट क्या होता है? (podcast meaning in hindi)
podcast भी एक तरीके का ब्लॉगिंग ही है, लेकिन यहाँ पर जो इंफॉर्मेशन को लोगों के साथ ऑडियो के फॉर्म
में शेयर करते हैं।
क्या आप जानते है- ब्लॉग्गिंग क्या है? और इसको कैसे स्टार्ट करे?
कोई भी article जोकि Audio form में हो, जिसे आप पढ़ने के बजाय उसे
सुन सकते हो जोकि written form में ना हो उसे podcast कहते हैं। “और अगर साधारण शब्दों
में कहूं तो अपनी ऑडियो यानी voice record करके या Live सुनना ही पॉडकास्ट है”
podcast meaning in hindi “इन्टरनेट का रेडियो” कहा जा सकता है.
पॉडकास्ट भी radio से कहीं मिलता-जुलता ही है जैसे आप radio में अपने मनपसंद चैनल को सुनना पसंद करते हैं. वैसे ही podcast ऑडियो कांटेक्ट होता है. जिसे लोग सुनते है।
आप किसी भी platform की मदद से अपनी voice के जरिए अपनी knowledge podcast के माध्यम से आप online publish कर सकते हो और बहुत सारे लोगो को आप information अपने voice record करके दुनिया भर में फैला सकते है.
जैसे हम बात करें संदीप महेश्वरी या विवेक बिंद्रा की जो कि एक बड़े मोटीवेटर है तो लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं,
लोग बिना उनकी वीडियोस को देखे भी उन्हें सुनते है तो आप भी अपने interest को ढूंढ कर खुद का एक podcast channel start कर सकते हैं.
अगर ध्यान से podcast शब्द को देखे तो इसी में इसका अर्थ छुपा हुआ है.
“पॉडकास्ट” जी हां पॉडकास्ट को पॉडकास्ट दो शब्दों से मिलकर बना है।
पहला शब्द “पॉड”(Pod) जो कि Apple के I- Pod डिजिटल मीडिया प्लेयर से लिया गया है,
दूसरा शब्द “कास्ट”(Cast) जोकि रेडियो ब्रॉडकास्ट से लिया गया है, इन दोनों शब्दों को आपस
में जोड़ कर पॉडकास्ट बनता है
पॉडकास्ट भारत के लिए अभी बहुत नया है. और दुनिया के बड़े-बड़े देशों जैसे अमेरिका फ्रांस
ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही लोकप्रिय है और लोग पॉडकास्ट उधर बहुत अधिक सुनते हैं भारत में
podcast अभी नया है लेकिन यहां धीरे-धीरे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.
पॉडकास्टिंग क्या होता है? podcasting meaning in hindi
जैसे की हम जानते है की किसी भी प्रकार का content जो की audio के फॉर्म में हो तो उसे हम podcast कहते है. तो फिर यह podcasting क्या होता है?
जब हम हमारे बनाये हुई podcast या कोई audio form का content जब हम किसी podcast platform पर upload करते है. और जब हमारे द्वारा upload किये गए podcast को कोई listen करता है तो इस प्रक्रिया को podcasting कहा जाता है.
और जो व्यक्ति इस प्रकार के podcast या audio file को तैयार करता है उसे पॉडकास्टर (podcaster) कहा जाता है. जैसे की जो लोग blog लिखते है उन्हें हम blogger कहते है.
पॉडकास्ट के प्रकार (type of podcast in hindi)
podcast बनाने के लिए बहुत सारे format होते है. और इनमे से आप किसी भी format को अपनाकर अपना खुद का एक podcast channel को start कर सकते है.
जैसे की
1. इंटरव्यू पॉडकास्ट टाइप
इंटरव्यू पॉडकास्ट जिसमे की एक host होता है. और वो अपने podcast show में किसी guest को invite करता है. और यहा पर podcast host अपने guest का एक अच्छा इंटरव्यू लेता है और उसके बाद में वो अपने गेस्ट podcast topic के सम्बंदित उससे कुछ प्रश्न सवाल करता है. ताकि यह अपनी बातचीत को और बढ़ा सके.
उदाहरण के तोर पर आपने कभी न कभी यह पॉडकास्ट सुना ही होगा
2. एक व्यक्ति का पॉडकास्ट
इस पॉडकास्ट में एक अकेला host होता है जो किसी पर्टिकुलर topic पर इनफार्मेशन अपने पॉडकास्ट जरिये दुसरो तक शेयर करता है. और ज्यादतर लोग इस podcast ही चुनना पसंद करते है. यानी की वे अकेले ही खुद की voice record करते और उसे platform पर upload करते है.
3. storytelling podcast
यहाँ पर host अपने real life incident या ऐसा कोई event के बारे में लोगो के साथ अपने ओपीनियंस को साझा करते है. इसमें आप अपने culture, tourism, places, या अपनी खुद की journey को record करके अपना podcast channel को स्टार्ट कर सकते है.
podcast topic कैसे चुने?
लोग अपनी नॉलेज को शेयर करने के लिए youtube & blog का उपयोग कर रहे हैं और पैसे भी
कमा रहे है.
पर आजकल उसपर अपना करियर बना पाना बहुत ही मुश्किल हो चूका है, और अब
कुछ लोग podcast का भी उपयोग कर रहे हैं.
आप भी पॉडकास्ट का उपयोग कर सकते हैं और यह नया भी है तो इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत आपको नहीं है जितना कि यूट्यूब और ब्लॉग में करना पड़ता है.
किसी काम में आप रातों-रात पैसे नहीं कमा सकते हैं। आपको धैर्य बनाए रखना होगा आप
पॉडकास्ट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,
लेकिन उसके लिए आपको लगातार पॉडकास्ट के ऊपर काम करना होगा और डेली बेसिस पर अपने पॉडकास्ट पोस्ट अपलोड करने होंगे, और जो
जिस समय TRENDING चल रही हो उसी पर आपको अपना पॉडकास्ट बनाना होगा या
क्योंकि वह टॉपिक उस वक्त सबसे ज्यादा ढूंढा जाता है, इसके आलावा
आप अपने पसंद के हिसाब से अपना पॉडकास्ट कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते है, जैसे की आप Technology, sports, news, politics, comedy, education सम्बंदित आप किसी भी niche या category के अंदर अपना podcast start कर सकते और एक बार आपकेफॉलोअर्स काफी बढ़ जाएंगे।
पॉडकास्ट के लिए बेस्ट प्लेटफार्म (best platform to start podcast)
मैं आपको कुछ best podcast platform के बारे में बताता हूं. जहां पर आप अपने podcast upload कर सकते हैं. और सबसे अच्छी बात तो यह है की यह सारे प्लेटफार्म एकदम free है. आपको podcast start करने के लिए कोई भी पैसा देने की जरुरत नही पड़ती है.
1. Anchor podcast
दोस्तों Anchor एक ऐसा प्लेटफार्म है. जो की बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है, जिसे
आप अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं,
और आप यहां अपने अनलिमिटेड पॉडकास्ट अपलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में और बहुत सारे ब्लॉगर एंकर।
का इस्तेमाल करते हैं।
2. Google Podcast:
दोस्तों गूगल से आप भली-भांति परिचित हैं, और यह Anchor का एक बेहतरीन अल्टरनेटिव है,
बहुत सारे लोग गूगल वोट कास्ट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि गूगल पॉडकास्ट का इंटरफ़ेस बहुत ही ज्यादा सिंपल है, और इसमें बहुत सारी भाषाओं का सपोर्ट भी है,
तो आप जिस भी भाषा में चाहे उस भाषा में अपना गूगल पॉडकास्ट यहां पर अपलोड कर सकते हैं. और अगर आप डेली बेसिस पर अपना पॉडकास्ट अपलोड करते हैं तो आपको आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है।
3. Castbox:
इस पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म में भी आपको बहुत सारी भाषाओं का सपोर्ट मिल जाता है,
और इसमें आपको एक सबसे अलग फीचर मिलता है. जोकि है मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट और क्लाउड स्टोरेज जजिससे आप किसी भी डिवाइस में लॉगइन करके अपना काम कर सकते हैं।
और यही नहीं पॉडकास्ट के लिए और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे
Podbean
Spreaker
spotify
soundcloud
buzzsprout
और यह सारे प्लेटफार्म भी इन जैसे ही है तो आप किसी को भी सिलेक्ट कर सकते हैं और उसने
अपना podcast upload कर सकते है.
पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए? (podcast se paise kaise kamaye)
तो अगर आप भी घर बैठे बस अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर podcast se paise कमाना चाहते हैं. तो पॉडकास्ट आपके लिए बिल्कुल new platform है. जिस पर अभी बहुत कम competition है. पर थोड़ी मेहनत से ही आप अच्छे पैसे कमा
सकते हैं.
दोस्तों जैसा कि अभी के समय में यूट्यूब (Youtube videos) का बहुत ही ज्यादा प्रचलन है और
किसी भी जानकारी को पानी के लिए लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं.
लेकिन पॉडकास्ट के बढ़ रहे दर को देखकर और दिन प्रतिदिन लोगों के पास हो रहे समय की कमी को देखकर यह लगता
है,
कि आने वाले जल्द ही कुछ समय में लोग पॉडकास्ट को ज्यादा पसंद करेंगे और वही वीडियोस को देखना कम कर देंगे।
क्योंकि वीडियो देखते वक्त हमें अपने सारे कामों को रोकना पड़ता है, और वही कोई जानकारी पाने के लिए अगर हम पॉडकास्ट का इस्तेमाल करते हैं.
तो हम अपने काम करते हुए भी उसे सुन सकते हैं. और उस जानकारी को ग्रहण कर सकते हैं। आने
वाले कुछ ही समय बाद पॉडकास्ट बहुत ही तेजी से बढ़ेगा।
तो अगर आप अभी से पॉडकास्ट डालना चालू करेंगे तो आने वाले समय में आप बहुत जल्दी
grow कर पाएंगे।
और आपको लोगो द्वारा पसंद किया जाने लगेगा तो आपके पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे आपको ad, affiliate marketing व sponsorship से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
और आप की पॉडकास्ट को कितनी बार सुना जाता है. उसे यूजर पूरा सुनते हैं या कम सुनते हैं
उसके टाइम इंटरेक्शन के हिसाब से आपको पैसे दिए जाएंगे।
जैसे example के तौर पर माने कि आप किसी अच्छी जगह घूमने गए और अब बहुत से लोग
होंगे जो घूमने के शौकीन होंगे तो आप अपना अनुभव audio voice record करके लोगों तक
पहुंचाएंगे और जब लोगों को को आपकी आवाज और आपका नजरिया पसंद आने लगेगा तो आपका भी podcast grow करने लगेंगे और फिर आपको पैसे भी मिलने लगेंगे।
podcast के फायदे
तो अब आप सोच रहे होंगे की पॉडकास्ट की इतनी जरुरत क्यों पढ़ रही है जब हमारे पास इनफार्मेशन के लिए youtube, blogs, social media है, तो हमे podcast start करने की जरुरत क्यों पढ़ रही है. podcast के फायदे क्या है.
अगर ध्यान से अभी के समय को देखा जाये तो podcast करने के बहुत सारे फायदे है.
क्योंकि दिन पर दिन लोगों के पास हो रही वक्त की कमी की वजह से उन्हें लंबे आर्टिकल लिख
या पढ़ने से ज्यादा सुनने में आसानी हो रही है.
और यही वजह है कि इस माध्यम को पसंद किया जाने लगा है और इसका प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। और अब तो लाखों Website जोकि.
आर्टिकल्स और वीडियोस के अलावा पॉडकास्ट मीडिया फाइल भी अपलोड करते हैं, जिससे वे अपनी या खुद की एक brand बना सके. अपना content audio के फॉर्म में भी और लोगो को साझा कर सके.
अंतिम राय
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपको फिर
भी समझने में परेशानी हुई या कोई पॉइंट समझ नहीं आया तो आप अपने सवाल हमसे कमेंट
बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद
Kya hum dusro ki likhi books se podcast teyar kr skte h ,is se koi copyright issue to nhi hoga?
nhi vese to agar apko author permission de rha hai. to ap use kr sakte hai. jisase apko copyright issue nhi ayenge.
if you really want to start podcast related to books niche.
ap podcast me books ki summary taiyar kar ke bta sakte hai.
i hope it help you.
thank you
Nice information
Thank u so much mujhe aapka yeh idea bahut acha laga àur aapne bahut ache se clearly btaya
बहुत शानदार आपकी जानकारी बहुत सटीकता के साथ हे
मुझे भी ये काम करने में मदद मिलेगी
Thank you very useful information I also want to start my podcast channel