shopify kya hai | और shopify dropshipping से पैसे कैसे कमाए

आजकल इंटरनेट का उपयोग इतना ज्यादा होने लगा है, कि सब इंटरनेट के दीवाने हो गए हैं। खासतौर पर जब से जिओ सिम लांच हुई थी। उसके बाद से इंटरनेट का उपयोग बहुत ही ज्यादा होने लग गया है। इसके जरिए गांव-गांव कोने-कोने तक इंटरनेट पहुंच चुका है। इंटरनेट की वजह से सभी व्यापारी को भी बहुत ही अच्छा फायदा हो रहा है, वह कोने कोने तक अपना बिजनेस चला पा रहे हैं।

देश में ऐसे बहुत सारे लोग थे, जो सिर्फ ऑफलाइन बिजनेस ही करते थे, परंतु अब वह ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, जिसने कई सारी वेबसाइट सम्मिलित है, जैसे कि flipkart,amazon, स्नैपडील, शॉपक्लूज इत्यादि।

अगर आप भी एक व्यापारी हैं, और व्यापार करते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप दुनिया के कोने कोने तक अपना सामान बेच सकते हैं, और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम है shopify.com पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहिए।

Shopify kya hai

यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके जरिए आप अपनी ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं। इसी के साथ दूसरों के प्रोडक्ट को वेबसाइट के जरिए बिकवा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसे अगर दूसरी भाषा में बताया जाए तो ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कहा जाता है। हम आपको ड्रॉपशिपिंग के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, और यह भी बताएंगे इसके जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Dropshipping kya hai

अब हम आपको shopify के बारे में तो बता ही चुके हैं। अब हम आपको ड्रॉपशिपिंग के बारे में बताते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, हालांकि उस प्रोडक्ट के आप खुद मालिक नहीं होते हैं, बल्कि प्रोडक्ट को किसी भी सप्लायर से लेकर या किसी अन्य दुकानदार से लेकर ग्राहक को बेच सकते हैं, और अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं। इसके लिए केवल आपको ग्राहक की रुचि के बारे में जानकारी होनी चाहिए और आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

shopify dropshipping किस प्रकार कार्य करता है?

जैसा कि हमने आपको बताया गया है, कि ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसके जरिए आप घर बैठ कर ही बिना किसी से संपर्क किए बिना सामान खरीदे, आप ग्राहक को सामान बेच सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, यह किस प्रकार कार्य करता है।

  • सबसे पहले ड्रॉपशिपिंग पर आपको अपना एक ऑनलाइन स्टार बनाना होता है, उस पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट की फोटो और जानकारी देनी होती है।
  • इसके पश्चात जब आपके स्तर पर कोई विजिटर या खरीददार आता है, तब वह आपके लिए ऑर्डर बुक करता है, और अपने घर का पता और अन्य जानकारी उसमें डाली जाती है, जिसके बाद सामान की डिलीवरी होती है।
  • जब प्रोडक्ट की बुकिंग हो जाती है, उसके कुछ दिन बाद ग्राहक सामान की डिलीवरी ले पाते हैं।
  • जब यह सब कार्य पूरे हो जाते हैं, तब उस ग्राहक की जानकारी सप्लायर को दी जाती है, और सप्लायर उस सामान को ग्राहक के घर डिलीवरी कर देता है।

shopify dropshipping अकाउंट किस प्रकार बनाएं?

shopify dropshipping supplier list in hindi
  • Shopify.com पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आप इसमें लोगिन कर सकते हैं, उसके लिए अपना gmail डाले और स्टार्ट के बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद सबसे पहले कॉलम में ईमेल आईडी डालनी होती है।
  • इसके बाद दूसरे कॉलम में पासवर्ड डाला जाता है ऐसा पासवर्ड जो आप याद रख सके।
  • तीसरी कॉलम में अपने स्टोर का नाम डाला जाता है, आप किस नाम से अपना स्टोर खोलना चाहते हैं, उसका नाम दर्ज करें, आप अपना नाम यूनिक भी रख सकते हैं, जिससे लोगों को आकर्षित हो।
  • जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तब आखरी में आप क्रिएट माय स्टोर पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आप से 4 सवाल पूछे जाएंगे, आप इन प्रश्न का जवाब अपनी इच्छा के अनुसार दे सकते हैं, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात तेज से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी। जैसे कि नाम, जो नाम आपका आधार कार्ड में हो वही नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद एड्रेस जहां पर आप रहते हो। इसके बाद जिले का नाम, जिले का पिन कोड, कौन सी कंट्री या कौन से राज्य में रहते हो। इसी के साथ आपका मोबाइल नंबर, अगर आपके पास कोई वेबसाइट है, तो उसे भी ऐड कर सकते हैं। इसके बाद आखिरी में आप एंटर माय बटन पर क्लिक करें।
  • जब सभी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तब आपका ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर बन जाता है। इसके बाद आपको बहुत सारे बदलाव की आवश्यकता होती है, जैसे प्रोडक्ट को ऐड करना, डोमेन को ऐड करना इत्यादि।

Shopify se paise kaise kamaye ?

shopify se paise kaise kmaye

इसमें आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं। शोपिफाई एफिलिएट प्रोग्राम या शोपिफाई रेफरल से पैसे कमा सकते हैं। आप इन दोनों पर अकाउंट बनाकर जुड़ सकते हैं। इसके बाद आपको एफिलिएट लिंक लोगों तक पहुंचाना होगा मतलब प्रमोट करना होगा। एक तरीका मुफ्त का होता है और दूसरा तरीका थोड़ा पैसा लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं। जो इस प्रकार है;-

  • एक फ्री तरीका होता है, फ्री तरीके के जरिए आप अपने आस-पड़ोस या घर के लोगों को इनवाइट या अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, और उन्हें इस प्रोग्राम यानि shopify.com को ज्वाइन करने के लिए बोल सकते हैं, इससे आपको लाभ प्राप्त होगा।
  • दूसरा तरीका होता है, थोड़े से पैसे लगाकर कमाई करने का। इसके लिए आप फेसबुक इंस्टाग्राम या गूगल एड्स पर अपना ऐड चला सकते हैं, जिसमें आप काफी लेट लिंक होगा और ऐड चलाने का फायदा यह होता है, कि ऐड को लोगों तक पहुंचाया जाएगा और इस केसरिया आपको पैसे मिलते हैं।

अगर आप dropshipping के अलावा और अन्य online earning तरीक़े को खोज रहे है तो आप इन आर्डिकल को भी पढ़ सकते है?

इसको किस प्रकार प्रमोट करें

इसको आप उस फ्री में प्रमोट कर सकते हैं। उसके लिए आप इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते हैं। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको niche चुननी होगी।
  • इसके बाद आपको उसी से रिलेटेड प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा।
  • इसके बाद आपके जैसे जैसे फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे आपकी sale भी बढ़ने लगेगी।

इसी तरह से आप फेसबुक पर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। वहां पर अपना पेज बना सकते हैं। इसी के साथ आप pinrest का इस्तेमाल करके भी वहां पर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा विजिटर ग्राहक पा सकते हैं।

इसको यूज़ करके कितने पैसे कमा सकते हैं

यह कहना संभव नहीं है, कि आप कितने पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यह सब आप पर ही निर्भर करता है। आप किस प्रकार मेहनत कर रहे हैं। अगर आप अच्छी तरह से मेहनत करेंगे तो, इसके जरिए आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं, हजारों में ही नहीं बल्कि लाखों में भी आप कमाई कर सकते हैं। अगर आपके ऑनलाइन स्टोर पर अच्छी बिक्री होगी तो आप की कमाई भी बढ़ती रहेगी।

shopify Dropshipping Supplier किस प्रकार ढूंढे?

आप Supplier दो तरीके से ढूंढ सकते हैं, पहला तरीका होता है, ऑनलाइन के जरिए दूसरा तरीका होता है, होलसेल डायरेक्टरी आप इन दोनों ही माध्यम से सप्लायर को ढूंढ सकते हैं।

ऑनलाइन के जरिए Supplier ढूंढने के लिए आप alibaba.com, ali express, SaleHoo, Worldwide Brands, Doba ऐसे बहुत से international supplier हैं, जो पूरी दुनिया में अपने सामान को बेचते हैं। इनके जरिए आप बहुत ही अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इसी के साथ आप होलसेल डायरेक्टरी सप्लायर भी चुन सकते हैं। वहां पर आपको रजिस्टर्ड सप्लायर मिल जाएंगे और आप उनके प्रोडक्ट को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसी के साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि, प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो और बेहतर हो जिससे लोग आपसे बार-बार प्रोडक्ट खरीदे।

वही अगर आप इंडिया में dropshipping का सोच रहे है तो आप india में भी बहुत सारे indian supplier मिल जाएँगे जैसे की

  • Bluember.
  • IndiaMART.
  • TradeIndia.
  • Jim Trade.
  • Tradeford.
  • ExportersIndia.
  • Webdealindia.
  • Baapstore.

Shopify Dropshipping के क्या फायदे हैं?

शोपिफाई ड्रॉपशिपिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि आपको किसी भी प्रकार का सामान खरीदने के लिए गोदाम या स्टोर पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। इसी के साथ ना तो आपको डिलीवरी करते समय किसी भी सामान को पैक करने की आवश्यकता होती है, और ना ही किसी प्रकार की चिंता होती है, यह सब काम सप्लायर के द्वारा ही किया जाता है।

इसी के साथ इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। आप बिना पैसे खर्च किए बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और मार्केटिंग करके लोगों तक अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस अभी भारत के लिए नया बिजनेस है। इसके जरिए आप बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि अभी इस बिजनेस के लिए मार्केट में बहुत ही कम कंपटीशन है।

Shopify Dropshipping के नुक़सान?

जैसा कि हर बिजनेस में फायदा होता है, उसी तरह से हर बिजनेस में थोड़ा बहुत नुकसान भी होता है। इसमें भी आपको कई प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि;-

  • इसमें आपको ज्यादा मार्जिन मिलने की गुंजाइश नहीं होती है, इसीलिए एक प्रोडक्ट पर आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं।
  • दूसरा नुकसान यह होता है, कि ग्राहकों प्रोडक्ट का आपूर्तिकर्ता की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • इसी के साथ सबसे बड़ा नुकसान यह होता है, कि इनमें ब्रांडिंग चीजें नहीं होती हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के जरिए आपको shopify.com के बारे में बताया गया है। जिसमें आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर के पैसे कमा सकते हैं। आशा करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर अन्य संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment