NFT Meaning In Hindi | NFT से पैसे कैसे कमाए

आजकल पैसे कमाने के नए नए तरीके आ रहे हैं। खासकर Digital world में हर दिन कुछ नया आता रहता है। Digital तरीके से पैसा कमाने का तरीका NFT लेकर आता है जो Cryptocurrency, Social Media, और Virtual Reality का एक अनूठा तालमेल है। यदि आप भी किसी किसी ऐसे अवसर की तलाश में है जहां से अच्छा खासा पैसा कमा सके तो यह लेख आपके काम का है क्योंकि इसमें हम विस्तार से जानेंगे की NFT क्या है,NFT कैसे काम करता है और सबसे जरूरी बात की NFT से पैसे कैसे कमाए? तो चलिए शुरू करते हैं। 

NFT Meaning In Hindi 

NFT का मतलब होता है Non Fungible Tokens. Non Fungible Tokens वो Tokens कहलाते हैं एक दूसरे से बदला नही जा सकता। एक Non Fungible Tokens की Value किसी दूसरे Non Fungible Token के बराबर नही होती। Hard Currency और Cryptocurrency एक Fungible Token कहलाती है।

Fungible Token की value एक बराबर होती है। जैसे 1 डॉलर की Value दूसरे 1 डॉलर क्व बराबर होगी। 1 Bitcoin की Value दूसरे 1 Bitcoin के बराबर होती है, लेकिन 1 NFT की Value जरूरी नही है दूसरे NFT के बराबर ही हो, इसलिए एक NFT को दूसरे NFT से Exchange नही कर सकते, 1 डॉलर को दूसरे 1 डॉलर से Exchange कर सकते हैं। 

Future Of NFT in India. 

NFT का Future अभी Predict करना काफी मुश्किल है क्योंकि यह अभी काफी नया है। इसकी History भी ज्यादा लंबी नही है जिसके आधार पर इसके Future के बारे में कुछ कहा जा सके। 

लेकिन कुछ विशेषज्ञ की माने तो NFT का बाजार बहुत अनिश्चित है। यहाँ पर किसी NFT की कीमत Market के अनुसार तय नही होती। जैसे Share की Value बढ़ेगी या घटेगी इसका अनुमान हम लगा सकते है कि लेकिन NFT के बारे में ऐसा कुछ कहना मुश्किल है क्योंकि NFT की Value क्या होगी यह पूरी तरह से खरीदने वाले पर निर्भर है। 

कोई Art work किसी के लिए करोड़ो की Value रखता है तो वही Same work किसी के लिए Valueless है। यानी Value लेने वाले कि पसंद पर निर्भर है। घ भी हो सकता है कि किसी NFT को आपने जितने में खरीदा, अगला व्यक्ति उतनी Value भी न दे और आपको काफी कम दाम में बेचना पड़े। 

NFT Full Form in Hindi

NFT का Full Form Non Fungible Tokens है, जिन्हें हम सिर्फ महसूस कर सकते हैं, अपने हाथ मे ले नही सकते। 

Difference Between NFT and Cryptocurrency in Hindi. 

Cryptocurrency और NFT दोनों ही Blockchain Technology पर काम करते हैं। Blockchain Technology जैसा कि आप जानते होंगे कि बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी मानी जाती है। इससे Hack करना और गलत तरीके से डाटा निकालना लगभग असंभव है। लेकिन कई समानताओं के बावजूद भी Cryptocurrency और एनएफटी में काफी अंतर है जैसे कि:- 

  • एनएफटी एक तरह का Digital Assets है जैसे किसी के पास Property होती है तो उसका मालिकाना हक उस व्यक्ति का होता है। ठीक वैसे ही एनएफटी है। NFT में किसी Artwork पर मालिकाना हक हमारा होता है। वही Cryptocurrency की बात करें तो यह Assets नहीं बल्कि एक तरह की currency है जोकि Digital Form में है. 
  • NFT को किसी भी Digital Work पर मालिकाना हक देने के लिए बनाया गया है जबकि Cryptocurrency Payment करने के ही उद्देश्य से बनाई गई है। 
  • एनएफसी को Non Fungible Tokens कहा जाता है क्रिप्टोकरेंसी को Non Fungible Tokens कहा जाता है। 

NFT कैसे काम करती है? 

NFT भी Crypto की तरह BlockChain Technology पर काम करती है।  BlockChain टेक्नोलॉजी कैसे काम करते हैं वह आप जानते ही होंगे एनएफटी फिलहाल थोरियम ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर है इसलिए किसी भी चीज का निफ्टी कराने के लिए आपके पास एथेरियम क्रिप्टो करेंसी होना जरूरी है हालांकि दूसरी क्रिप्टो करेंसी के द्वारा भी NFT लिया जा सकता है। 

अपने अपने किसी भी Artwork की NFT करवा सकते हैं। NFT करवाते ही आपको उस Art work पर Ownership मिल जाएगी। जब किसी दूसरे को यह Artwork बेचेंगे तो उसे यह Artwork Digital Form में मिलेगा। इसके साथ Ownership उसके पास चली जायेगी। 

एक वक्त में NFT का एक ही Owner हो सकता है लेकिन जो Original Owner है, उसको हमेशा Royalty के रूप में Selling Price का 10% मिलता रहेगा, यही NFT की ख़ासियत है।

NFT Invest करके पैसा कैसे कमायें? 

कुछ Platform NFT खरीदने के लिए Credit Card को Allow करती है लेकिन अधिकतर Platforms में आपको Cryptocurrency के द्वारा ही NFT खरीदनी होगी। तो आपको सबसे पहले एक Crypto Wallet की जरूरत है जिसमे 

Cryptocurrency हो। कुछ Website Free में Crypto Wallet बनाने का मौका देती है। 

अब आपके पास कुछ Cryptocurrency होना चाहिए, यदि Euphorium है तो सबसे अच्छा है। अब आपको ऐसे Site म जाना है जहाँ NFT बेची जाती है। आपको अपनी पसन्द की NFT पर जाना है, उसकी कीमत देखनी है, उसकी कीमत देकर खरीद लेना है। 

अब इस NFT को बेचने के लिये आपको फिर ऐसे Platform में जाना है जहाँ इसकी Selling होती है। आपके पास उस Artwork की Ownership होना चाहिए। यहाँ पहले आपको Verify किया जाएगा इसके बाद आप अपनी NFT को Sell के लिए List कर सकते हैं। 

NFT list करते वक़्त आपको उसकी एक कीमत तय करनी होगी। कीमत के साथ आपको यह भी बताना होगा कि क्या आप उसकी Royalty लेना चाहते है या नही। इसके बाद आपको अपना Crypto wallet उस Site से जोड़ना है और उसके जो Charges है वो दे देना है। इसके बाद वो site आपकी NFT के लिए खुद ही एक Sell Page Create करेगी और ऐसी जगहों पर List कर देगी जहाँ NFT बेची जा रही है। 

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो आप इन आर्डिकल को भी पढ़ सकते हो:-

NFT Sell हुआ या नही कैसे पता करें? 

NFT List हो गई, अब यह कैसे पता चलेगा कि हमारी NFT sell हुई कि नही? तो यहाँ पर आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। जो Sell Page बना है आपको वहाँ जाकर देखना होगा। वहाँ कई Offers आए होंगे। आपको उनमें से जिसका Offer सही लगे आप उसे बेच सकते हैं, या कोई Offer नही अच्छा लग रहा तो और इंतजार कर सकते हैं। 

NFT Sell होने के बाद Cryptocurrency में Payment मिल जाएगी। अब आप चाहे तो इससे कुछ और खरीद सकते है या इसे Cash में बदल सकते हैं। 

आपने क्या सीखा? 

NFT Investment का एक नया तरीका लेकर आया है। यदि आप भी Invest करना चाहे तो कुछ Special Art work की NFT कराकर Invest कर सकते हैं। 

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment