Mutual Fund kya hai व +7 invest tips जिसे आप म्यूचूअल फंड में अच्छा कमा सकते हो

जो पैसे हम कमाते है, उनका कुछ भाग हम अपने दैनिक खर्च में लगाते है, कुछ भाग बचत करते है और कुछ भाग हम निवेश (Invest) करना चाहते हैं जिससे आगे भविष्य में अच्छे रिटर्नस मिले।निवेश में एक तो निवेशकों (Investors) का पैसा सुरक्षित रहता है ,दूसरे इससे उन्हें अच्छे-खासे रिटर्न भी मिल जाते हैं।

आज निवेशकों के पास बाजार में निवेश करने के बहुत से तरीके हैं जेसै Share market , government bond, corporate bond, security , mutual fund ,fixed deposit , gold, real estate आदि।

म्यूचुअल फंड भी निवेशकों को बाजार में निवेश करने के लिए अच्छे अवसर देता है|

अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और आपके पास बाजार से संबंधित ज्ञान और समय नहीं है तो म्यूचुअल फंड पैसे कमाने का अच्छा तारीका है।

म्यूचुअल फंड में कम अवधि के लिए निवेश में मुनाफा कम होने का जोखिम तो हमेशा रहता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में किए research के अनुसार लंबी अवधि के निवेश निवेशकों को म्यूचुअल फंड मे निवेश के लिए काफी लुभा रहे हैं।

आपने न्यूज़पेपर और टीवी ऐड्स में भी देखा होगा जिसमे म्यूचुअल फंड को सही बताता है और बाद में ये भी बताता है कि म्यूचुअल फंड जोखिमो के आधीन है। तो आखिर Mutual Fund क्या है और Mutual Fund में निवेश करके पैसे कैसे कमायें, इस बारे में बात करेंगे। 

Mutual Fund kya hai

mutual fund kya hai

म्यूचुअल फंड एक प्रकार का Collective investment (सामुहिक निवेश) होता है। 

म्यूचुअल फंड बहुत सारे लोगो के पैसे से बना हुआ एक फंड होता है जिसका मैनेज एक अनुभवी फंड मैनेजर द्वारा किया जाता है। फंड मैनेजर पैसा को मैक्सिमम प्रॉफिट कमाने के लिए एक जगह निवेश ना करके थोड़ा थोड़ा बहुत ज्यादा निवेश करता है।

म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है?

mutual fund kaise kaam karta hai

मान लेते हैं 5 लोगो ने 20-20 हजार रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किया।फंड मैनेजर इन 1 लाख रुपये को अपनी टीम के साथ research करके थोड़ा अलग अलग जगह निवेश करेगा जैसा शेयर बाजार, सरकारी बॉन्ड, रियल स्टेट, कॉरपोरेट बॉन्ड, गोल्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट, सिक्योरिटीज में ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए निवेश करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि एक जगह नुकसान होता है तो दूसरी जगह मुनाफा आ जाता है और average out profit अच्छा मिलता है।

म्यूचुअल फंड का संचालन.

म्यूचुअल फंड का  संचालन Assets management company (AMC) द्वारा किया जाता है। Assets management company भारत सरकार के Security exchange board of india (SEBI) के अंतर्गत रजिस्टर होती है। निवेशको के पैसे को सुरक्षित रखने और मार्केट को नियत्रित रखने का काम SEBI करता है। Assets management company को जो मुनाफा होता है उसका शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे होने पर किसी कंपनी के स्टॉक खरीद  सकते हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड कंपनी को कम से कम 500 रुपये से भी शुरु किया जा सकता है |

Asset management company एक से ज्यादा लोगो से पैसे जमा करके इसे बड़ी रकम बना लेते हैं और फिर इसे शेयर मे लगा देता है। शेयर मार्केट में पैसा लगाना एक जोखिम भरा काम होता है क्योंकि कब किस कंपनी के स्टॉक वैल्यू कम हो जाए ये कोई नहीं बता सकता। शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले लोगो को अनुभव होता है की मार्केट मे कब उतार-चढ़ाव आने वाला है।

kya mutual fund sahi hai?

kya mutual fund sahi hai

हाँ दोस्तों एक तरीक़े से म्युचुअल फंड सही है क्योंकि जब इसे में निवेश करते हैं तो पैसा कभी भी वापस ले सकते हैं और इससे अच्छा ब्याज मिलता है।

इसके अलावा आप यदि सोच रहे है 500 रुपये लगाये और 2-3 दिन में डबल हो जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा,आपको पर्याप्त समय के लिए पैसे को जमा रखना होता है तब आपको अच्छा मुनाफा मिलता है।

Mutual Fund company or asset management company, SEBI के अंतर्गत रजिस्टर होती है।निवेशको के पैसे को सुरक्षित रखने और मार्केट को नियत्रित रखने का काम SEBI  करता है।  

Assets management company को जो मुनाफा होता है का कुछ हिस्सा खुद रखती है और ज्यादा भाग निवेशकों को देती है।

शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे होने पर किसी कंपनी के स्टॉक खरीद  सकते हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड कंपनी को कम से कम 500 रुपये से भी शुरु किया जा सकता है।

Asset management company कंपनी एक से ज्यादा लोगो से पैसे जमा करके इसे बड़ी रकम बना लेते हैं और फिर इसे शेयर मे लगा देता है।

Mutual Fund Types in hindi

types of mutual fund in hindi

Assets Class के आधार पर-

(1) Equity Mutual Fund 

(2) Debt Mutual Fund 

(3) Hybrid Mutual Fund

Equity mutual fund

Equity mutual fund में आपके पैसे को शेयर बाजार में निवेश किया है, इसमे रिटर्न अच्छा मिलने के मौके रहते हैं लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव होने के कारण रिस्क भी अधिक रहता है। इसमे आप का रिटर्न Stock market या Share market के Performance पर निर्भर करता है। Short term investment के लिए ये अच्छा नहीं है लेकिन long term investment में अच्छे रिटर्न देखने को मिल सकते है। अगर आप 5 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करें तो आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Debt mutual fund

Debt mutual fund  एक low risk investment है। यदि आप ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते है और सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं ,तो आपके लिए अच्छा निवेश विकल्प है। debt mutual fund का पैसा निवेश किया जाता है शेयर बाजार, मनी मार्केट, सरकारी बॉन्ड,  कॉरपोरेट बॉन्ड, गोल्ड, सिक्योरिटी आदि मे निवेश किया जाता है।

इसमे कोई समय सीमा नहीं होती ,आप जितने समय के लिए चाहे इसमे निवेश कर सकते हैंऔर जब चाहे अपना पैसा निकाल सकते हैं। ये एक medium term plan है अगर आप 3-5 साल के लिए इसमे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा प्लान है।

Hybrid mutual fund 

Hybrid Mutual Fund को  Equity mutual fund और Debt Mutual Fund का mixture भी कह सकते हैं।

यानी इसका पैसा शेयर बाजार, मनी मार्केट, सरकारी बॉन्ड,  कॉरपोरेट बॉन्ड, गोल्ड, सिक्योरिटी सभी जगह निवेश किया जाता है।यह debt mutual fund से ज्यादा रिस्की लेकिन equity mutual fund से कम रिस्की होता है।इसको short term investment के लिए बनाया गया है इसमें आप 1 या 2  साल के लिए या अपनी इच्छा अनुसार investment कर सकते हैं।

Mutual Fund में निवेश करने के फायदे।

  1. Professional management (व्यावसायिक प्रबंधन)- म्युचुअल फंड में आपका पैसा अनुभव धारक पेशेवर फंड मैनेजर, अपनी टीम से चर्चा करना के बाद diverse तारीके से अलग जगह जैसे शेयर्स मार्केट, bond मे आदि में निवेश करता है।   प्रबंधक इसी काम के लिए समर्पित होते हैं यह वित्त और अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ होते हैं, इन्हें बाजार की समझ होती है ये हर समय बाजार पर नजर बनाए रखते है जिससे आपका पैसा सही जगह निवेश होता है और आपको अच्छा profit returns मिलता है।
  1. यहाँ आप हर महीने अपनी बचत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। जितने ज्यादा समय के लिए आपका निवेश रहेगा उतना ज्यादा ब्याज मिलेगा। लेकिन आप जब चाहे अपना निवेश किया हुआ पैसा निकाल भी सकते हैं।

Mutual Fund से पैसे कैसे कमायें? 

तो जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि Mutual Fund निवेश को एक Fund Manager देखता है। आपके पैसे को Fund Manager Share Market, Gold, Government Bond आदि में Invest करता है। तो यदि आप Mutual Fund से पैसे कमाना चाहते है तो किसी अच्छे Mutual Fund Adviser से सलाह ले सकते है। आज कई Apps भी उपलब्ध है, जहां बिना किसी Brokerage Charge के Mutual Fund में निवेश कर सकते है। 

किसी Fund में निवेश करने से पहले Fund के पिछ्ली 2-3 साल की Performance को जरूर देखें। 

अगर आप mutual fund में पैसे डालना चाहते है और अगर इसके लिए आप कोई skills या online घर पर रहकर पैसा कमाना चाहते है तो इन पोस्ट को अवस्य पढ़े:-

आपने क्या सीखा? 

इस लेख में आपने जाना कि Mutual Fund kya hai, और Mutual Fund में निवेश करके पैसे कैसे कमायें। ऐसे ही जानकारी वाले Articles पढ़ने के लिए हमारे Blog पर आते रहे। 

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment