दोस्तों आज हम जानेगे 12th arts के बाद क्या करे?
Arts Stream में बहुत से ऑप्शन है. जो की आपको आगे इस stream कोर्स के बारे में बताएँगे आपके रूचि के अनुसार आप इस stream में बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
आज में आपको Arts Straem से जुड़े कुछ ख़ास कोर्स बताने वाला हु. इन कोर्स की एक लिस्ट तैयार की है. आगे बढ़ने से पहले में आपको यह बताना चाहता हु की आजकल लोग यह सोचते है की Arts Stream से पढ़े हुए व्यक्ति को अच्छी नोकरी नही मिलती है.
और arts को एक low level का सब्जेक्ट माना जाता है, इसमें कुछ कैरियर नही है इसे सिर्फ लडकिया ही यही सब्जेक्ट चुनती है.
और भी पता नही लोग इस stream के बारे में क्या क्या सोचते रहते है. बिना इस विषय की जानकारी के इस सब्जेक्ट को सही नही मानते .
Arts एक Academic फील्ड है इस फील्ड में भी उतना ही कम्पटीशन जितना की किसी दुसरे stream में. और उतना ही स्कोप है जितना की दूसरी स्ट्रीम के अंदर है.
अगर आपने 10th के बाद साइंस ली थी तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है- 12th साइंस (PCB+PCM) के बाद +55 कोर्स
तो आज में आपको Arts stream से जुड़े कोर्सेज और स्कोप बताउगा तो चलिये इनकी भी कुछ जानकारी हासिल करे और इस stream को पूरा जानने की कोशिश करे.
12th arts ke baad kya kare
12th के बाद बहुत सारे आर्ट्स कोर्स है. जिसमे आप अपने रूचि के अनुसार कोर्स के अंदर आवेदन कर सकते है. इसमें से बहुत सारे कोर्स बैचलर सम्बंदित है जिसको करके आप ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है. और कुछ कोर्स के अंदर आप 2 साल का डिप्लोमा करके आप नौकरी के लिए कोशिश कर सकते है.
- bachelor of Arts (B.A.)
- Bachelor of Fine Arts (B.F.A)
- Integrated Law Course (B.A + L.L.B)
- Bachelor of journalism and mass communication (B.J.M)
- Bachelor of fashion design (B.F.D)
- Bachelor of hotel management (B.H.M)
- English literature
- Hindi litetrature
- music, painting , dance, etc.
Bachelor of Arts
कोर्स ड्यूरेशन- | 3 साल |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस 5-15k/year प्राइवेट कॉलेज फीस 25-40/year |
यह कोर्स बहुत ही आसानी से हो जाता है. इसका सेलेबस कठिन नही होता है. अगर आप सरकारी नोकरी के लिये सोच रहे है. तो आपके B.A पूरा करने बाद ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आप सरकारी नोकरी के लिये एग्जाम दे सकते है.
और B.A. लेने के लिये आपको कॉलेज की इतनी परेशानी नही होगी। और आपको यह आसानी किसी भी सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में मिल जायेगा और आपको सीट भी बड़ी आसानी से मिल जाएगी.
और आप इसे आराम से तीन साल के अंतगर्त के अंदर बिना किसी परेशानी के कर सकते है .
Bachelor of Fine Arts
कोर्स ड्यूरेशन- | 3 साल |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस – 4-10k/year प्राइवेट कॉलेज फीस – 15-40/year |
B.F.A को हम bachelor of fine arts कहते है. यह कोर्स तीन साल का होता है . B.F.A के अंदर आपको painting, dancing, photography, sculpting, singing, theatre, martial arts , interior designing, आदि.
जिन लोगो को इन सब में रुचि और क्रिएटिविटी हो तो यह कोर्स उंनके लिये बहुत ही ज्याद अच्छा और फायदेमंद है.
और इसमें भी बहुत सी सरकारी जॉब और आपको यह आसानी से किसी भी कॉलेज में यह मिल सकता है. तो आप इस stream के अंदर आप अपना करियर बना सकते है.
journalism and mass communication :
कोर्स ड्यूरेशन- बैचलर डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट | 3 साल 2 साल 6-12 महीने |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस – 10-20k/year प्राइवेट कॉलेज फीस – 30-90/year |
आजकल लोगो को इस सब्जेक्ट में बहुत ही इंटरेस्ट है. mass communication करने के बाद बहुत से छात्र आसानी से नौकरी प्राप्त कर लेते है. और एक तरह से यह बहुत ही पसन्द आने वाला काम है .
इस कोर्स को करने पर आप मीडिया सेक्टर में अपनी जगह बना सकते है आप tv चैनल में काम कर सकते है . और जैसे जैसे टाइम के साथ इसमें भी ऑनलाइन से बहुत जड फायदा मिलने लग गया है , और इस वजह से यह काफी डिमांड में है.
और आप इसको करके अपना करियर अच्छा कर सकते हो और इसमें आगे भी बहुत से फायदे है . इस कोर्स को करने में आपको तीन साल लगेंगे. और इसमें भी आपको तीन साल के अंदर आपको डिग्री मिल जाती है. और आप चाहे तो 2 साल का डिप्लोमा कोर्स या फिर सर्टिफिकेट कोर्स भी मिल जाता है.
hotel management
कोर्स ड्यूरेशन- बैचलर डिग्री डिप्लोमा | 3 साल 2 साल |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस – 30-60k/year प्राइवेट कॉलेज फीस – 60-150k/year डिप्लोमा कोर्स (20-50k) |
hotel management का कोर्स स्टूडेंट्स की skills को बढ़ाने और इसमें आप फ़ूड प्रोडक्शन , हाउस कीपिंग , कैटरिंग ,फ़ूड ,बेवरेजेज,ऑफिस आपरेशन जैसे आप काम कर सकते है . यह एक सबसे अचछा व्यावसायिक कोर्स है. और इसमे स्कोप भी है साथ ही रेपुटेड होटल्स में काम कर सकते है.
इस कोर्स को करने के लिये आपको तीन साल लगेंगे उसके बाद आप आसानी से आप आपने काम को कर सकते है . इसमें आप एक गारंटी के साथ और एक अच्छे रोजगार और हाई रेप्युटेड फाइव स्टार होटल और भी अच्छी हाई रेट होटल में काम करने का मौका मिल सकता है.
और हाँ जिन लोगो को ट्रेवलिंग में बहुत ही दिलचस्पी है तो यह भी इसी कोर्स में शामिल है , और इसमें लैंग्वेज स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स का भी पूरा फायदा ले सकते है .
Integrated Law Course:
कोर्स ड्यूरेशन- | 5 साल |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस – 5-15k/year प्राइवेट कॉलेज फीस – 60-150k/year |
L.L.B का फुल फॉर्म bachelor of legislative law है. arts स्टूडेंट्स के लिये L.L.B बहुत ही अच्छा stream है . इस कोर्स को आपको करने में पाँच साल लगते है.
इसके कुछ जरुरी विषय जैसे कांस्टीट्यूशनल लॉज़ ,प्रॉपर्टी लॉज़ ,बैंकिंग लॉज़ ,कंपनी लॉज़, कंज्यूमर प्रोडक्शन लॉज़ , लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉज़ , ह्यूमन राइट्स लॉज़ ,एडमिनिस्ट्रेटिव लॉज़ ,पब्लिक इंटरनेशनल लॉज़ है.
तो यह कोर्स लेकर आप L.LB करके आप अपने advocate या judge बनने का सपना पूरा कर सकते है.
EVENT MANAGEMENT:
कोर्स ड्यूरेशन- बैचलर डिप्लोमा | 3 साल 2 साल |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस – 15-30k/year प्राइवेट कॉलेज फीस – 70-150k/year डिप्लोमा फीस- 50-100k/year |
इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती है. और यह इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स आप तीन साल में पूरा कर सकते है.
इसमें आपको इवेंट्स को मैनेज कैसे किया जाता है. इसके बारे में सिखाया जायेगा और इस कोर्स की मदद से आप खुद का एक बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हो.
इसके अलावा आप इसमें एक अच्छा event planner, accounting , marketing and ,human resource maneging,or advertising कर सकते है.
FASHION DESIGN
कोर्स ड्यूरेशन- बैचलर डिप्लोमा | 3 साल 2 साल |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस – 25-30k/year प्राइवेट कॉलेज फीस – 50-100k/year डिप्लोमा फीस- 30-50k/year |
BFA, जो की एक फैशन डिजाइनिंग के लिए एक कोर्स है. जिसे 12th आर्ट्स वाले स्टूडेंट ले सकते है. अगर आप क्रिएटिव है. और फैशन में रूचि रखते है. तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
यह कोर्स लगभग 4 साल का होता है. जहा पर इस कोर्स के अंदर थेरोटिकल व प्रैक्टिकल दोनों हो नॉलेज दिया जाता है. तो 12th आर्ट्स स्टूडेंट के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स हो सकता है. और भविष्य में भी इस कोर्स की बहुत डिमांड है.
BBA (Bachelor of Business Administration)
कोर्स ड्यूरेशन- | 3 साल |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज फीस – 15-30k/year प्राइवेट कॉलेज फीस – 50-100k/year |
अगर आप कॉमर्स न होने के बाद भी अगर आपको बिज़नेस में रूचि है और आपने इस कोर्स को ले रखा है. तो आपको इसमें बिज़नेस सम्बंदित पढाई करवाई जाती है.
इस कोर्स के अंदर financial management, economics, marketing, business study आदि विषय पढ़ाये जाते है.
टीचर ट्रेनिंग कोर्स
कोर्स ड्यूरेशन- | 4 साल (B.A. + B.ed.) |
एडमिशन- | प्राइवेट व सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते है. |
कोर्स फीस- | सरकारी कॉलेज की फीस – 15-30k/year प्राइवेट कॉलेज की फीस – 20-60k/ |
आर्ट्स सब्जेक्ट को लेकर आप टीचर ट्रेनिंग कोर्स के अंदर आवेदन कर सकते है, जिससे आप स्कूल व कॉलेज में छात्रों को पढ़ा सकते है.
तो इसके लिए 12th arts के बाद आप teacher training course के लिए आवेदन कर सकते है. – आप integrated b.ed कोर्स कर सकते है. या आप डिप्लोमा कर सकते है. Elementary Education के अंदर जिसमे आप नर्सरी लेवल टीचर ट्रेनिंग करने को मिलती है.
आर्ट्स के बाद कुछ ख़ास जॉब्स जिसमे बहुत स्कोप है.
ऐसा नहीं है की अगर आपने आर्ट्स ले ली तो अब आपका कुछ भी नहीं हो सकता। क्योकि हर एक स्ट्रीम के अंदर बहुत स्कोप होता है.
बस उस फील्ड को तलाशने की जरुरत होती है. जिसमे आपकी रूचि है. और फिर बाद में उस फील्ड में higher education की तरफ भी जा सकते हो.
कुछ ख़ास आर्ट्स सम्बंदित जॉब्स जिसमे बहुत स्कोप है.
जॉर्नलिस्ट | फैशन डिज़ाइनर |
रिपोर्टर | शेफ |
वकील | वेब डिज़ाइनर |
राइटर | ऑफिस एग्जीक्यूटिव |
सुपरवाइजर | एनिमेटर |
टीचर | ग्राफ़िक डिज़ाइनर |
आखरी शब्द
तो दोस्तों यह कुछ आर्ट्स के कोर्स है. जिसको आप 12th arts के बाद ले सकते हो. आप अपने रूचि के अनुसार इन कोर्स के अंदर आवेदन कर सकते है.
आर्ट्स के अंदर कुछ फील्ड ऐसे भी जिसमे भविष्य के अंदर बहुत स्कोप है. इसके अलावा आप अगर सिर्फ ग्रेजुएशन लेना चाहते हो और किसी गवर्नमेंट जॉब की तयारी के लिए तो आर्ट्स विषय आपको काफी मदद करेगी।
तो आप उस कोर्स को ही ले जिसमे आपकी रूचि है, जिसमें आपको उसके बारे में पढ़ना अच्छा लगता हो. तो उस कोर्स की तरफ ही आप आगे बढ़े.