इस साल आईपीएल मैच कोरोना वायरस की वजह से बहुत ही लेट चालू हुए है. और आप स्टेडियम में जाकर भी मैच नहीं देख सकते है.
तो इस साल आपको ipl match live ही देखना पड़ेगा। जो की अभी UAE में खेले जा रहे है. और Match को लाइव देखने के लिए वैसे तो आपके पास Star Sports channels या फिर Disney+ Hotstar का subscription होना जरुरी है.
लेकिन आज की इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप ipl match live देख सकते है.
ipl match live kaise dekhe
ipl 2020 Match देखने के तीन मुख्य तरीके है. पहला तो आप ipl match ticket खरीदकर आप स्टेडियम जाये। लेकिन इस साल यह मुमकिन नहीं है. कोरोना वायरस की वजह से.
दूसरा तरीका है की आपके tv पर star sports channel को activate करा दे. ताकि आप अपने tv पर ही आराम से आईपीएल 2020 मैच आसानी से देख सके. और ज्यादातर लोग इसी को चुनते है.
लेकिन अगर आपके पास टीवी नहीं है. और अपने mobile से ही ipl match live देखना चाहते हो तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
इस आर्टिकल को भी जरूर पढ़े- free mp3,mp4,m4a songs कैसे डाउनलोड करे.
Hotstar पर लाइव मैच कैसे देखे।
आप हॉटस्टार की मदद से आसानी से high quality में ipl match देख सकते हो उसके लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
वैसे hotstar app के 2 subscription plan है.
- disney +hotstar VIP- दोस्तों यह प्लान 399 रूपए का आता है. जिसमे आपको पुरे साल की वैलिडिटी मिलती है. इसकी मदद से आप vip shows और खासकर आप ipl live match आसानी से देख सकते हो.
- इसके अलावा एक और plan आता है disney+hotstar premium जो की 1499 का आता है. इसमें आप premium+ vip+live match देख सकते हो.
अगर आप सिर्फ लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते हो तो आप disney +hotstar VIP को ही ख़रीदे जो आपको 399 रूपए में पुरे साल का मिल जायेगा।
इसके आलावा बहुत सी टेलिकॉम कंपनी disney +hotstar VIP फ्री दे रही है. डाटा प्लान के साथ
जिओ रिचार्ज पर disney+hotstar VIP
दोस्तों अगर आप जिओ का रिचार्ज कराने की सोच रहे हो तो कुछ यह बेस्ट jio प्लान है. जिसमे आपको disney+hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन पुरे साल के लिए मिलता है.
कुछ ख़ास प्लान जिसे आप रिचार्ज करवा सकते हो.
RS 401 महीने का प्लान–
इस प्लान में आपको 90 GB DATA उसके साथ unlimited voice calling व JIO apps का एक्सेस 28 दिन के लिए पुरे 28 दिन के लिए और ख़ासकर एक साल के लिए disney +hotstar VIP का subscription.
Rs.499 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में आपको 84 GB DATA उसके साथ unlimited voice calling व JIO apps का एक्सेस पुरे 56 दिन के लिए और ख़ासकर एक साल के लिए disney +hotstar VIP का subscription.
Rs.777 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में आपको 131 GB DATA उसके साथ unlimited voice calling व JIO apps का एक्सेस पुरे 84 दिन के लिए और ख़ासकर एक साल के लिए disney +hotstar VIP का subscription.
RS 2599 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में आपको 740 GB DATA उसके साथ unlimited voice calling व JIO apps का एक्सेस पुरे 365 दिन के लिए और ख़ासकर एक साल के लिए disney +hotstar VIP का subscription.
airtel रिचार्ज पर disney+hotstar VIP
अगर आपके पास jio की सिम नहीं है. तो भी कोई चिंता की बात नहीं है. अगर आप एयरटेल के यूजर है तो भी आपको कुछ रिचार्ज प्लान है जिसमे आपको पुरे साल के लिए disney +hotstar VIP का subscription मिलता है.
448 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में आपको 84 GB data (3GB/day) उसके साथ unlimited voice calling पुरे 30 दिन के लिए और ख़ासकर एक साल के लिए disney +hotstar VIP का subscription.
599 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में आपको 112 GB data (2GB/day) उसके साथ unlimited voice calling पुरे 56 दिन के लिए और ख़ासकर एक साल के लिए disney +hotstar VIP का subscription.
आर्टिकल को जरूर पढे- copyright free फोटो कैसे डाउनलोड करे.
jio tv app में लाइव आईपीएल मैच देखे
अगर आप एक जिओ यूजर है. तो भी आपके लिए आसान है. live match देखना। उसके लिए आपको एंड्राइड फ़ोन व एक जिओ सिम की जरुरत है.
स्टेप1. इसमें आप jio tv का app डाउनलोड कर दे.
स्टेप2. उसके बाद app के अंदर रजिस्टर कर ले और आसानी से मैच देखे।
airtel tv app में लाइव आईपीएल मैच देखे
जिस तरह jio tv में आप फ्री मैच देख सकते हो उसी तरह से आप airtel tv पर भी online live match देख सकते हो.
इसके लिए आप रजिस्टर कर ले और live tv के सेक्शन में जाकर आप online मैच देख सकते हो.
स्टेप1. airtel Xstream को अपने playstore के अंदर डाउनलोड करे.
स्टेप2 आप आप एप्प में रजिस्टर कर ले और live tv के सेक्शन में जाकर आप online मैच देख सकते हो.
tata sky app पर लाइव मैच
अगर आप tata sky के सब्सक्राइबर हो तो भी आपके लिए आसान हो जाते है. लाइव मैच देखना उसके लिए आपको जरुरत है. ऑफिसियल टाटा स्काई app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे.
इसके बाद आप Star Sports channel का सब्सक्रिप्शन ले सकते हो जो की 8 रूपए से स्टार्ट हो जाता है. और यह पैक पुरे 1 महीना चलता है.
google पर लाइव मैच स्कोर देखे
गूगल आपको लाइव मैच तो नहीं दिखायेगा। लेकिन आप लाइव स्कोर व कमेंटरी पढ़ सकते है. गूगल आपको स्कोर की लाइव अपडेट देता है.
इसके लिए आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है- “live ipl match score” और आपके सामने टीमो का स्कोर बोर्ड आ जायेगा।
आईपीएल मैच पर अंतिम राय
तो दोस्तों आप इन तरीको से live ipl match देख सकते हो. और आप इनमे से अभी कोनसा तरीका इस्तेमाल कर रहे हो मैच देखने के लिए हमें कमेंट कर के जरूर बताये।