क्या आप जानते है की दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला social media app Instagram है. और यह app भी Facebook का ख़रीदा हुआ है. इस एप्प से आप अपने मनपसंद लोगो से जुड़ सकते हो. लेकिन अगर आप किसी कारण के लिए इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने की सोच रहे हो तो instagram account deactivate kaise kare इस पोस्ट में जानेंगे.
इस एप्प से आप अपने फोटो, स्टोरीज शेयर कर सकते हो, आप इस एप्प से लाइव जा सकते हो, प्रसिद्ध लोगो से आप जुड़ भी सकते हो और भी बहुत सारे फीचर्स है इस एप्प में लेकिन अगर आप इससे ब्रेक लेना चाहते हो तो आज हम click hindi साइट के नए पोस्ट में Instagram account delete kaise kare
उससे पहले ये जान ले की Insta account deactivate ya delete करने के दो जरिये है. इस पोस्ट में मेने दोनों तरीको के बारे में आसानी से व विस्तार में बताया है.
Instagram account deactivate Kaise kare सबसे पहला तरीका
अगर आप इंस्टाग्राम से कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते हो तो आप Instagram ID deactivate कर सकते हो. जिससे आपकी profile, photos, comments, likes गायब हो जाते है. लेकिन आप फिर से login करते हो तो ये restore हो जाएंगे.
तो आप instagram id deactivate करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हो
step 1: Instagram account में login करे
आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से किसी भी ब्राउज़र में जाकर “Instagram.com” search करे. फिर उसमे आप “log in”करे.
step 2: Edit profile icon पर क्लिक करे
जब आप log in करते हो तो home page खुलता है आपको profile page ओपन करके “edit profile” पर जाना है.
step 3: Temporarily Disable My Account पर क्लिक करे
edit profile के निचे आपको “Temporarily Disable My Account” का ऑप्शन मिलता उसपर क्लिक करे.
step 4: अपना reason select करे
अब आपको यहाँ पर अपना reason select करना है उसमे आप कोई भी “reason select” कर सकते हो.
step 5: अपना Instagram account Password फिर से डाले
अपना “Instagram password” डाले फिर “Temporarily Disable My Account” पर क्लिक करे.
तो आप इस प्रोसेस से Instagram account deactivate कर सकते हो. या Temporarily डिलीट कर सकते हो.
और अगर आप account फिर से activate करना चाहते हो तो “log in” कर के अपना अकाउंट फिर से एक्टिव कर सकते हो.
क्या आपको पता है online paise kamane ke tarike क्या है और online paise Kaise kamaye?
Instagram account delete Kaise Kare दूसरा तरीका
अगर आप अपना Instgram account delete kaise kare चाहते हो जिससे आप अपना अकाउंट परमानेंटली हटा सकते हो इसमें आपकी profile, photos, comments, like सबकुछ परमानेंटली डिलीट हो जाएगा और फिर आप उसे रिकवर नहीं कर सकते हो. यानी आप फिर से अपना अकाउंट एक्टिवेट नहीं कर सकते हो.
अब में आपको प्रोसेस बताऊंगा इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए जिसे आप फॉलो कर आसानी से अपना instagram account permanently delete कर पाएंगे.
step 1: अपना स्मार्टफोन या कंप्यूटर का वेब खोले
यानी आप Instagram account delete web browser में जाकर ही कर सकते हो क्योकि इंस्टाग्राम डिलीट का ऑप्शन आपको एप्प के अंदर नही मिलता.
step 2: Instagram में delete your account page को खोले
इसके लिए आप delete your account page पर जाये
step 3: Instagram account में login करे
delete your account page लिंक पर क्लिक करके आप instagram में login करे.
Step 4: Why Are You Deleting Your Account पर क्लिक करे
login करने के बाद delete your account page पेज खुलता है वहा पर निचे “Why Are You Deleting Your Account” पर क्लिक कर के कोई भी कारण सेलेक्ट करे.
step 5: अपना account Password फिर से डाले
आपने अब reason सेलेक्ट कर लिया है अब अपना “Instagram password” फिर से डाले।
Step 6: Permanently Delete My instagram Account पर क्लिक करे
जब आप अपना password enter कर दे तो फिर आप “Permanently Delete My Account” बटन पर क्लिक करे.
तो आप इस तरीके से आप अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर पाओगे.
इसका ध्यान रखे की आपका अकाउंट reactivate उसी कारण हो सकता है जब आप उसे आप Temporarily Disable करते हो.
और एक और खास बात Instagram deactivate ya delete आप browsers से ही कर सकते हो एप्प की मदद से नहीं.
conclusion:
हा तो दोस्तों आप इस पोस्ट की हेल्प से आसानी से अपना “Instagram account deactivate kaise kare” व “instagram account delete kaise kare” सकते हो और यह पर मेने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करना है उसे भी मेने पुरे डिटेल में बताया है.
अगर आपको इस पोस्ट से related कोई सुजाव या आपको अपना Instagram account deactivate या delete करने में कोई भी प्रॉब्लम आ रही हे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हो.
आपका सबसे पसंदीदा social media app कोनसा है कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको यह पोस्ट अछा लगा हो तो इसे like करना न भूले और जो आपका दोस्त इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट करे करना चाहता है उसे भी यह पोस्ट शेयर करे.
इसे जरूर पढे:
gana download karne wala apps (mp3/mp4/m4a/music/songs/video)
nice article keep sharing with us
Bhai mera intagram account undisable kar do plece
bro agar apne temparary band kiya hai to ap id pass se login kro undisable ho jaiga