Share Market trading meaning in Hindi | share market में trading से पैसे कैसे कमाए?

Share market trading एक electronic market है जहां investors अपने Share को buy और sale कर सकते हैं। यदि इसे आसान शब्दों में कहें तो Share market किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है। यह BSE या NSE में ही किसी लिस्टेड कंपनी के share broker के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं।

क्या आपको पता है, ऐसी कौन सी जगह है की जहाँ अपने पैसे दाव पर लगाने के बाद भी लोगों को लाभ होता है? वो जगह है Share market trading यानि शेयर बाज़ार। शेयर बाजार के बारे में सभी ने सुना होगा मगर वहां क्या होता है इसका ज्ञान सभी को नहीं है। इसलिए आज मै आपको शेयर मार्किट क्या होता है और Share market trading in Hindi के बारे पूरी जानकारी दी गयी है ।

Share Market trading meaning in Hindi

share market trading in hindi

Share market trading वह जगह होती हैं जहाँ पर Equity, Debentures, Mutual Funds, Derivatives और अन्य प्रकार की Securities को Stock Exchange से ख़रीदा और बेचा जाता हैं|

Share Market Kya Hai? शेयर बाजार या Stock market एक ऐसे Market को समझा जाता है जो की असल में एक collection होता है , markets और exchanges जहां की रेगुलर ढंग से share की बिक्री और ख़रीदारी की जाती है लोगों के द्वारा। यहाँ पर केवल उन companies के share की ख़रीदारी और बिक्री होती है जो की share मार्केट में लिस्ट की गयी होती है।

भारत में दो बड़े स्टॉक Exchange है –

1. BSE (Bombay Stock Exchange)

2. NSE (National Stock Exchange)

SEBI के दिशा निर्देशों के आधार पर अपना IPO निकालती है और जिसके बाद उनके Share Open Market में Buy और Sell किया जा सकते है| जिसेक बाद अगर आप उस कम्पनी के Share खरीदते है तो आप शेयर के % के अनुपात में उस कम्पनी के मालिक बन जाते है|

जिस तरह Share market trading in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि share market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं।

Stock market trading में share कब खरीदें?

आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के शेयर मार्केट क्या है। चलिए जान लेते है Share Market में share  कब खरीदें।

Share Market में share खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये। और कैसी company में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको उसका लाभ होगा।

इसके अलावा भी अगर आपके पास बहुत ही कम पैसे है एंड उसको आप share market में लगाना चाहते है तो दूसरा ऑप्शन यह भी है की आप mutual fund में अपना पैसा निवेश कर सकते है। सबसे पहले तो इसमें पैसा लगाने में इतनी ज़्यादा रिस्क नही और इसे आप सिर्फ़ 100 रुपय प्रति माह से आप एक म्यूचूअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) start कर सकते है।

अगर आप म्यूचूअल फंड के बारे में ज़्यादा जानना चाहते है तो इस article को अवस्य पढ़े

Mutual Fund kya hai व +7 invest tips जिसे आप म्यूचूअल फंड में अच्छा कमा सकते हो

Trading Meaning in Hindi : Trading क्या है ?

Stock Market में share खरीदने वाले लोग ज्यादातर दो तरह के होते है, जिनमे Investor और Trader यानी Trading करने वाले शामिल है।

Investor  के बारे में तो हम जानते है, की जो व्यक्ति अपने पैसो को invest करता है, उसे Investor कहते है, इस लिए आज हम Stock Trading के बारे में जानेंगे।

Share market Trading क्या है ? (Trading meaning in hindi?)

Trading का सरल भाषा में अर्थ है, किसी वस्तु या सेवा को labh कमाने की आशा से खरीदना और बेचना। यह एक तरह का व्यापार ही है।

जैसे आपकी Society में जो  सब्ज़ी बेचने आता है, वह भी सब्ज़ी की Trading करने का व्यापार ही करता है। क्योंकि वह market से थोड़े कम दाम में सब्ज़ी ख़रीदकर लाता है और फिर उसे आपको थोड़े ज़्यादा दाम में बेच देता है।

इस से दो काम हो जाते है, Society के लोगो को घर पर ही सब्ज़ीया मिल जाती है, और उस की थोड़ी कमाई हो जाती है। अगर हम अपने आस पास देखें तो ज्यादातर व्यापार Trading के व्यापार ही है।

Share trading कितने प्रकार की होती है ? (Types of Trading meaning in hindi)

Trader कितने समय के लिए शेयर अपने पास रखते है, उस पर से Share trading या Stock Trading के मुख्य तीन प्रकार कह सकते है :

  • Intraday Trading,
  • Positional Trading और
  • Short-Term Trading या Swing Trading

Stock Trading कैसे शुरू की जा सकती है?

  • Stock Trading करने के लिए आपको तीन तरह के trading Account की जरुरत होती है :
  • Trading Account,
  • Demat Account

1) Trading Account in hindi ?

अपने नाम के अनुसार ही Trading Account वह Account है, जिससे हम अपने लिए शेयर की buy or sale कर सकते है।

  • इसके जरिए ही हम अपनी buy या sale का Order, Stock Exchange तक भेज सकते है।
  • इस लिए चाहे आप investor हो या Trader आपको Trading Account तो खुलवाना ही पड़ता है।
  • Trading Account में खरीद बिक्री के आलावा खरीद बिक्री के लिए money भी जमा कर सकते और निकाल सकते है।
  • जितनी amount  के share आपको खरीदने है उतनी राशि आपको अपने Trading Account में deposite करवानी होगी ।
  • फिर आप उस share को खरीदने का Order रख सकते है।
  • आपके द्वारा रखा गया Order, Stock Exchange NSE और BSE पर जाता है।
  • जब आपके Order के अनुसार share  Stok Exchange पर बिकने के लिए होंगे तब आपको वह शेयर मिल जाएंगे।
  • इस तरह यह Trading Account share की खरीद और sale करने का एक माध्यम है।

Demat account क्या है ?

  • Demat account trading account के साथ ही खुलवाया जाता है यह एक तरह का storage की तरह काम करता है।
  • Demat account बहुत हद तक एक bank account की तरह ही होता है और यह आपके trading account से लिंक होता है।
  • इसमें अंतर इतना है की Demat account में आप अपने Rs के आलावा अपनी securities को भी संभाल कर रख सकते है जो debentures, bonds या किसी भी कंपनी के shares हो सकते है।
  • आपको यह जानकारी होनी चाहिए की share market में Demat account होना बहुत महत्वपूर्ण है।
  • क्योंकि इसे SEBI द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है अब आप share market में ट्रेड शुरू नहीं कर सकते है।
  • जब भी आप share मार्केट में कोई शेयर ख़रीदते है तो वह खरीदा हुआ शेयर उसके  एक या दो दिन में आपके Demat account में  जमा हो जाता है।
  • यदि आप अपने उस शेयर को trading account के जरिए बेचते है तो वह share आपके Demat account से निकल जाता है और बेचे हुए share की राशि आपके  trading account में जमा हो जाती है।

Conclusion

Trading Meaning in Hindi जाने तो यह किसी भी वस्तु को लाभ कमाने के लिए buy या sale करना होगा। यदि हम stock market में ट्रेडिंग का मतलब होता है मुनाफा कमाना यानि यहाँ investor स्टॉक या शेयर की खरीद और बिक्री करके लाभ कमा सके।

Share market में ज़्यादातर लोग कुछ कंपनियों  के शेयर खरीदते है और सही समय आने पर stock price बढ़ने पर उसे बेच देते है। Share market में आप कई segments में ट्रेडिंग कर सकते है जो ऊपर आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है

यदि आप इसके बारे में सारी जानकारियों को जानकर ट्रडिंग शरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी अच्छे stockbroker का चयन करना होगा यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप टॉपिक में दी गई पुरे लेख को समझें और stock market में निवेश शुरू करें।

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

Leave a comment