Site icon Click Hindi

Web design meaning in Hindi और वेब डिज़ाइन करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों बेहतर Career की तलाश में आज लाखो युवा परेशान है, लेकिन उन्हें मनमुताबिक काम नही मिल रहा। कोई सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा है तो कोई Private Sector की मार झेल रहा है,लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि  Web Designing में आप अच्छा Career बना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये Web Designing क्या होता है, तो आज इसी विषय पर हम चर्चा करेंगे।

Web Design से संबंधित Course करके आप इसमे Strong Career बना सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि Work From Home की Opportunity भी मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं Web Designer कैसे बने। 

Web design meaning in Hindi 

Web Design का मतलब होता है Website Designing. यानी जब किसी Website के Colour, Look, Design, Navigation की चर्चा करते है तो ये सब Web Design का ही Part कहलाता है। यानी जैसे हम अपने घर का Interior Design करके एक अच्छा Look देते है, वैसे ही Web Design के माध्यम से Website को और बेहतर बनाते हैं। 

Web Design क्या होता है?

Web Design मतलब वेबसाइट को डिजाइन करना. या फिर यूँ कहे कि website बनाने की Process को web Design कहा जाता है. जिसमे web page, layout, content, production or graphic design सहित कई चीजे शामिल है. एक Web Designer का काम Website को इस तरीके से Design करना होता है जिससे Viewers बार बार उसकी Website पर आये और उन्हें Content पढने में कोई परेशानी न हो. 

वेब डिजाइन क्यों महत्वपूर्ण है?

Web Designing क्यों जरुरी है इसके 5 फायदे हम आपको बताने वाले है जिसके बाद आप भी एक Web Designer जरुर बनना चाहेंगे.

Short Period of Time 

आप इसे बहुत कम समय में सीख सकते है और 3 से 6 महीने के अंदर ही आप एक अच्छे Web Designer बन जायेंगे. 

High Demand in job 

Jobs में एक Web Designer की काफी Demand होती है क्योंकि कोई भी Organisation, Company या Business Owner जिसे अपना Business, Online Promote करना है तो उसे सबसे पहले अपने Business के लिए एक Website बनानी होगी.

 जिसके लिए उसे Web Designer की जरूरत पडती है. इसलिए अगर आप एक Web Designer बनते है तो आपके पास Job की opportunity बहुत होती है। 

Start Your Own Business 

आप अपना खुद का Business शुरू कर सकते है, तो अपनी Market आप खुद बना सकते है. अगर आप Web Designing के साथ साथ Digital Marketing करे तो उनके जरिये आप Marketing कैसे करना है, Business को कैसे Promote करना है ये सब सीख सकते है। ये Career Option आपके लिए बहुत बढिया साबित हो सकते है. 

Work from Home 

आप घर से भी Online काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको एक Laptop की जरूरत होगी. सबसे पहले आपको Website बनाकर उसे Design करना है जिसके बाद आप अपने Local Customer को अपना Project Submit कर सकते है.

 घर से काम करना House Wife के लिए सबसे Best रहता है और जो खुद घर से काम करना चाहते है चाहे फिर वो Part Time हो या फिर Full Time काम करना हो, इस Course को करने के बाद आराम से work from home के जरिये अच्छी खासी Income कमा सकते है. 

वेब डिजाइन के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स कौन कौन से चाहिए? 

दुनिया में वेब डिजाइन की अलग अलग भूमिकाएं है जैसे Web Designer, Web Developer और full Stack Developers.  अगर पूरा Web Design क्षेत्र की बात करे तो ये एक Broad है। इसमें कई प्रकार के अलग – अलग कौशल, विषय, Tool और प्रोग्राम शामिल है. 

अगर आप अभी नया नया शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले Front End Design के उपर अच्छे से अपनी पकड़ बनाएं. इसके बाद धीरे धीरे आप अपना कौशल को बढा सकते हो. Web Design सीखने के लिए सबसे पहले आपको ये समझ जाना चाहिए कि कैसे एक बुनियादी Website को Code के जरिये बनाते है और इसे कैसे Design करते है. इसके लिए आपको केवल कुछ प्रमुख चीजे सीखने की जरूरत है जैसे   

HTML – HTML एक कोड के रूप में लिखी जाने वाली markup language है और इसका प्रयोग website को बनाने में किया जाता है. HTML का मतलब H – hyper. T – text, M – markup, L – language 

Ux   – जो अध्यन और शोध पर ज्यादातर ध्यान केन्द्रित करते है जिसके अंतर्गत ये देखा जाता है कि लोग कैसे किसी Website का उपयोग करते है. 

Graphics – इनका ज्यादातर ध्यान advertisement पर केन्द्रित होता है. और ये visitors को संदेश देने के लिए visual image का प्रयोग करते है. 

Ui – ui Designer वे होते है जो किसी Website के बनावट व् Looks पर अधिक ध्यान देते है, इनका ज्यादातर काम Designer का होता है. 

Creativity – जबतक आपमें Creativity नही होगी आपकी website नही चल पायेगी. 

CSS – ये एक cascading style sheet है. HTML से बने हुए structure को CSS की मदद से design देने के काम आता है.  

JAVA – Html और CSS के बाद website को interactive बनाने के लिए javascript का इस्तेमाल किया जाता है. 

web design kaise kare

Website बनाने के लिए सबसे पहले Hosting खरीदनी पड़ेगी, जिस पर Website बनती है. इसके बाद Website का Design ठीक उसी तरह तैयार करते है जैसे किसी घर के नक्शे को तैयार करके फिर उस घर को बनाते है.

 Website को Design करने के लिए सबसे आसान तरीका Google Chrome Browser पर Inspection tool का इस्तेमाल करना है, लेकिन किसी भी web Designing के लिए आपको सबसे पहले Programming language सीखनी होगी. आप चाहे तो इन्हें YouTube से भी सीख सकते है या फिर किसी भी Coaching Institute से ये Course कर सकते है.

 इससे आपको एक फायदा ये होगा कि आपको Certificate मिल जायेगा जिससे आगे Job मिलने में काफी ज्यादा आसानी होगी. 

Responsive Design  

इसमें website को कुछ इस तरीके से design किया जाता है जिससे वह desktop, लैपटॉप, टेबलेट से लेकर अन्य सभी छोटी स्क्रीन वाले Mobile Devices पर भी Screen Size और orientation के मुताबिक़ अपने layout को Adjust कर सके, यह Responsive Design कहलाती है.  

Website Layout 

Website के ढाँचे या structure को उसका layout कहा जाता है Website के layout को बनाने के लिए adobe photoshop, स्केच और illustrator जैसे software tools का प्रयोग करे.  

Website color 

Colors एक Messengers का काम करते है और एक web designer को हमेशा Business और Service के मुताबिक़ ही website में colors का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे कि नीचे लिखा गया है.

Web fonts 

आपको ऐसे font का इस्तेमाल करना चाहिए जो आसानी से लोग पढ़ सके.  क्योंकि यदि आपकी website में इस्तेमाल होने वाला font लोग पढ़ ही नही पाए तो आपकी Site किसी काम की नही है. ये जरुरी नही कि आप जो font अपने System में MS Word में देखते है उसे ही चुने. आप दूसरा कोई भी Clear दिखाई देने वाला Font चुन सकते है. 

High quality images & graphics 

बिना तस्वीरों के आपकी website बेजान लग सकती है और Photo अच्छी नही होगी तो कोई भी Visiter 5 Second में आपकी Site से वापिस चला जायेगा. इसलिए website पर हमेशा High Quality की images ही डाले, जिससे Users का ध्यान बार बार आपकी Site पर खींचा चला आये.

 बढिया किस्म की Photos इस्तेमाल करने से आपकी Site तो अच्छी दिखेगी इसके अलावा graphics से आपकी website की SEO भी improve होगी. बस आपको graphics का इस्तेमाल करते समय इन चीजो का ध्यान देना होगा 

Website speed

Website की speed increase करने के लिए कुछ चीजो पर ध्यान देने की जरूरत होती है जैसे 

Website navigation 

ये वह सबसे अहम चीज है जोकि website पर आने वाले सभी visitors को बताता है website पर उन्हें क्या – क्या Service और जानकारी मिलने वाली है. इसलिए navigation में हमेशा ऐसे Valuable content को डाले जिससे Users जल्दी interact हो जाए. 

User interface 

User interface एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये मशीनों और Software जैसे Computer, Mobile Device, घरेलू उपकरण और अन्य तरह के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसे खुद से डिजाइन किया जाता है. इसका मुख्य मकसद उपयोगिता और चलाने वाले के अनुभव को अच्छा करने के अलावा Design को बेहतर बनाना भी होता है. User interface का हिंदी में अर्थ होता है – उपयोगकर्ता इंटरफेस. ये 3 तरह के होते है 

Web designer कैसे बने?

आज के समय में पूरी दुनिया में Internet का राज चल रहा है अब Internet केवल जानकारी देने का काम नही करता बल्कि लोग अपने सामान Skills को प्रदर्शित करने के लिए भी Internet की मदद लेते है और Website इस काम के लिए सबसे जरुरी होता है.

 इसके जरिये लोगो तक अपनी बात पहुंचाई जाती है. जो व्यक्ति Web Design करता है उसे Web Designer कहा जाता है. अगर आप एक Web Designer बनना चाहते है तो आपके अंदर creativity और काम के प्रति रूचि होना जरुरी है और आपको Website में काम आने वाली हर तकनीक के बारे में पता होना चाहिए. जिसके लिए कंप्यूटर का भरपूर ज्ञान होना चाहिए जैसे HTML और CSS के बारे में जानकारी हो .

 Website बनाने के लिए जिन Software tools का इस्तेमाल होता है जैसे Photoshop का Knowledge होना. इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि कभी भी दूसरी Website के Design, Style और Content की Copy न करे। इससे आपकी Website में Copyright की समस्या खड़ी हो सकती है. एक सफल Web Designer बनने के लिए Website बनाने वाली Scripting Language सीखनी होगी. 

Web design course in Hindi 

Website की web पेज डिजाइन करने की एक प्रकिया होती है जिसमे बहुत सारे technical terms प्रयोग किये जाते है.  इसी प्रकिया को web design कहते है. Web Design करने के लिए HTML language का प्रयोग करके एक अच्छी Website बना सकते है

Web designing & web development में क्या अंतर होता है?

Web designing और web Development को लेकर अक्सरकाफी लोग confuse रहते है और उन्हें दोनों में फर्क समझ नही आता है. Designing का मतलब है एक पेपर पर आप स्केच तैयार करके उसे Photoshop पर बनाते है उसमे Colors कैसे दिखेंगे, आपके ब्लॉग कैसे होंगे? कौन सा section कहाँ पर होगा? 

ये सभी planning Designing में होती है और इसको जब हम code से actual website में बनाते है उसे development कहते है.  तो यहाँ ये कह सकते है किसी भी website को बनाने के लिए designer और developer दोनों ही टीम में शामिल होते है. हालांकि जब कोई customer/ client website बनाने का ऑर्डर देता है तो designer ही उसके निर्देशों को समझता है और फिर वह वेबसाइट के structure और भाषा पर कामकरता है इसके बाद developer का काम शुरू होता है. आइये दोनों में कुछ और अंतर जानते है .

FAQ 

क्या वेब डिजाइनर बनने के लिए डिग्री की आवश्यकता होती है?

वेब डिजाइनर बनने के लिए किसी तरह की डिग्री लेने की जरूरत नही होती है हर एक वह व्यक्ति जो थोडा बहुत पढ़ा लिखा हो और जिसकी काम करने में रूचि हो एक वेब डिजाइनर बन सकता है. इसके लिए बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है और qualification 10 +12 हो या इससे ज्यादा भी हो सकती है.

फ्रीलांसिंग Web Designing कैसे करे?

अगर आप इस skills से freelancing से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी फ़्रीलैन्सिंग प्लाट्फ़ोर्म से जुड़ना होगा वहाँ पर आपको अपनी profile व जिस service को आप provide करवाना चाहते हो उसकी मार्केटिंग भी करनी होगी।

अगर आप freelancing के बारे में और जानना चाहते है तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े:- freelancing क्या है? freelancer se paise kaise kamaye (पूरी गाइड)

वेब डिजाइन कहाँ से सीख सकते है ?

इस कोर्स को करने के लिए आप कोई भी प्राइवेट इंस्टीट्यूट या फिर Coaching Join कर सकते है जोकि Web Designing Course सिखाते हो. आप चाहे तो इसे Online भी सीख सकते है. हालांकि Online सीखना थोडा मुश्किल होता है क्योंकि आपको खुद ही सभी जानकारी इधर उधर से इकठ्ठा करना पड़ेगा जबकि इंस्टिट्यूट इससे ज्यादा बेस्ट होगा. नीचे 4 free ऑनलाइन डिजाइनिंग कोर्स के नाम दिए गये है जिनकी मदद से भी आप एक अच्छे वेब डिजाइनर बन सकते है. 

conclusion

तो दोस्तों इस तरीक़े से आप वेब डिज़ाइन के फ़ील्ड में उतर सकते हो। web design meaning in hindi से आप इसके बारे में बेसिक नॉलेज के बारे में तो जान गये होंगे। और जितना आप इस फ़ील्ड के ऐंडर गहरा जाने की कोशिश करोगे उतन आप एक बेहतर website designer बन सकते हो और आप इससे अच्छा पैसे भी कमा सकते हो।

Exit mobile version