Site icon Click Hindi

shopify kya hai | और shopify dropshipping से पैसे कैसे कमाए

आजकल इंटरनेट का उपयोग इतना ज्यादा होने लगा है, कि सब इंटरनेट के दीवाने हो गए हैं। खासतौर पर जब से जिओ सिम लांच हुई थी। उसके बाद से इंटरनेट का उपयोग बहुत ही ज्यादा होने लग गया है। इसके जरिए गांव-गांव कोने-कोने तक इंटरनेट पहुंच चुका है। इंटरनेट की वजह से सभी व्यापारी को भी बहुत ही अच्छा फायदा हो रहा है, वह कोने कोने तक अपना बिजनेस चला पा रहे हैं।

देश में ऐसे बहुत सारे लोग थे, जो सिर्फ ऑफलाइन बिजनेस ही करते थे, परंतु अब वह ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, जिसने कई सारी वेबसाइट सम्मिलित है, जैसे कि flipkart,amazon, स्नैपडील, शॉपक्लूज इत्यादि।

अगर आप भी एक व्यापारी हैं, और व्यापार करते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप दुनिया के कोने कोने तक अपना सामान बेच सकते हैं, और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम है shopify.com पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहिए।

Shopify kya hai

यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके जरिए आप अपनी ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं। इसी के साथ दूसरों के प्रोडक्ट को वेबसाइट के जरिए बिकवा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसे अगर दूसरी भाषा में बताया जाए तो ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कहा जाता है। हम आपको ड्रॉपशिपिंग के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, और यह भी बताएंगे इसके जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Dropshipping kya hai

अब हम आपको shopify के बारे में तो बता ही चुके हैं। अब हम आपको ड्रॉपशिपिंग के बारे में बताते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं, हालांकि उस प्रोडक्ट के आप खुद मालिक नहीं होते हैं, बल्कि प्रोडक्ट को किसी भी सप्लायर से लेकर या किसी अन्य दुकानदार से लेकर ग्राहक को बेच सकते हैं, और अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं। इसके लिए केवल आपको ग्राहक की रुचि के बारे में जानकारी होनी चाहिए और आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

shopify dropshipping किस प्रकार कार्य करता है?

जैसा कि हमने आपको बताया गया है, कि ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसके जरिए आप घर बैठ कर ही बिना किसी से संपर्क किए बिना सामान खरीदे, आप ग्राहक को सामान बेच सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, यह किस प्रकार कार्य करता है।

shopify dropshipping अकाउंट किस प्रकार बनाएं?

Shopify se paise kaise kamaye ?

इसमें आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं। शोपिफाई एफिलिएट प्रोग्राम या शोपिफाई रेफरल से पैसे कमा सकते हैं। आप इन दोनों पर अकाउंट बनाकर जुड़ सकते हैं। इसके बाद आपको एफिलिएट लिंक लोगों तक पहुंचाना होगा मतलब प्रमोट करना होगा। एक तरीका मुफ्त का होता है और दूसरा तरीका थोड़ा पैसा लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं। जो इस प्रकार है;-

अगर आप dropshipping के अलावा और अन्य online earning तरीक़े को खोज रहे है तो आप इन आर्डिकल को भी पढ़ सकते है?

इसको किस प्रकार प्रमोट करें

इसको आप उस फ्री में प्रमोट कर सकते हैं। उसके लिए आप इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते हैं। 

इसी तरह से आप फेसबुक पर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। वहां पर अपना पेज बना सकते हैं। इसी के साथ आप pinrest का इस्तेमाल करके भी वहां पर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा विजिटर ग्राहक पा सकते हैं।

इसको यूज़ करके कितने पैसे कमा सकते हैं

यह कहना संभव नहीं है, कि आप कितने पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यह सब आप पर ही निर्भर करता है। आप किस प्रकार मेहनत कर रहे हैं। अगर आप अच्छी तरह से मेहनत करेंगे तो, इसके जरिए आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं, हजारों में ही नहीं बल्कि लाखों में भी आप कमाई कर सकते हैं। अगर आपके ऑनलाइन स्टोर पर अच्छी बिक्री होगी तो आप की कमाई भी बढ़ती रहेगी।

shopify Dropshipping Supplier किस प्रकार ढूंढे?

आप Supplier दो तरीके से ढूंढ सकते हैं, पहला तरीका होता है, ऑनलाइन के जरिए दूसरा तरीका होता है, होलसेल डायरेक्टरी आप इन दोनों ही माध्यम से सप्लायर को ढूंढ सकते हैं।

ऑनलाइन के जरिए Supplier ढूंढने के लिए आप alibaba.com, ali express, SaleHoo, Worldwide Brands, Doba ऐसे बहुत से international supplier हैं, जो पूरी दुनिया में अपने सामान को बेचते हैं। इनके जरिए आप बहुत ही अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इसी के साथ आप होलसेल डायरेक्टरी सप्लायर भी चुन सकते हैं। वहां पर आपको रजिस्टर्ड सप्लायर मिल जाएंगे और आप उनके प्रोडक्ट को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसी के साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि, प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो और बेहतर हो जिससे लोग आपसे बार-बार प्रोडक्ट खरीदे।

वही अगर आप इंडिया में dropshipping का सोच रहे है तो आप india में भी बहुत सारे indian supplier मिल जाएँगे जैसे की

Shopify Dropshipping के क्या फायदे हैं?

शोपिफाई ड्रॉपशिपिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि आपको किसी भी प्रकार का सामान खरीदने के लिए गोदाम या स्टोर पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। इसी के साथ ना तो आपको डिलीवरी करते समय किसी भी सामान को पैक करने की आवश्यकता होती है, और ना ही किसी प्रकार की चिंता होती है, यह सब काम सप्लायर के द्वारा ही किया जाता है।

इसी के साथ इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। आप बिना पैसे खर्च किए बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और मार्केटिंग करके लोगों तक अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस अभी भारत के लिए नया बिजनेस है। इसके जरिए आप बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि अभी इस बिजनेस के लिए मार्केट में बहुत ही कम कंपटीशन है।

Shopify Dropshipping के नुक़सान?

जैसा कि हर बिजनेस में फायदा होता है, उसी तरह से हर बिजनेस में थोड़ा बहुत नुकसान भी होता है। इसमें भी आपको कई प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि;-

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के जरिए आपको shopify.com के बारे में बताया गया है। जिसमें आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर के पैसे कमा सकते हैं। आशा करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर अन्य संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Exit mobile version