Site icon Click Hindi

Option trading kya hai और 7+ इसके फ़ायदे व नुक़सान व इस trading से पैसे कैसे कमाए

ऐसे Investor जो अभी Investing की ABCD सीख रहे हैं उनके लिए Option Trading का Concept समझना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन एक बार अच्छे से समझ लेने के बाद कोई भी traders सिर्फ़ Option Trading से काफी पैसे कमा सकता है।

एक सफल Investor के पोर्टफोलियो में कई Assets होते हैं जैसे Stock, Bond, ETFs यहां तक कि Mutual Fund, ठीक वैसा ही Option Trading है। कई ट्रेडर्ज़ तो सिर्फ Option Trading करके आज अमीर बने हैं और खासकर भारत में Option Trading सबसे ज्यादा चलन में है। 

तो अब सवाल उठता है कि आखिर यह Option Trading kya hai , और एक Beginner Option Trading कैसे कर सकता है?

साथ ही Option Trading के Advantages और Disadvantages क्या है? और Option Trading करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमें ज्यादा Loss ना हो, ये सभी बातें हम जानेंगे Option Trading in Hindi मे जानेग़े।

यदि आप भी Option Trading करना चाहते हैं तो यह पूरा लेख अंत तक जरूर पढ़ें, और मैं वादा करता हूं कि यदि आप पूरा लेख पढ़ते हैं तो Option Trading से जुड़ी हर एक बात आप काफी अच्छे से समझ जाएंगे।

अगर आप stock market के बारे में कुछ भी नही जानते है तो इस article को ज़रूर पढ़े:-

Option Trading kya hai

Option Trading असल मे Securities के buyers और sellers के बीच का एक Contact होता है जो एक निश्चित समय अवधि तक के लिए ही मान्य रहता है। दोनों के बीच यह Contact हो जाने के बाद Contact Buyer को यह अधिकार होता है कि वह किसी सिक्योरिटी को उस समय अवधि के अंदर  Strike Price पर खरीद सके, लेकिन यदि वह चाहे तो ना भी खरीदें क्योंकि Option Buyer को उस सिक्योरिटी को खरीदने की बाध्यता नहीं है। 

मुझे पता है, कि अभी चीजें स्पष्ट नहीं हुई होंगी आपको इसलिए इसको आसान शब्दों में  समझाता हूं। आसान शब्दों में बस इतना समझ लीजिए कि Option Trading में आप किसी को वादा करते हैं कि मैं इतने महीने, सप्ताह या दिन के अंदर आपको यह शेयर इतने रुपए में बेचूंगा। इस Contact की एक तय समय सीमा होती है।

अब वो व्यक्ति जिससे आप ये Contact करते है वो भला आपकी बात क्यों मानेगा? उसका भी तो कुछ फायदा होना चाहिए न तब तो आपकी बात मानेगा। तो वो आपकी बात इसलिए मानता है कि आपसे आपकी बात मानने के लिए वह पैसे लेता है, जिसे Premium कहते है। 

अब एक बार उसने आपसे Premium ले लिया तो जितने समय तक Contract Valid है, उतने समय के अंदर यदि आप उसको वो Securities बेचते है तो उसे खरीदना ही पड़ेगा। 

अब आप दोनों के बीच Contact में जो राशि तय हुई है वो Strike Price कहलाती है। यदि आपने Contract कर लिया कि इस महीने की 30 तारीख तक किसी भी दिन मैं अपने Share तुम्हे 80 रु में बेच दूंगा और फिलहाल share की कीमत 120 चल रही है। अब आपने Premium के तौर पर 20 रु दे दिए। 

अब यदि 30 दिन में share की Price कभी 80 रु तक गिरती ही नही है तो आप Share बेच नही सकते उस व्यक्ति को और वो Premium Amount आपका डूब गया, यानी उसका हो गया।

पर अगर वही share के Price गिरकर 40 रु हो गए, तो अब चूंकि आपसे उस व्यक्ति ने 80 में Share खरीदने की Deal की थी तो आप उसे 80 रु में बेच देंगे और वो भी न चाहते हुए खरीदेगा क्योंकि उसने पैसे लेकर आपसे ऐसा Contract किया था। इसको लोकल भाषा में बयाना कहते हैं। 

यदि आपने कभी रूम Rent पर लिया है तो तो आपको पता होगा कि जब हमें कोई रूम पसंद आ जाता है और वह हमारी बजट में है तो हम मकान मालिक को कुछ रुपए बयाना (deposit) के तौर पर दे देते हैं कि आप फिलहाल इतने रुपए रखिये, हम एक महीने बाद यहां रहना शुरु करेंगे।

अब वह मकान मालिक भी आपका इतने दिनों तक इंतजार करता है पर यदि आपको इतने दिन में कोई उससे अच्छा Room उससे भी कम कीमत पर मिल जाये तो आप उस कमरे पर रहने नहीं जाएंगे। 

1 महीने बाद मकान मालिक वह कमरा किसी को भी दे सकता है, उसके ऊपर फिर आपके बयाने की बाध्यता नहीं लागू होगी, और आपके बयाना (deposit) में दिए पैसे भी उसके हो जाते है। 

Same ऐसा ही कुछ Option Trading में होता है। बाकी अभी आगे बहुत कुछ है तो जो कुछ भी Doubt है आप आगे अच्छे से समझ सकेंगे। 

Option Trading का आधार क्या है? 

Option Trading का मूल आधार है लोगों का अनुमान। जैसा कि हम सब जानते हैं कि Share की वैल्यू निश्चित नहीं होती, यह कभी बढ़ती है कभी घटती है। ऐसे में हर Share holder अनुमान लगाता है कि शेयर की वैल्यू बढ़ेगी या घटेगी और इसी के आधार पर वह शेयर को बेचता या खरीदता है। 

अब Option Trading में भी ऐसा ही होता है एक ही शेयर के लिए कुछ लोगों का कैलकुलेशन कहता है कि इसकी Price बढ़ेगी वहीं कई लोगों को लगता है कि इसकी Price घटेगी और इस तरह Option Trading का एक रास्ता खुल जाता है। 

Option क्या है? 

Option यानी Choice (अधिकार). 

Option Trading में जो व्यक्ति Premium Pay करता है उसके पास Choice होती है कि वह Contract को फॉलो करें या नहीं.

उसके ऊपर कांटेक्ट फॉलो करने की कोई बाध्यता नहीं होती है। वहीं दूसरी तरफ जो व्यक्ति Premium लेता है उसके पास Choice नहीं होती। उसे हर हाल में कॉन्ट्रैक्ट में लिखी हुई बात को फॉलो करना ही पड़ेगा। आसान शब्दों में कहें तो Premium Pay करने वाले के पास ऑप्शन है कि वह शेयर खरीदे या बेचे लेकिन प्रीमियम लेने वाले व्यक्ति के पास ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता। 

Option Trading के पूरे कांसेप्ट को अच्छे से समझने के लिए सबसे पहले आपको ऑप्शन समझना पड़ेगा कि आखिर यह है क्या? दो ऑप्शन दो टाइप के होते हैं

  1. Call Option
  2. Put Option

अब कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन आखिर है क्या चलिए यह भी समझ लेते हैं सबसे पहले कॉल ऑप्शन की बात करते हैं। 

Call Option kya hai  

call option में Buyer और Seller के बीच एक निश्चित समय अवधि का कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसमें Buyer Seller को कुछ Premium जमा करता है और यह Choice लेता है कि वह इस समय अवधि के अंदर उन शेयर को खरीद लेगा।

इस Premium के बदले में Seller Buyer से यह Promise करता है कि इस समय अवधि में यदि आप शेयर बेचते है जो Strike Price हमने तय की है उसी Price में आपसे Share खरीदूंगा भले ही Market Price कुछ भी हो।  

इसको उदाहरण से समझिए:– 

मान लीजिए आपको ABC कंपनी की एक बाइक खरीदनी है। आप कंपनी के शोरूम में जाकर उस बाइक का रेट पता करते हैं, आपको रेट तो पता चल जाता है साथ में यह भी पता चलता है कि अगले 2 महीने में इस बाइक की कीमत में बदलाव होने वाला है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं होता कि इसकी कीमत बढ़ेगी या घटेगी, लेकिन बदलाव होगा यह निश्चित है।

अब आप देखते हैं कि आपके पॉकेट में पैसे तो है लेकिन इतने नहीं कि आपको बाइक को खरीद सके और आप का अनुमान कहता है कि बाइक की कीमत हमेशा बढ़ती है तो हो सकता है 2 महीने बाद बाइक और ज्यादा महंगी हो जाए। 

तब वह शोरूम का Owner आपको एक ऑफर देता है कि आप बाइक की कुल कीमत का 10% अभी एडवांस जमा करके इसकी बुकिंग करवा लीजिए, बाकी आप 3 महीने के अंदर यदि आप Bike उठा लेते हैं तो आपको सिर्फ ₹90000 ही देना पड़ेगा, भले ही बाइक की कीमत बढ़ ही क्यों ना जाए। 

अब 3 महीने बाद जवाब ₹90,000 जोड़ लेते हैं तो वापस शॉप में जाते हैं और आपको ₹90,000 देने पर वह बाइक टोटल ₹100000 में मिल जाती है। शॉपकीपर से पूछने पर पता चलता है कि बाइक की कीमत फिलहाल 1,40,000 हो गई है तो इससे आप को करीब ₹40,000 का फायदा हुआ। 

Put Option kya hai

Put Option को Definition से समझे उसके पहले अपनी एक आम उदाहरण से आपको बताता हूं क्योंकि उदाहरण से हम चीजें ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं। 

उदाहरण देखिए:- 

अब यहां पर आपको शुरू में ही 2 चीजें समझ लेनी है पहला ऑप्शन खरीदने वाला और दूसरा ऑप्शन बेचने वाला और जब इन दोनों की सोच अलग-अलग होती है तभी Trading हो पाती है. 

Case -1 

अब मान लीजिए रमेश और सुरेश 2 व्यक्ति है रमेश के पास होंडा कंपनी का एक शेयर है, जिसकी कीमत ₹1000 है अब रमेश को लगता है कि अगले 1 महीने में इस की कीमत काफी ज्यादा गिरने वाली है। वही सुरेश को ऐसा लगता है कि नहीं, हौंडा कंपनी के शेयर की कीमत अभी बढ़ेगी अब रमेश को कोई एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो हौंडा का शेयर खरीद सके और सुरेश को कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए जो होंडा के शेयर बेच रहा हो। 

अब दोनों की मुलाकात हो जाती है, जिसमें यह डील होता है कि 1 महीने के अंदर जैसे ही शेयर की कीमत ₹850 पहुंचेगी वैसे ही रमेश, सुरेश को शेयर बेच देगा और सुरेश को यह शेयर खरीदना ही पड़ेगा इसके बदले रमेश, सुरेश को Premium Amount के तौर पर ₹100 देता है। 

अब महीने की 28 भी तारीख को ही इस शेयर की कीमत गिरकर ₹400 हो जाती है तब रमेश सुरेश को शेयर Sell देता है लेकिन जैसा कि दोनों के बीच Deal हुई थी कि Market के Price कुछ भी हो सुरेश ₹850 में शेयर खरीदेगा तो वैसा ही होता है। 

Case-2

अब मान लीजिए रमेश की Pridiction गलत हो जाए और सुरेश की Pridiction के अनुसार शेयर की कीमत बढ़ जाए और 1500 रु तक पहुंच जाए तो ऐसी स्थिति में रमेश, सुरेश को शेयर नहीं बेचेगा, क्योंकि contract में प्रीमियम देने वाले के ऊपर कोई बाध्यता नहीं होती है कि वह शेयर बेचे ही बेचे। बाध्यता सिर्फ प्रीमियम लेने वाले के ऊपर होती है। 

तो रमेश Contract की तय राशि मे यदि बेचता है तो 850 रु में बिकेगा, वही बाजार भाव मे बेचता है तो 1500 रु में बिकेगा। तो अब रमेश, सुरेश को कहेगा कि वो Share नही बेचेगा। 

और रही बात 100रु की Premium Amount की तो वो सुरेश वापस नही करेगा, और इस तरह सुरेश को बिना कुछ किये ही 100 रु मिल जाते है और रमेश वह शेयर किसी और को 1500 रु में बेच देगा। तो देखा जाए तो दोनो को फायदा ही हुआ। सुरेश को 100 रु मिल गए और रमेश को भी 400 रु का फायदा हुआ। 

तो Option Trading में आप ये तय नही कर सकते कि कौन सही निर्णय ले रहा है, सारी बात इस पर टिकी है कि किसका अनुमान सटीक बैठता है। 

Option Trading एक तरह का Insurance ही है, जैसे हम अपने घर का Insurance कराते है और Premium भी देते है लेकिन हमारा पैसा डूबता ही जाता है फिर भी करते है क्योंकि यदि किसी दिन घर को नुकसान पहुचा तो Insurance से पैसा मिल जाएगा। 

SHARE Market में Option Trading कैसे करें? 

Share market में Option Trading करने के लिए भी आपको एक Demat Account की जरूरत पड़ती है। 

Option Trading फायदे 

Option Trading के नुकसान

Brokerage Account में कुछ पैसा रखना पड़ता है। 

Option Trading से पैसा कैसे कमाएं? 

यदि आप Option Trading से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Market की स्थिति का अनुमान लगाना आना चाहिए। यदि आपको लगता है कि market ऊपर जाने वाला है तो Call Option Buy करें, और यदि आपको लगे कि Market नीचे जाएगा तो Put Option Buy करें। 

Call Option से Profit तभी मिलता है जब underlying asset की कीमत Expiry Date के पहले या उस दिन Strike Price से ज्यादा हो। 

वही दूसरी तरफ Put Option से Profit तभी मिलता है जब underlying asset की कीमत Expiry Date के पहले या उस दिन Strike Price से कम हो। 

आपका Profit या Loss कितना होगा यह underlying asset के वर्तमान Market Price और Strike Price के बीच का अंतर तय करता है। 

Option Trading कैसे सीखें? 

मैं आपको यह सलाह बिलकुल नही दूंगा की आप सीधे Option Trading करने लगे। आपको पहले इसके Basic सीखने होंगे और ये आप Article और Youtube Video, courses से सीख सकते है। 

आपको Option Trading या सिर्फ Trading से संबंधित Books पढ़ना चाहिए। साथ ही बड़े Investor कैसे market के ऊपर या नीचे जाने की स्थिति को पहचान पाते है वो अब आपको पहले समझना होगा। Option Trading से जुड़े अन्य शब्द जैसे थीटा आदि को समझना होगा। 

इसके बाद आपको Paper Trading करनी है। यानी आपको अनुमान लगाना है वो भी सिर्फ Paper में real में नही। 

जब आप समझेंगे की आपके अनुमान सही जा रहे है तो आपको समझ लेना चाहिए कि अब आप Option Trading के लिए Ready है। इसके बाद आप पैसा लगा सकते है लेकिन इन 4 चीज़ों से बचे।

Conclusion

उम्मीद है आपको ऊपर बताई बातें समझ मे आई होगी। लेकिन अभी और Research करिए, क्योंकि मेरा ऐसा मानना है कि Trading वैसे तो बहुत Profit दे सकता है लेकिन तब ही जब आपके पास सही Knowledge हो। इसलिए Seriously Option Trading करने से पहले आप ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में जाने उसके बाद आप जान जाएंगे कि Option Trading kya hai तो Option Trading in Hindi में मैंने आपको वो सब कुछ बताया जो इस विषय से संबंधित है।

Exit mobile version