जब भी हम अपना एक ब्लॉग बनाते है. तो हमारा लक्ष्य यही होता है. की हम भी अपने ब्लॉग से पैसे कमाए लेकिन ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है. post कैसे लिखे इसको समझना
और यहाँ पर ज्यादातर लोग अटक जाते है.
blog के लिए post लिखना इतना आसान नहीं है. जितना एक ब्लॉग बनाना क्योकि blog post लिखने में ज्यादा समय व इनफार्मेशन की जरूरत होती है. जिसे आपको दुसरो के साथ शेयर करना होता है.
लेकिन आप घबराये नहीं आज के इस post में आपको यही बताने वाला हु. की एक ब्लॉग कैसे लिखे जो आपके विजिटर को तो पसंद आएगा और google को भी आपका पोस्ट बेस्ट लगेगा।
आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए की आपका ब्लॉग evergreen हो न की ऐसा जिसे एक बार ही उसपर traffic आये और फिर कभी भी नहीं आये.
इसलिए आप blog likhe तब आपका post दुसरो से unique हो तभी आपका content अलग निखरेगा और आपके blog article रैंक होंगे।
blog kaise likhe +13 आसान स्टेप्स में
तो एक अच्छा पोस्ट कैसे लिखे उसके लिए में आपको कुछ tips दूंगा जिससे आपको एक best article को लिखने में काफी मदद मिलेगी।
आपको शुरुआत से अंत तक किस तरीके से व कैसे आपको एक best article लिखना है. जो SEO friendly, समझने में आसान हो और गूगल उसे rank भी करवाये।
आपको सबसे पहले जब आप post लिखे तो आपको post topic संबंधित सारी रिसर्च कर लेनी चाहिए। की आप क्या इनफार्मेशन शेयर करेंगे।
पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करे
जी हा, blog article लिखने से पहले जो आपको काम करना चाहिए वो है आपके blog topic के लिए रिसर्च करे.
अब रिसर्च में जो आपको काम करना है वो की
सबसे पहले जिस विषय पर आप article लिखने वाले हो आप research करे के आप क्या लिखेंगे किस तरीके से लिखेंगे, क्या क्या उस विषय पर कीवर्ड हो सकते है. जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
अगर आपने topic चुन लिया है जैसे की “blog kaise likhe”
तो सबसे पहले जो काम करना है की इस keyword पर महीने का ट्राफिक कितना आता है, और क्या इस keyword difficulty है. तो उसके लिए आप ubersuggest का इस्तेमाल कर सकते हो.
जैसे मैंने यहाँ पर जो targeting keyword था. ब्लॉग पोस्ट के लिए वो मैंने ubersuggest में डाला तो मुझे पता चला की इस keyword की monthly volume 390 है. और इसकी SD(seo difficulty) जो की 14 है.
जिस कीवर्ड की SD जितनी ज्यादा होगी उस कीवर्ड को रैंक करवान कठिन व उतना ज्यादा समय लगता है।
इसलिए अगर आप beginner blogger हो तो आप long keyword पर ज्यादा फोकस करे क्योकि इनकी SEO difficulty low होती है.
जैसे की
“blog kaise likhe” इसकी डिफिकल्टी ज्यादा है.
जबकि “blog post kaise likhe” की डिफिकल्टी 5 है. तो उसको रैंक करवाना शुरुआती ब्लॉगर के लिए आसान रहता है. और यह एक long term keyword है क्योकि इसमें 4 words है. जबकि पहले वाले में 3 ही थे.
अब आपको पता चल गया है की आपका primary keyword क्या है.
जो ubersuggest वाली image है. वहा पर एक हरा बॉर्डर नजर आ रहा होगा तो आप उस बॉक्स से पता लगा सकते है की किस keyword पर कोनसी वेबसाइट रैंक हो रही है. और उस blog post कितने Visitors आ रहे है.
यहाँ पर 1 से 100 तक सारी blog post है. जो इस keyword पर रैंक हो रही है. तो आपको अब जो top 10 blog post है वो आपको पर्सनली चेक करना है.
आपको क्या check करना है?
उस blog article के अंदर किस तरीके से इनफार्मेशन दी गयी है. कैसे author ने आर्टिकल लिखा है. visitors कमेंट में क्या पूछ रहे है.
तो आपको इन top 10 रैंक आर्टिकल को एक बार देखना है. और आपको इनके आर्टिकल में क्या अच्छा लगा किस इन्फॉर्मेशन की कमी थी, author ने किस चीज को पूरा नहीं समजाया और comments में visitors क्या पूछ रहे है. आर्टिकल के संबंधित
वो आपको सब कुछ note करना है. आप google keep, evernote आदि का इस्तेमाल कर सकते हो note करने के लिए
तो अब आपको पता चल गया होगा की आपको कैसा आर्टिकल लिखना है. किस इनफार्मेशन पर ज्यादा ध्यान देना है. visitors को उस विषय के सबंधित क्या क्या प्रॉब्लम आ रही है. उसका solution भी आपको अपने पोस्ट में लिखना है.
Article में Similar Keyword इस्तेमाल करे.
आप अपने पोस्ट में LSI keyword का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
LSI keyword यानी की ये Similar Keyword होते है. जिसे आप अपने पोस्ट में डाल सकते है. जिससे आपके blog post quality बढ़ती है. और आपका content एक से ज्यादा keyword पर रैंक होता है.
आपको similar keyword इस्तेमाल करने के लिए आपको lsigraph.com पर जाना है. और आपका जो main keyword है उसे आपको डालना है. और इस tool की मदद से जितने भी related keyword होंगे।
वो सब आपके सामने आ जायेंगे तो बस ये जितने भी similar keyword है. आपको अपने blog post में छिडकने है. और आपका काम हो जायेगा।
Article Structure बनाये
अब अपने blog article में क्या लिखना है कोनसे कीवर्ड का इस्तेमाल करना है. वो सारा काम हो गया है. अब आपको अपने post का structure बनाना है. और भी article लिखना है.
ब्लॉग पोस्ट का stucture…..?
आपको इस structure में ये देखना है की कोनसी जगह पर heading आएगी, sub heading, images आएंगे आदि सब कहा पर आप कोनसे tag का इस्तेमाल करोगे।
H1 heading जो की आपके blog article title है.
अब थोड़ा सा article का description जहा पर बता सकते हो की आप इस पोस्ट में क्या बताओगे। visitors को क्या सिखने को मिलेगा।
H2 heading आपके post का keyword
blog post content + आपके मैन कीवर्ड को डाल सकते है.
H2 heading
blog post content के साथ lsi keyword + image
.
.
ब्लॉग आर्टिकल का निस्कर्स आखिर में
तो इस तरीके से आप अपने article का structure बना सकते हो. जिससे आपको article likhne में बहुत आसानी होगी और आपको पता होगा आगे क्या लिखना है.
आपको और कुछ इम्पोर्टेन्ट काम करने है जैसे की
First Paragraph में Main Keyword डाले
आपको पहला paragraph जहा पर आपको अपने blog post का main keyword है. वो इस्तेमाल करना है ध्यान रहे ही आप keyword को नेचुरल तरीके से लिखे न की आप इसको जान बुचकर ऐसे ही fix कर रहे है.
और keyword को paragraph या H2 heading से पहले लिखते है. तो यह आपके SEO के लिए काफी अच्छा रहता है. इससे SEO friendly article बन जाता है. और googlebot को भी आसानी रहती है.
crawl करने में की आपका आर्टिकल किस subject के ऊपर है.
post में डिस्क्रिप्शन व URL में डाले
आपको अपने main keyword है. उसे आपके post के description यानी की SEO description है. वहा पर डालने से visitors व google को मदद मिलती है. आपका पोस्ट को जानने में
और आपके keyword को post के permalink में भी डालना सही रहता है जैसे अगर
आपका permalink ऐसा है “https://clickhindi.com/ब्लॉग-post-कैसे-लिखे-10-steps-में-13294/”
तो आप इसे
“https://clickhindi.com/blog-post-kaise-likhe/” इस तरीके से लिखे।
- permalink के अंदर आपका main keyword होना चाहिए.
- permalink को 75 words के अंदर ही रखे.
- आपके blog post permalink को english में ही लिखे न की हिंदी में
पोस्ट का paragraph short रखे
जब आर्टिकल लिखने की बारी आती है. तो हम बहुत लंबे लंबे paragraph लिखते है. जो की करीब 9-10 lines के होते है.
और ये long paragraph दिखने मे और खासकर की पढ़ने की बिलकुल भी इच्छा नहीं होती है. तो आप हो सके तो post के paragraph को short रखे.
blog article paragraph की minimum line: 1 line हो
blog paragraph की maximum line: 5-6 हो
6 lines से अधिक न हो इस बात का ध्यान रखे.
पहले में भी अपने पुराने पोस्ट में बहुत लंबे पैराग्राफ लिखता था. लेकिन अब मैंने इन पैराग्राफ को छोटा कर दिया है. में ध्यान रखता हु की पैराग्राफ की लाइन्स 2-3 के बिच में ही रखु.
जैसे आप इस इमेज को देखकर बताये की आपको इनमे से क्या सही दिखाई दे रहा है.
अगर आप इन बातो को ध्यान में रखकर blog के लिए article लिखे।
Blog Post के लिए आकर्षित Title लिखे
मेरे हिसाब से ये आर्टिकल लिखने का सबसे मैन काम है. अगर आप एक अच्छा आर्टिकल लिख लेते है. लेकिन अगर आपका ब्लॉग का टाइटल इतना अच्छा नहीं है.
तो कोई भी आपके title पर click नहीं करेगा और अगर क्लिक नहीं होगा तो वो आपके साइट पर भी नहीं पहुंच पायेगा।
इसलिए कोशिश करे की आप अपने blog article title आकर्षित हो और अगर वो search engine में रैंक हो तो visitor आपके title को पढ़ कर उस पर क्लिक करे.
ये भी याद रखे की आपका जो मैन कीवर्ड है. वो भी आपके title के अंदर हो क्योकि ये SEO के लिए बहुत अच्छा रहता है.
तो आपको टाइटल इस तरीके से लिखना है. जिससे आपका main keyword भी आ जाये और वो visitors को क्लिक करने पर मजबूर करे.
क्योकि अगर आप search engine में आपका blog article top 5 के अंदर रैंक करता है. तो भी आपके पास competition बचता है.
क्योकि अब आपको 5 जानो से compete करना है. की visitor आपके blog article पर क्लिक करे. तो उसके लिए आपकी blog title जितना आकर्षित होगा उतना ही आपको फायदा होगा।
जैसे एक उदहारण लेते है.
पहला टाइटल: blog post kaise likhe
दूसरा टाइटल: High quality blog post kaise likhe
तो आप इन दोनों में से कोनसे title को क्लिक करेंगे आप comment कर के जरूर बताये।
मेरे हिसाब से ज्यादतर लोग “दूसरा टाइटल” को क्लिक करेंगे क्योकि कोई भी visitor जिसको ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ये जानना है.
तो वो आएगा और टाइटल को पढेगा तो वो “high quality” को क्लिक करेगा क्योकि उसको high quality post लिखना के बारे में समझना है.
तो आप अपने blog post के साथ टाइटल को आकर्षित बनाये।
Internal Link To The Related Blog Post
पोस्ट के अंदर आपको internal linking करनी बेहद जरुरी है. जिसमे आपको अपने article के अंदर जो दूसरे रिलेटेड blog post है. उसका link आप अपने post में दे सकते हो.
internal link देने से आपकी साइट की authority बढ़ती है. और ये आपके SEO के लिए बहुत अच्छा रहता है. इससे आपकी site का bounce rate नहीं बढ़ता।
क्योकि कोई भी अगर आपकी site पर आएगा और वो आपके साइट से तुरंत चला जाए तो आपकी साइट का बाउंस रेट बढ़ता है.
इसकी वजह से आपके article ranking पर फर्क पड़ता है. इसलिए अगर आपके blog article के अंदर intenal link की होगी तो कोई भी visitor आएगा और internal link की वजह से related article पर पहुच जायेगा।
जिससे आपकी site का bounce rate नार्मल रहेगा।
अगर आपका पोस्ट है blog kaise likhe और अगर आप इसमें related post का link भी देते हो जैसे की free blog kaise banaye और पैसे कैसे कमाए
या अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हो तो इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढे: blogging में सफल कैसे हो? एक Successful Blogger Kaise Bane?
यानी की कोई visitor आपके post पर आये और अगर उसको पता नहीं है की “blog kaise banaye” तो वो आपके इस link पर क्लिक करके वो दूसरे related पोस्ट पर चला जायेगा।
External Link To High Authority Sites
जितनी intenal link आपके blog article व SEO factor के लिए अच्छी है. उतनी extenal link भी बहुत ही जरुरी है. आपके post के लिए
क्योकि आप जब external link डालते तो आपके blog post के visitors के लिए बहुत अच्छा रहता है. और उसको काफी मदद मिलती है.
जैसे अगर में इस पोस्ट की बात करू तो मैंने यहाँ पर 2 external link दी है
ubersuggest व lsigraph की जिससे किसी भी visitor को और इन के बारे में जानना होगा तो वो इन links पर क्लिक करके external site पर redirect हो जायेगे।
आप ज्यादा external links का भी इस्तेमाल न करे अपने blog post में जहा पर जरुरत हो वही पर इस्तेमाल करना सही रहता है.
Highlight Important Line And Keyword
जो भी आपके Main Keyword या lines है. उसे highlight जरूर करे.
आप lines को highlight करने के लिए उसे Bold, italic, text-color आदि का इस्तेमाल करे
इससे visitors का ध्यान जाता है bold text पर जिससे वो उस लाइन को और भी ध्यान से पढ़ता है. इससे visitor को काफी फायदा होता है.
इसके साथ यह google seo के लिए भी बहुत अच्छा है. जैसे अगर आप अपने main keyword या important lines को highlight करते हो
तो उससे सर्च इंजन को keyword पर फोकस करने में आसानी होती है.
High-Quality Images And Alt text का इस्तेमाल करे
अगर आपको कोई ऐसी किताब दे. जिसमे की बिलकुल भी इमेज नहीं है. तो क्या आप ऐसी किताब को पढ़ना पसंद करेंगे .
images blog post को एक अच्छा लेआउट तो देती है. साथ में आपके visitors को भी काफी मदद मिलती है. आपके post को समझने के लिए
क्योकि पोस्ट के अंदर text व images के साथ समझा रखा हो तो किसी को भी जल्दी व अच्छे से समझ में आएगा.
तो जिस जगह पर images का प्रयोग करना चाहिए आप उस जगह पर images जरूर इस्तेमाल करे.
और ध्यान रहे की images में Alt text (alternative text) के अंदर आपके blog post का मैन कीवर्ड डाले। क्योकि इससे आपका article optimize होगा। जिससे आपके post के साथ image भी rank होगी।
आपको अपने image को describe भी करना होगा Title attribute में आपको बताना होगा की ये इमेज किस के ऊपर है और ये image क्या बता रही है.
Spelling, Grammar Mistake Check करे
आप ने जब आपका blog post लिखने का काम ख़तम कर दिया हो तो आपका काम रह जाता है की आप ने जो भी English में spelling, grammar mistake की है.
आप उसे सही करे ताकि आपके ranking में फर्क ना आये.
इसलिए जब भी आप अपना पोस्ट लिख ले तो उसे दो से तीन बार spelling, grammatical mistake को check जरूर करे.
उसके लिए आप grammarly का extension download कर ले और sign up करले अब आप कुछ भी type करोगे screen पर या WordPress post पर जिससे आप कोई भी spelling या grmmatical mistake करोगे तो एक red line आ जाएगी।
फिर आप उस error line पर क्लिक करके कोई भी mistake correct कर सकते हो.
और अगर आप mobile se blog लिखते हो तो आपके पोस्ट को copy कर ले और इस grammarly check tool पर जाकर paste कर दे.
इससे आप आसानी से blog article के लिए Spelling, Grammar mistake check कर पाओगे।
Post Publish से पहले एक बार Post Read करे
क्या आप post publish करने से पहले आप कभी भी खुद अपना post पढ़ते है?
जी नहीं
बहुतो की आदत होती है की वे post publish कर दे ते है जल्द बाज़ी में लेकिन वो खुद post publish करने से पहले नहीं पढ़ते है.
आप अगर अब से ही यह आदत डाल देते है. तो आपको बहुत मदद मिलेगी क्योकि जब हम लिखने में बिजी होते है तो हमारा ध्यान sentence, errors पर नहीं जाता है.
और जब हम पोस्ट को पढ़ लेते है तो सारी मिस्टेक हमारे सामने आ जाती है. और उसे हम करेक्ट कर लेते है.
इसलिए जब भी post pubish करे तो 2-3 बार जरूर देख ले ताकि आपके साइट आने वाले visitors को पढ़ने में कोई प्रॉब्लम नहीं आये.
अंतिम राय
तो दोस्तों यही सबकुछ tips को ध्यान में रखकर एक post कैसे लिख सकते है. अगर आप एक blogger है और आप एक अच्छा आर्टिकल नहीं लिख पा रहे हो.
तो ध्यान रखे की समय के चलते आप भी अपने साइट के लिए article लिखना सिख जाओगे। आप बस जो भी लिखो वो सब unique हो तभी आप दुसरो से हटके लगोगे।
आपके पास जो भी नॉलेज है उसे खुलकर अपने ब्लॉग पर शेयर कीजिये दुसरो के साथ.
लोगो की मदद करे तो वैसे ही वो आपके ब्लॉग के साथ जुड़ जायेंगे।
में आशा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आप इसी तरीके के blog post चाहते हो तो कृपया इस blog को subscribe करे.