Site icon Click Hindi

freelancing क्या है? freelancer se paise kaise kamaye (पूरी गाइड)

दोस्तों आज के समय में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है. सबकुछ ऑनलाइन होता जा रहा है. उसी तरह अब काम भी डिजिटल हो गया है. आपको इन्टरनेट पर ही सारा काम मिल जाता है. और आप इन्टरनेट व कम्प्यूटर की मदद से ही सारा काम कर लेते है.

हा दोस्तों में freelancer के बारे में ही बात कर रहा हु. क्या आपको पता है की freelancing kya hai और हम freelancer se paise kaise kaamye तो आपको इस पोस्ट में डिटेल से सारी जानकारी दूंगा।

बात करे अगर फ्रीलांसर की तो यह आज के समय में बहुत चर्चित सब्द है. सारे लोग freelancing करने की सलाह दे रहे है. तो क्या इसको सही में करने का कुछ फायदा है?

उससे पहले आप इस पोस्ट को जरूर पढे: 2020 के 11+ आसान तरीके online internet से पैसे कमाने के

freelancing kya hai

freelancer में आपको अपनी सर्विस या skills को बेचना होता है. और अगर कोई व्यक्ति आपके service चाहता है. तो वो उस service को खरीदता है.  उससे आपको पैसा मिलता है. अगर इसको में एक उदाहरण के तोर पर बताऊ आप और अच्छे से समझ जाएंगे।

जैसे अगर आप data entry में माहिर है. और अगर कोई दूसरा आदमी या कोई कंपनी जिसे data entry करवानी है. तो वो company आपको data entry का काम देती है जिससे आप उस कंपनी के लिए data entry कर सकते हो जिससे आपको इस काम के पैसे मिलते है.

यानी यहाँ पर आपमें जो skills है आप उस skills की सर्विस उसे दे सकते हो. और बदले आप उस काम के उस कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते हो.

यहाँ पर जरुरी नहीं की आपको डाटा एंट्री ही आनी चाहिए फ्रीलांसर बनने के लिए अगर आप किसी दूसरे skills में भी माहिर हो तो आप एक freelancer बनकर पैसे कमा सकते हो.

freelancer के career fields

freelancing के अंदर बहुत सी carrier fields है. अगर आप किसी भी एक field में अच्छे है. तो आप freelancing में अपना career बना सकते है.

  1. Accounting
  2. Analyst
  3. Web Development
  4. Web Designing
  5. content writing
  6. copywriting
  7. data entry
  8. photography
  9. video editing
  10. image editing
  11. sales and marketing
  12. android development
  13. SEO & SMM
  14. Translation etc.

और भी बहुत कुछ आप फ्रीलांसर बनकर आप कर सकते हो.  इसमें बहुत सारी fields है.

freelancer kaise bane ?

अगर आप भी freelancing में अपना करियर बनाना चाहते है. तो आपको क्या करना होगा कैसे आप एक freelancer बन सकते है आपको किन चीजो की आवस्यकता पड़ेगी फ्रीलांसर बनने के लिए

फ्रीलांसर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक skill की जरुरत पड़ती है. क्योकि उस स्किल की मदद से ही आप अपनी सर्विस दे सकोगे। अब आप किसी स्किल में माहिर हो लेकिन लोग आपके पास क्यों आएंगे। उनको कैसे पता की आपका काम कैसा है.

उसके लिए आप 5-6 project free में कर ले जिससे आपका एक work demo बन जायगा और testimonials भी इकठे हो जायेंगे ताकि लोग आपके काम के ऊपर और विस्वास कर सके.

इसको और प्रोफ़ेशनल बनाने की लिए आप अपनी एक वेबसाइट भी बना सकते है. जहा पर आप अपने काम के बारे में बता सकते हो और ये work demo व testimonial भी लगा सकते है.

आप अलग अलग social media पर अपना account बनाकर भी अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हो. ख़ासकर आप linkedn पर अपना account बना ले और वहा अपने service के बारे में सबकुछ बता दे. क्योकि linkedn  प्रोफेएशनल लोग इस्तेमाल करते है. जिससे आपके पास ज्यादा काम आने के संभव बढ़ जाते है.

इसके आलावा आपको एक कंप्यूटर व अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है. क्योकि आपको एक टाइम लिमिट पर उस प्रोजेक्ट को जमा करना होता है. उसके लिए internet कनेक्शन अच्छा होना जरूररी है.

तो यह सबकुछ आपको एक freelacing शरुआत करने के लिए चाहिए होगा जिससे आप एक अच्छे freelancer बन सकते है.

freelancer website kya hai ?

freelancing क्या है? अगर ये समझ गए होंगे तो आपको freelacer website के बारे में भी समझ जाओगे।

freelacer website एक platform होता है. जहा पर दो लोग होते है. जिसमे एक काम लेता है. व दूसरा काम देता है. यानी की यह प्लेटफार्म दो लोगो को जोड़ने का काम करता है.

तो यहाँ पर जब आप अपना account बनाओगे तो आपसे पास दो ऑप्शन होते है. i want to hire( अगर आपको काम देना है.) & i want to work(अगर आपको काम लेना है)

तो ऐसे ही यह website काम करती है.

best freelancer website कोन सी है?

दोस्तों आज के समय में बहुत सी freelancing website है. जो आपको काम provide करवाती है. लेकिन अगर में best freelancing website की बात करू तो इसमें

1. Fiverr freelancing site

fiverr बहुत ही best freelancer वेबसाइट है. यहाँ पर फ्रीलांसर इस साइट को रजिस्टर करते है. और वे अपने talent या skills की detail भरते है जिसे gig कहते है. और उसी gig की वजह से buyers फ्रीलांसर के पास आकर उनकी सर्विस को खरीदते है.

यहाँ पर freelancer की कम से कम इनकम 5$(लगभग 378 रूपए) होती है. इसके आलावा ये website आपको course भी प्रोवाइड करवाती है जिससे आप इनके fiverr course को खरीद कर skills devlope कर सको.

2. Freelancer

Freelancer एक freelancing करने के लिए बेस्ट साइट है. क्योकि freelancer यहाँ पर अपनी service अच्छे से दे सकते है. इस प्लेटफार्म पर आपको bid लगानी पड़ती है.

यहाँ पर हर दिन बहुत से काम पोस्ट किये जाते है. तो freelacers के लिए यह साइट बेस्ट है.

3. iWriter

अगर आप एक writer हो तो यह website आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इस साइट की मदद से आप अपने clients के लिए wrirting कर सकते है. जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता है वैसे आपका इनकम लेवल भी बढ़ता जाता है.

तो अगर आपको लिखने का शोक है तो आपको iwriter पर अपना अकाउंट बनाना चाहिए।

freelancer par account kaise banaye

अगर आपने freelancing करने का मन बना लिया है और अब आप freelacer par account banane की सोच रहे हो तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट create कर पाएंगे।

Step1: सबसे पहले आप “freelacer.in” पर जाये

Step2: अब आप ऊपर दिए गए “sign up” लिंक पर जाये उसके बाद में अपना “email address” व “password” को डाले। उसके बाद में आपको एक username लिखना है.

Step3: अब आपको अपनी जो कला है. जो आपके पास “skill” है. वो आपको select करनी पड़ेगी। जैसे मेने बताया इस freelancing के अंदर बहुत सी category है. तो आपके पास जो भी skill है. आप उस skill को सेलेक्ट करे.

Step4: अब सेकंड लास्ट स्टेप है जहा पर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होती है. जिसमे “Your name” वगेरा और भी डिटेल्स और अपनी experience क्या है. उसमे आप “Beginner” को को सेलेक्ट कर ले.

Step5: अब लास्ट में आपको अपना payment डिटेल्स देना होता है. जिससे आप जो भी कमाओ वो आपके बैंक में सीधे आ जाये।

अगर आप अपनी payment details अभी नहीं देना चाहते है. तो आप उसे skip कर सकते है. तो अब आप freelance account तैयार है.

इसे भी पढे: 

17+ Best WordPress Plugin (जो हर ब्लॉगर इस्तेमाल करता है)

blog kya hai? blogging kya hai? blogger बन कर पैसे कैसे कमाए

blogging में सफल कैसे हो? एक Successful Blogger Kaise Bane?

freelancing क्यों करनी चाहिए

दोस्तों हमे freelancing क्यों करनी चाहिए क्या इससे हमारा कुछ फायदा है?

दोस्तों freelancing करने की बहुत सी वजह हो सकती है. अगर आप job के साथ साथ freelancing कर के और एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हो या आप ज्यादा सीखना चाहते हो अपनी skill को और better बनाना चाहते हो.

तो वजह कुछ भी हो सकती है. और beginners के लिए freelancing एक बेस्ट ऑप्शन है क्योकि यहाँ पर आपको अपनी skill में सुधार तो आएगा ही उसके साथ आपको उस काम का confidence भी आएगा। यहाँ पर आपको अपने क्लाइंट्स को एक अच्छा काम देना होगा। आपकी कम्युनिकेशन व पर्सनली भी आप ग्रो होंगे।

freelancer se paise kaise kamaye

दोस्तों अगर आप सोच रहे हो की freelancer se paise kaise kamaye तो मेने पूरी पोस्ट में ऐसी बहुत सीबाते बताई है.

Step1- आपको सबसे पहले एक skill में माहिर होना होगा या आपको एक कोई Skill अच्छे से आनी चाहिए।

Step2 आपको अपना एक freelance account बनाना होगा। 

Step3- आपको अपनी profile को और अच्छे से maintain करना होगा क्योकि कोई भी आपको काम देगा उससे पहले वे आपकी प्रोफाइल को चेक करेंगे।

Step4- आप को एक portfolio साइट भी बना ले. उस पोर्टफोलियो साइट पर आप अपने बारे में अपने काम के बारे में बता सकते है. अपने जो past में काम किया उसके बारे में बता सकते है.

आपके clients को क्या चाहिए वो किस तरीके का काम आपसे चाहते है.

अगर आप इसका पता लगा सके तो freelancing आपके लिए खेल हो जाएगा क्योकि आपको अपने clients को सैटिस्फाइड करना जरुरी है. ताकि वो आपके पास फिर से आए और दुसरो को भी आपके लिए recommend करे.

आपको अपनी skill के लेवल को भी बढ़ाना होगा आप अपनी skill पर और भी ध्यान दे सकते है. आप और अभ्यास कर सकते है. जिससे आपके पास और काम आएगा और आप पैसे कमा पाएंगे।

निस्कर्ष:

तो दोस्तों यही सबकुछ है freelancing क्या है? कैसे पर freelance पर आपको account बनाना चाहिए व किन बातो को आपको ध्यान रखना चाहिए फ्रीलांसिंग करते समय तो  इस पोस्ट में मैंने सबकुछ बताया है.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. अगर आपको कुछ सुजाव देना है पोस्ट के सम्बंदित तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये।

Exit mobile version