100+ computer shortcut keys in Hindi (फ्री pdf download)

आज के समय में computer हर लोगो की आवस्यकता है. चाहे वो विद्यार्थी, नौकरी या धंधे वाला आदमी computer सबको चाहिए। इसलिए computer आपको हर फील्ड में मिल जाएंगे. क्योकि कंप्यूटर हमारा समय को बहुत हद तक बचाता है.अगर आप अपना समय और बचाना चाहते हो तो आपको computer shortcut keys in hindi के बारे में जानना चाहिए।

ज्यादातर समय हम अपना काम कंप्यूटर में mouse की मदद से करते है, हम ज्यादातर माउस को ही हाथ में रखते है.

क्योकि हम नहीं जानते की कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के बारे में हम इससे अपने काम को जल्दी कर सके हमे बार बार माउस से क्लिक न करना पड़े और कीबोर्ड के ही कुछ बटन दबाकर हमारा काम जल्दी हो जाये

इस पोस्ट में में shortcut keys के बारे में विस्तार से जानेंगे जिसकी मदद से आप जल्दी से जल्दी अपने काम को ख़तम कर सकते और अपनी काम करने की स्पीड भी बढ़ जाएगी.

आपको चिंता करने की जरुरत नही है में आपको computer shortcut keys in hindi PDF भी डाल दूंगा.

जिसे आप डाउनलोड कर के रख सकते हो और जब काम आये तब आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो या सिख सकते हो. आपको फिर से गूगल पर बार बार shortcut key के लिए सर्च नहीं करना पड़ेगा।

उससे पहले हम यह जान लेते है की आखिर यह shortcut key क्या होता है

क्या आप जानते है की keyboard कितने प्रकर के होते है? (keyboard types in Hindi)

computer shortcut keys kya hai?

computer में keyboard shortcut एक ऐसे शॉर्टकट होते है. जो एक या उससे अधिक key से मिलकर बनते है.जो software, operating system  के अंदर “command” को लागु करते है.

देखा जाये तो यह एक ऑप्शनल तरीका है. command को लागु करने का जिससे आप आसानी से व जल्दी से सिर्फ shortcuts की मदद से आप computer के application, browser व operating system को आप कण्ट्रोल कर सकते हो.

computer shortcut keys in hindi

computer shortcut keys कहा कहा पर इस्तेमाल कर सकते है

  • Windows os
  • Mac os
  • Chrome
  • Internet explorer
  • File explorer
  • MS Office, etc.

computer shortcut keys in Hindi

कंप्यूटर शॉर्टकट कीस में आप ctrl keys, alt keys, function keys आदि के बारे में हम आज जानेंगे। इन shortcut keys को इस्तेमाल करने से आपके स्क्रीन पर क्या command होगा.

shortcut को पढ़ने से पहले ये याद रखे की बहुत से शॉर्टकट keys program के ऊपर निर्भर होते है.

Control Key (Ctrl) in hindi

यहां पर सारे computer shortcut keys की टेबल बनाई हुई है. सबसे पहले हम control key यानी की Ctrl key से रिलेटेड जितने भी shortcut जो आपके रोजाना इस्तेमाल में आते रहते है उनके बारे में विस्तार से जानेंगे

shortcut keydescription
Ctrl + Aवर्तमान page को select करने के लिए
Ctrl + Bवर्तमान पेज पर select किये हुए text को BOLD करने के लिए
Ctrl + Cवर्तमान पेज पर select किये text को COPY करने के लिए
Ctrl + Dms word में FONT बदलने के लिए व इन्टरनेट पर साइट bookmark के लिए
Ctrl + EMS WORD में aligns line व इन्टरनेट पर नई address को सर्च करने के लिए
Ctrl + Fकिसी भी text को “FIND” करने के लिए
Ctrl + Gलाइन व पेज पर जाने के लिए
Ctrl + Htext को ढूंढ कर उसे बदलने ले लिए व इन्टरनेट पर history पर जाने के लिए
Ctrl + IMS पर selected text italic करने के लिए
Ctrl + JMS पर selected text को align करने के लिए व इन्टरनेट पर download में जाने के लिए
Ctrl + KMS पर HYPERLINK डालने के लिए
Ctrl + LMS पर left Alignment के लिए
Ctrl + MMS पर indent के लिए
Ctrl + NMS पर NEW BLANK पेज के लिए
Ctrl + OMS पर OPEN FILE के लिए
Ctrl + PMS पर PRINT PREVIEW को ओपन करने के लिए
Ctrl + QMS EXCEL पर QUICK ANALYSIS फॉर highlighted cell
Ctrl + RMS पर right Alignment के लिए
Ctrl + SMS पर फाइल SAVE AS के लिए
Ctrl + TMS पर hanging indent के लिए
Ctrl + UMS पर SELECTED TEXT को UNDERLINE करने के लिए
Ctrl + Vcopy किये टेक्स्ट को PASTE करने के लिए
Ctrl + WCLOSE the open document
Ctrl + Xselected text को CUT करने के लिए
Ctrl + YUNDO किये हुई चीज को फिर से REDO करने के लिए
Ctrl + Zजो TEXT हट गया है उसे फिर से लाने के लिए UNDO किआ जाता है
Ctrl + Inscopy करना selected items को
Ctrl + Homedocument के शुरुआत में जाने के लिए
Ctrl + Enddocument के end में जाने के लिए
Ctrl + F4window को बंद करने के लिए same as Alt + F4
Ctrl + Plus Keywindow के चौड़ाई को adjust करने के लिए
Ctrl + Alt + Delreboot window task
Ctrl + Escstart menu को ओपन करने के लिए
Ctrl + Homeकिसी भी document के शुरुआत में जाने के लिए
Ctrl+Shift+Fselect text की font बदलने के लिए
Ctrl+>selected text की font size बढ़ाना
Ctrl+<selected text की font size घटाना
Ctrl + (Left arrow)word को left side move करना
Ctrl + (Right arrow)word को right side move करना
Ctrl + (Down arrow)प्रोग्राम के अंत में move होने के लिये
Ctrl + (up arrow)प्रोग्राम के शुरुआत में move होने के लिये

Function Keys

यहाँ हम function keys के shortcut के बारे में बात करेंगे

function keydescription
Escयानी escape से open dialog को आप बंद कर सकते है.
F1यूनिवर्सल help फ़ॉर window program
F2selected file का नाम बदलने के लिए
F3search command ओपन करने के लिए
F5window को refresh करने के लिए
F6एप्लीकेशन में एक आइटम से दूसरे आइटम पर नविगते करने के लिए
F12file को save as करने के लिए

Alternate Key (Alt)

Alternate key यानी हम Alt से रिलेटेड जो ही शॉर्टकट keys है. उनके बारे में इस table में जानेगे

shortcut keysdescription
Alt + Eवर्तमान प्रोग्राम में edit option को ओपन करना
Alt + Fवर्तमान प्रोग्राम में फ़ाइल मेनू को ओपन करना
Alt + Tabओपन प्रोग्राम में switch करने के लिए
Alt + Shift + Tabपीछे वाले प्रोग्राम में switch होना
Alt + Print Screenवर्तमान प्रोग्राम का screen shot लेना
Alt + Enterवर्तमान प्रोग्राम की properties को देखना
Alt+F4window को बंद करने के लिए
Homewindow या page के शुरुआत में जाने के लिए
Endprogram के end में जाने के लिए
Shift + Inscopy किये item को paste करने के लिए
Shift + Homeवर्तमान पोजीशन से शुरुआत में जाने के लिए
Shift + Endवर्तमान पोजीशन से end में जाना

internet browser shortcut keys in hindi

ज्यादातर समय हम internet पर बिताते चाहे व मोबाइल हो या कंप्यूटर।

बिना internet के ये gadgets कुछ अधूरे से लगते है. और आप भी आपके कंप्यूटर में ज्यादा समय आप इन्टरनेट पर ही गुजारते होंगे।

चाहे आप अपना ऑफिस का काम कर रहे हो या स्कूल का प्रोजेक्ट आपको यह internet browser shortcut keys से आपको बहुत मदद मिलेगी।

internet browser shortcut keys आपको internet के रिलेटेड काम को और भी जल्दी करने के लिए मदद करेंगे।

shortcut keysdescription
CTRL + Tnew tab open करने के लिए
CTRL + WPresent tab को close करने के लिए
CTRL + SHIFT + Tclose tab को open करने के लिए
CTRL + TABopen tabs में switch करने के लिए
CTRL + 1 to 8left to right tabs switch करने के लिए
CTRL + 1first tab पर switch करने के लिए
CTRL + 9last tab पर switch करने के लिए
CTRL + NOpen a new browser window.
ALT + F4present browser को close करने के लिए
F11Go Fullscreen.
ALT + Homehome page open
Backspace or Alt + Left ArrowGO back
ALT + Right ArrowGO forward
F5 or CTRL + RPresent web page को reload करने के लिए
Escweb page loading होने से stop करने के लिए
CTRL + Pweb page print करने के लिए
CTRL + Sweb page को computer पर save करने के लिए
CTRL + Ofile stored को open करने के लिए
CTRL + Hbrowser history को open करने के लिए
CTRL + Jdownloads history को open करने के लिए
CTRL + Dवर्तमान web page bookmarks करने के लिए
CTRL+Zoom-in (वेब पेज की स्क्रीन बढ़ाने के लिए )
CTRL–Zoom-out(वेब पेज की स्क्रीन घटाने के लिए )
CTRL + 0Reset zoom.
Homeweb page के top पर जाने करने के लिए
End:web page के bottom पर जाने करने के लिए
CTRL + Fweb page पर search करने के लिए
CTRL + L or F6 or ALT + DJump to address bar
CTRL + SHIFT + DeleteDelete Clear Browsing Data option open करने के लिए

computer shortcut keys pdf file कैसे download करे.

यहाँ पर मेने जितने भी “computer shortcut keys PDF file download” कर पायंगे आसानी से जिससे आप इस कंप्यूटर शॉर्टकट pdf को डाउनलोड कर के आप अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो.

Computer Shortcut Keys List PDF Download

computer shortcut key in hindi PDF download

अंतिम राय

तो दोस्तों यही कुछ था “computer keyboard shortcut in hindi pdf” के बारे मे. में आशा करता हु की ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो.

मेने बहुत सारे ये shortcut keys को आपको टेबल में दी है और अगर आप इसका shortcut keys PDF download करना चाहते हो तो भी डाउनलोड कर ले.

और ये पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया हमें comment कर के बताये और आपको जो भी shortcut keys के बारे में पता है जो में लिखना भूल गया आप वो कमेंट कर के बताये जिससे आप लोगो की मदद कर सकते है.

ये पोस्ट आप अपने दोस्तों के साथ भी share करे जो computer में रूचि रखता है अगर “typing master” बनाना चाहते हो तो भी यह shortcut keys आपको बहुत मदद करेगी आपके काम को और भी जल्दी करने में मदद करेगी।

पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका

Share on:

अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना सीखे।

"आज ही सब्सक्राइब करे और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित नवीनतम पोस्ट पाए"

Hello friends, my name is Dheeraj, and on this blog I keep updating posts related to blogging, technology, internet. I hope you will like. If you need any information related to the blog you can contact us.

1 thought on “100+ computer shortcut keys in Hindi (फ्री pdf download)”

Leave a comment