Site icon Click Hindi

17+ Best WordPress Plugin (जो हर ब्लॉगर इस्तेमाल करता है)

नमस्कार दोस्तों clickhindi साइट के एक और पोस्ट पर आपका सवागत है. अगर आप एक सीरियस blogger हो तो आप wordpress तो इस्तेमाल करते ही होंगे। उसमे भी आप बिना wordpress plugins की मदद से वेबसाइट को अच्छा नहीं बना सकते तो हम आज बात करेंगे ऐसे best wordpress plugins के बारे में जिसे आपको इस्तेमाल करना ही चाहिए।

क्योकि एक अच्छी वेबसाइट सिर्फ wordpress install और उस पोस्ट डालने से ही नही बनती। उसको वाकई मे अच्छा व आकर्षित व user friendly बनाने के लिए best wordpress plugins की जरूरत सबसे ज्यादा होती है.

तो कोनसा plugins आपके लिए बेस्ट होता है। और कब किस wordpress plugins को इस्तेमाल करना सही रहेगा और किन किन plugins की क्या खासियत है

तो कोनसा plugins अच्छा रहेगा आपके वेबसाइट के लिए ओर क्यो वो plugin अच्छा रहेगा उसके साथ कब उसको install करना सही रहेगा इसके बारे मे बात की जाएगी।

इसे भी जरूर पढे: blogging में सफल कैसे हो? एक Successful Blogger Kaise Bane?

Best WordPress Plugin For Blogger

ऐसे best wordpress plugin में बताऊंगा जो हर blogger इस्तेमाल करता है. और उन plugins की कुछ खाश विशेषता और कितने लोगो ने इन प्लगइन को इनस्टॉल कर रखा है.

#1.Jetpack plugin

Active installation- 50 लाख +

jetpack plugin बहुत सारे modules के साथ आता है। इसे आप अपनी मर्जी से इनके फीचर्स को enable or disable आसानी से कर सकते हो।

इसके महत्वपूर्ण features

[appbox wordpress plugins/jetpack/]

Jetpack stats:  यह एक आसान तरीका है। आपकी वेबसाईट का विश्लेषणात्मक(analytics) आसानी से देख सकते हो।

Jetpack Subscription box: इससे आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगो इस बॉक्स में subscribe कर वे कभी भी नई पोस्ट को आसानी से mail के तौर पर पा सकते है।

मेने अगर इसकी सारे feature  की बात की तो यह पोस्ट बहुत लंबा बन जाएगा। इसलिए आप इसे install&activate कर इस्तेमाल करे।

कब  उसको  install करना सही रहेगा-  शुरुआत में ही इनस्टॉल करले क्योकि यह एक basic  plugin है।

#2.Yoast Plugin

Active installation- 50 लाख +

यह एक SEO Plugin है जो आपके वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए हेल्प करती है।

[appbox wordpress plugins/wordpress-seo/]

इससे आप किसी भी पेज ओर पोस्ट का meta tags , description , keyphrase , आदि को use कर अपने पोस्ट को रैंक करवाना आसान हो जाता हे।

कब  plugin install करना सही रहेगा-  जब भी आपने वेबसाइट के लिए  blog post लिख कर उसको गूगल के first page पर लाने  का तय कर लिया है। ओर SEO को जानने की इच्छा है तो install करना सही रहेगा।

# 3. Addtoany share buttons Plugin

Active installation- 500,000+

addtoany share plugin post को sharing करने में मदद करता है। अगर किसी को भी आपकी लिखी हुई जानकारी किसी ओर को पहुचानी हो तो लोग दिए हुए social share button का इस्तेमाल कर किसी ओर को भी share कर सकते है।

[appbox wordpress plugins/add-to-any/]

कब  उसको  install करना सही रहेगा – जब अपने पोस्ट डालना शुरू कर दिया हो और चाहते हो की आपकी जानकारी visitors के जरिये औरो तक जाये।

#4. Akismet Anti-Spam

 

Active installation- 50 लाख +

Akismet महत्वपूर्ण plugin है। जो कि WordPress.com की ओर से है। यह एक antispam module है. जो आपके सारे comment को देखकर उसमे spam कमेंट को अलग से निकाल देता है।

[appbox wordpress plugins/akismet/]

जिससे आपकी वेबसाइट्स की security बढ़ जाती है।
कब  plugin install करना सही रहेगा-  शुरुआत में ही install कर ले यह एक basic plugin है।

#5. WP Super Cache

Active installation- 20+ लाख

WP Super Cache महत्वपूर्ण plugin है। जो WordPress.com  की ओर से है।

[appbox wordpress plugins/wp-super-cache/]

जब आपकी वेबसाइट पूरानी होने लगती। तो आपकी वेबसाइट की गति(speed) कम होने लगती है। इसलिए यह मुख्य फ़ाइलों जैसे मीडिया फ़ाइलों या ब्लॉग पोस्टों तक आसान पहुंच के लिए cache का ही कारण होता है।

इसलिए यह cache फाइल्स को प्रबंध(manage) करता है। जिससे आपकी वेबसाइट कभी भी धिमी नही पड़ती है।

कब  plugin install करना सही रहेगा- शुरू में ही इसे install कर ले यह एक basic plugin है।

#6. Google Analytics Dashboard

Active installation-  10+ लाख

यह plugin google analytic की मदद से
[appbox wordpress plugins/google-analytics-dashboard-for-wp/]
कब  plugin install करना सही रहेगा- शुरुआत में ही install कर ले जिससे आप कितने visitors आ रहे है और कैसे बढ़ाया जाए इस पे भी ध्यान कर सकते हे।

#7. MailChimp Plugin

Active installation- 10+ लाख

MailChimp Plugin आपके visitors को आपके वेबसाइट पर जुड़े रहने में और उनको फिर से आपकी वेबसाइट पर लाने की help करता है।

[appbox wordpress plugins/search/MailChimp+Plugin/]

यह visitors के email इकट्ठा कर उन्हें mail के जरिये आपकी नई पोस्ट के बारे मे या आप भी इसकी help से आपके visitors को आपका नया पोस्ट , उन्हें त्योहार की बधाई , ईबुक्स आदि भेज सकते हो।

कब  plugin install करना सही रहेगा – जब आपके वेबसाइट पर रोज के हजारों में visitors आ रहे हो। ओर आप चाहते हो की वो आपकी वेबसाईट से जुड जाए। यानी वे आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले

#8. Contact  Forms 7 Plugin

Active installation- 50+ लाख

जैसे जैसे आपकी वेबसाइट बढ़ती जाती है। लोग आपसे राय लेने के लिए contact करना पसंद करते है।

[appbox wordpress plugins/contact-form-7/]

Contact form की मदद से आप सुंदर form बना सकते हो वो भी बिना coding के ओर आसान तरीके से। जिससे लोग उस form मे अपनी details भर आपसे संपर्क कर सकते हे।

कब  plugin install करना सही रहेगा-  शुरुआत में ही जब आप contact us का पेज बना ले फिर उस plugin की help  से उस पर form create कर ले।

#9.UpdraftPlus WordPress Backup Plugin

Active installation- 20+ लाख

यह एक wordpress backup plugin है। जो आपकी वेबसाइट(plugin , theme ,database) का बैकअप कर उसको आपके google drive , drop box आदि के अंदर restore कर लेता है।

[appbox wordpress plugins/updraftplus/]

इस मे आप automatically भी वेबसाइट का बैकअप करवा सकते हो।

क्योकि किसी कारण आपकी wordpress वेबसाइट डिलीट, हैक आदि कुछ होता है तो अगर आपके पास बैकअप होगा तो आप अपनी वेबसाइट को फिर से run कर सकते हो।

कब  plugin install करना सही रहेगा- शुरूआत में ही install कर ले और backup को automatic पर schedule कर ले जिससे वो आटोमेटिक ही आपकी वेबसाइट हर सप्ताह बैकअप होती रहेगी।

#10. Revive Old Post Plugin

Active installation- 50+ हजार

अगर आप अपनी old&new post share  करना चाहते हो मतलब जब आपने कोई पोस्ट डाली और वो automatically आपके website के social media पर share हो जाए।

[appbox wordpress plugins/tweet-old-post/]

यहा पर पहले आपको अपनी वेबसाइट को आपके website के social media से जोड़ना होगा और जब भी आपके वेबसाइट पर नया ब्लॉग पोस्ट होगा तब वो social media पर भी share हो जाएगा।

यहा पर आपको खुद शेयर नही करना होता वो आटोमेटिक ही share हो जाती है।

कब  plugin install करना सही रहेगा- जब आपने अपने वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट करने शुरू कर दिए हो और आप चाहते हो कि ये पोस्ट आपके वेबसाइट के social media पर भी share हो जाए तो यह plugin बेस्ट है।

#11. All-In-One WP Migration Plugin

Active installation- 20+ लाख

कभी एक ऐसा समय भी आता है। जब आप तय कर लेतो हो आपकी वेबसाइट की फ़ाइल को  (transfer) करना चाहते हो.

[appbox wordpress plugins/all-in-one-wp-migration/]

यानी All-in-One WP Migration से आप अपने hosting service बदलते हो या domain बदलते हो तो यह plugin आपके वेबसाइट का database , themes , plugin or media आदि।को आपकी नई वेबसाइट पर transfer करवा देती है।

कब उसको install करना सही रहेगा- जब आप अपने वेबसाइट के hosting service या domain url आदि को बदल रहे हो तो।

#12. WooCommerce Plugin

Active installation- 40+ लाख

यह एक ecommerce plugin है। जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर एक product store बना सकते हो।
[appbox wordpress plugins/woocommerce/]

और उन समान को इससे बैच भी सकते हो।

यह paypal, cash on delivery आदि से payment accept करवा सकते हो।

इस plugin को install कर के आपको यह step-to-step guide कर आपकी मदद करेगी।

इस की मदद से आप अपने digital product भी बेच सकते हो जैसे की ebooks, guides या कोई course

कब  plugin install करना सही रहेगा- जब भी आप अपने वेबसाइट पर कोई product या फिर एक ebook भी बेचने हो तो यह plugin बेस्ट है।

#13. Crisp Live Chat Plugin

Active installation- 20+ हजार

जब आप अपनी वेबसाइट पर कोई buisness चालू करने की सोचते हो तो इस plugin को कोई भी कैसे भूल सकते हो।

[appbox wordpress plugins/crisp/]

यह एक live chat plugin है. यानी आपके वेबसाइट पर कोई भी coustmer आता है. तो आप उससे chat कर उसको आपका product के बारे में सकते जानकारी दे सकते और इसे product को promote कर सकते हो और लाइव chat कर उसको जवाब दे सकते हो।
इसको आप coustmer support भी कह सकते हो।
कब  plugin install करना सही रहेगा- अगर अपकी वेबसाइट एक buisness site है जहाँ पर coustmer आपसे product खरीद हो तो यह plugin अच्छा है। जैसे आपने देखा होगा कि बहुत सी hosting company इसका इस्तेमाल करती है।

#14. Elementor Page Builder Plugin

Active installation- 20+ लाख
आपको अपनी वेबसाइट को attractive बनाने के लिए कितनी बार आप उसको coustomise करते हो तो भी वो उतनी अच्छी नही बनती।
लेकिन इस elementor plugin से आप आसानी से drag&drop कर एक इसे आकर्षित वेबसाइट बना सकते हो।
[appbox wordpress plugins/elementor/]

इससे आप header , footer , home page आदि को आप आसानी से बना सकते हो।

कब  plugin install करना सही रहेगा- शुरुआत में कर सकते हो और आपकी वेबसाइट को एक सुंदर रुप दे कर उसे आकर्षित बना सकते हो। वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बना सकते हो.

#15. Photo Gallery by 10web Plugin

Active installation- 3+ लाख

अगर आपको वेबसाइट पर  फोटो डालना या अपनी story बताना अच्छा लगता है तो फिर आप  एक image gallery बनाकर वेबसाइट पर डाल सकते है. तो यह plugin आपके सही रहेगा।
[appbox wordpress plugins/photo-gallery/]

इस photo gallery plugin की help से आप अपनी खुद की एक images की gallery बना कर उसको slide show , ब्लॉग style आदि में दर्शा सकते है

कब  plugin install करना सही रहेगा- अगर आप भी अपनी image gallery अपने वेबसाइट पर बनाना चाहते हो तो यह एक अच्छा plugin है।

#16.AMP for WP Plugin

Active installation- 1+ लाख

सबसे ज्यादा लोग कंप्यूटर की बजाय मोबाइल का इस्तेमाल करते है. और अगर आपकी mobile website speed सही नहीं है तो आपकी रैंकिंग पूरी तरीके से बिगड़ सकती है.

[appbox wordpress /plugins/accelerated-mobile-pages/]

तो यह AMP plugin आपके लिए सही रहेगा अगर आप इसे इस्तेमाल करते हो तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत फ़ास्ट हो जाएगी मोबाइल डिवाइस पर इस आप इस्तेमाल कर सकते हो अगर आपकी website speed slow है. आप website speed यहाँ से देख सकते है: pagespeed insights

कब  plugin install करना सही रहेगा- आप इसे शुरुआत में ही इंसटाल कर के इस्तेमाल कर सकते है अगर आपकी website speed slow मोबाइल पर

#17. OneSignal – Web Push Notifications Plugin

Active installation- 1+ लाख

दोस्तों यह OneSignal plugin एक अच्छा प्लगइन है. क्योकि इसकी मदद से आप आने वाले visitors को अपने ब्लॉग के साथ जोड़ सकते है. इससे आपको बहुत फायदा मिलता है.

[appbox wordpress plugins/onesignal-free-web-push-notifications/]

क्योकि जब भी आप कोई पोस्ट अपने ब्लॉग पर डालोगे तो उसका web notification चला जायेगा  जिसने onesignal से आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब किया होगा।

कब  plugin install करना सही रहेगा- आप इस plugin को शुरुआत में ही install करके इस्तेमाल कर सकते हो क्योकि यह plugin बहुत ही फायदेमंद है.

#18. Ad Inserter Plugin

Active installation- 2+ लाख

दोस्तों जब भी हम अपना ब्लॉग मोनेटाइज हो जाता है.  तो यह एक ख़ुशी की बात होती है. क्योकि अब आप adsense से पैसे कमा सकते हो. लकिन उसके लिए आपको ads code को place करना होगा।

[appbox wordpress plugins/ad-inserter/]

अगर आपके theme में option है तो आपकी थीम की मदद से ही ads को प्लेस कर सकते है. लकिन अगर नहीं तो यह Ad inserter plugin आपके बहुत काम आ सकता है इसकी मदद से आप ads को show करवा सकते है.

कब  plugin install करना सही रहेगा- अगर अपका blog ads network के लिए approve हो गया है तो आप इस  plugin का इस्तेमाल कर सकते हो.

इसे भी जरूर पढे:

blog kya hai? blogging kya hai? blogger बन कर पैसे कैसे कमाए

affiliate marketing क्या है? इसे करके पैसे कैसे कमाए

blogging में सफल कैसे हो? एक Successful Blogger Kaise Bane?

2020 के 11+ आसान तरीके online internet से पैसे कमाने के

निस्कर्ष:

तो दोस्तों यहाँ पर मैंने best wordpress plugins in hindi के बारे में विस्तार से बताया है की आपको कोनसा plugin इस्तेमाल करना चाहिए। wordpress plugins कोनसा सही है. यह plugins एक blogger के लिए बेस्ट है.

वैसे आप इनमे से कोनसा plugin इस्तेमाल कर रहे हो हमे comment कर के जरूर बताये और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

 

 

Exit mobile version